June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा05जनवरी*भारतीय किसान यूनियन किसान वरिष्ठ नेता विपिन यादव के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

आगरा05जनवरी*भारतीय किसान यूनियन किसान वरिष्ठ नेता विपिन यादव के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

आगरा05जनवरी*भारतीय किसान यूनियन किसान वरिष्ठ नेता विपिन यादव के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

*तहसील एत्मादपुर के अंतर्गत रहन कला टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन किसान वरिष्ठ नेता विपिन यादव के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को चलते 25 दिन हो गए किसानों की समस्या सुनने नहीं पहुंचा कोई शासन प्रशासन का अधिकारी*
____________________________
*आगरा से ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी की रिपोर्ट*
____________________________
रहन कला मौजा, रायपुर मौजा के किसानों की आगरा विकास प्राधिकरण ने सन 2014 में किसानों के खेतों की खतौनी से नाम हटा दिए थे आज पूरी 7 वर्ष हो चुकी है मगर 7 वर्ष होने के बावजूद भी आगरा विकास प्राधिकरण ने नहीं किसानों के किए खतौनी में नाम वापस नहीं दिया उनकी जमीन का कोई उन्हें मुआवजा आगरा विकास प्राधिकरण ने किसानों की जमीन पर डाला डाका आगरा विकास प्राधिकरण बना चोर

25 दिन से किसान बैठे हुए हैं धरने पर आगरा विकास प्राधिकरण नहीं पहुंचा उनकी समस्या को सुनने

रहन कला टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन की खबर 24 दिन से अखबार में छप रही है मगर आगरा विकास प्राधिकरण की आंखें हो चुकी है बंद जो कि खबरों को पढ़कर भी नहीं आ रहा उसे कोई होश

रहन कला मौजा वह रायपुर मौजा के किसान और किसानों की महिलाएं लाठी डंडे के साथ बैठी हुई है धरने पर महिलाओं का कहना है जब तक हमारी जमीन वापस नहीं आएगी तब तक हम घर वापस नहीं जाएंगे चाहे हमको अपने प्राणों की आहुति देनी पड़े किसान व किसान की महिलाओं में है भारी गुस्सा कुछ दिन पहले किसानों ने आगरा विकास प्राधिकरण का फूंका था पुतला टोल प्लाजा पर

दोनों मौजा ओं के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है 7 वर्ष से नहीं किसान अपनी जमीन पर लोन उठा पा रहे हैं नहीं बेच पा रहे हैं किसी के बच्चे शादी के लिए हैं तो किसी का कारोबार रुक रहा है मगर आगरा विकास प्राधिकरण की आंखों में नहीं रही है शर्म जो किसानों पर 7 साल से ढा रहा है जुर्म

आज किसानों ने वह भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता विपिन यादव ने एक घोषणा की है कल 6 जनवरी को सुबह 11:00 बजे रहन कलां टोल प्लाजा रिंग रोड आगरा में धरना स्थल पर महापंचायत होगी जिसमें किसानों के साथ हुए आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बिना मुहावजा दिए सन 2014 में खतौनी से नाम हटाए जाने के विरोध में होगी महापंचायत

महापंचायत होने के बाद होगा आगरा में एक बड़ा आंदोलन भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी वह किसान करेंगे रहन कला टोल फ्री

दोनों मौजा ओके किसान मरने मारने को तैयार हैं मगर शासन प्रशासन को कोई भी शर्म नहीं आ रही है

कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंच रहा धरने में

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कहते हैं सबका साथ सबका विकास मगर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है आगरा विकास प्राधिकरण तो कर रहा है अपना साथ अपना विकास काट रहा है किसानों का पेट आगरा विकास प्राधिकरण बन चुका है चोर लुटेरा

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.