आगरा10दिसम्बर24*18 सैकेंड में पत्नी पर 11 वार.. बेटा भी जन्म देने वाली माँ पर करता रहा प्रहार.. टूटी साँसे.. सीसी कैमरे से खुला राज
UP आगरा के ट्रांस यमुना के शंभू नगर में रामा देवी की हत्या पति दधीच व बेटे मनोज ने बडी ही बेरहमी से की थी। पति ने लोहे की राॅड और बेटे ने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार किए। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पति 18 सेकंड में 11 वार करता है। वहीं घटना के बाद आराम से घर में जाकर सो गया। बहू के सास को अस्पताल ले जाने के बाद आरोपी पिता-पुत्र सामान समेटकर फरार हो गए। वजह यह थी की पिता -पुत्र अपने शौक पूरे करने को मकान बेचना चाहते थे, महिला विरोध कर रही थी। इसी फेर मे महिला की हत्या कर दी गई।

More Stories
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*विकास खंड बिल्हौर मैं एक सचिव की मनमानी के आगे खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी नतमस्तक,
कटरा 3दिसम्बर 25*वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम छात्रों की अधिक संख्या को लेकर विवाद हुआ है,
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*