आगरा08जून*मीट की अवैध बिक्री की खबर छापने पर स्थानीय पत्रकार को धमकी
आँवलखेड़ा। बरहन क्षेत्र में अवैध मीट की बिक्री को लेकर एक स्थानीय पत्रकार को खबर छापना महंगा पड़ गया मीट विक्रेता ने राह चलते पत्रकार को रोक दिया और जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में थाना पुलिस को स्थानीय पत्रकार द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना बरहन क्षेत्र के गांव खांडा निवासी राकेश यादव एक स्थानीय समाचार पत्र के पत्रकार हैं । 3 दिन पूर्व उन्होंने बरहन क्षेत्र में चल रही अवैध मीट कारोबार को लेकर समाचार का प्रकाशन किया था जिससे खांडा निवासी मीट बिक्रेता अशफाक बुरी तरह बौखला गया और बुधवार सुबह किसी कार्य से जा रहे पत्रकार की मोटरसाइकिल रोक कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
इसकी शिकायत राकेश यादव द्वारा थाना बरहन पुलिस से की गई है फिलहाल पुलिस तहरीर देकर कार्रवाई में जुट गई है।

More Stories
लखनऊ 13जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….