आगरा10जनवरी2023*आर्थिक रूप से कमजोर 108 बालगोपालों को फ्री ऊनी कैप का वितरण.
*राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 108 बालगोपालों को फ्री ऊनी कैप का वितरण. दिनाँक 08/01/2023 को राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 108 बालगोपालों को फ्री ऊनी कैप का वितरण प्रयाग शांति पब्लिक स्कूल रामनगर, फ़िरोज़ाबाद में किया गया . कार्यक्रम का शुभारंभ. मुख्य अतिथि. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा निरंतर सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं इसी श्रंखला में आज 108 बाल गोपालों को फ्री ऊनी कैप का वितरण किया जा रहा है. संगठन के जिला अध्यक्ष अनीष अग्रवाल जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया उनके सहयोग से ही आज बालगोपालों को फ्री ऊनी कैप वितरित किए गए हैं इस अवसर पर राम कुमार गुप्ता, श्याम गुप्ता,यतीन्द्र गुप्ता, शिवम गुप्ता एडवोकेट, प्रमोद गुप्ता, शिल्पी गुप्ता,रेनू गुप्ता, अभिषेक, स्नेहा आदि उपस्थित थे*

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*