आगरा04अक्टूबर*गुस्साई भीड़ ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए टोरेंट कर्मियों को पीटा
=========================
आगरा =शाहगंज क्षेत्र के आजम पाड़ा शेरवानी मार्ग पर टोरंट पावर की लापरवाही के चलते करंट लगने से युवक की मौत होने पर गुस्साई भीड़ ने टोरंट कर्मियों को पीटा महिलाएं टोरंट कर्मियों पर अश्लील इशारे करने का आरोप लगा रही थी जबकि टोरंट कर्मी मोटरसाइकिल से निकल रहे थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजम पारा के शेरवानी मार्ग तिरंगा मंजिल पर 30 सितंबर को अमजद अब्बासी 30 वर्षीयपत्र छोटू अब्बासी निवासी जयराम का पुरा थाना गोविंद नगर मथुरा का विद्युत करंट लगने से मौत हो गई थी मृतक के परिजनों तथा क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि टोरंट पावर द्वारा डाली गई ओपन कनेक्शन के बिल लोहे के तार से खंबे पर बांधी गई थी जो कि बार-बार हिलने के तार कारण कट जाने के बाद पुल पर गिर गई जिससे युवक की चिपक कर मौत हो गई थी युवक की मौत के बाद क्षेत्रीय लोगों में टॉरेंट पावर के विरुद्ध रोष व्याप्त है आज 11:00 बजे दो टोरंट कर्मी मोटरसाइकिल से किसी कंप्लेंट पर जा रहे थे कि रास्ते में महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया महिलाएं टोरंट कर्मियों पर अश्लील इशारे करने का आरोप लगा रही थी जबकि दोनों टोरंट कर्मी मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे और मोटरसाइकिल चलाते समय इशारे करना संभव नहीं है वहां से गुजर रहे कुछ भले लोगों ने गुस्साई महिलाओं को शांत किया तथा कर्मियों को सुरक्षित वापस निकाला टोरेंट कर्मी भयभीत थे
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
नई दिल्ली 01सितम्बर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
मथुरा 25 नवंबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना, मांट ,शेरगढ़, सदर बाजार के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक।*
हल्द्वानी १९/११/२५*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था नें पुरुष आयोग एवं पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को ज्ञापन भेजा