आगरा11सितम्बर*आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को रोजगार देने के लिये शुरू की गई “हर घर रोजगार हर हाथ रोजगार” योजना
*राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता का अभिनदंन. दिनाँक 07/09/2022 राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता का राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जनपद आगरा की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को रोजगार देने के लिये शुरू की गई #हर घर रोजगार हर हाथ रोजगार# योजना के अंतर्गत महिलाओं को दिये जा रहे रोजगार के लिये राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति यूनिट अमन जनपद आगरा की अध्यक्ष हर्षा बंसल के नेतृत्व में विजया लक्ष्मी गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, शशी गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रंजना वर्मा, आरती सूरी, रानी गुप्ता, अंजू गुप्ता, नीशू गुप्ता आदि ने G .M. B .रेस्टोरेंट , फतेहाबाद रोड, आगरा पर भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया*
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।