आगरा07फरवरी25*दर्दनाक हादसा पैराशूट नहीं खुलने पर नीचे गिरा सेना का जवान हुई मौत*
छलांग लगाने के बाद आसमान में पैराशूट नहीं खुलने पर नीचे गिरने से जवान की हुई मौत
घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे की है, पेरा जंपिंग जोन नोमील पर एयरक्राफ्ट से 12 जंपर जंप कर रहे थे
11 जवान तो वापस मैदान में आ गए लेकिन एक जवान नहीं पहुंचा
तलाश की गई तो गांव सुतेंडी के पास जवान खेत में पड़ा मिला
तत्काल एंबुलेंस से एयर फोर्स सीएमसी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
मृतक जवान का नाम मंजूनाथ बताया गया है जो कि कर्नाटक के रहने वाले थे
मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,