आगरा08मई24*डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग ने जल जीवन व मानवाधिकार जागरूकता आयोजन किया।
डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने जल ही जीवन है, तथा मानवाधिकार जागरूकता अभियान चलाया । पथौली व सुनारी गांव आगरा में जाकर ग्रामवासियों को जल का महत्व समझाया साथ ही मानवाधिकारों के प्रति भी जागरूक किया ।
अभियान में मौजूद रहें– प्रो.डा. राजीव वर्मा के साथ मानवेंद्र सिंह, बॉबी चाहर, हिमांशु यादव, धर्मेन्द्र यादव, चेतन चौधरी, शशांक, अमित, सैंकी, मनीष, युवराज, तनीशा, वर्षा, प्रियंका, जसपाल अंशुमान, विवेक आदि ।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें