आगरा03अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (नैन)
स्वागत समारोह कार्यक्रम
आगरा03अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (नैन) 🌾
जोर दार स्वागत समारोह कार्यक्रम
हम हर्ष के साथ सूचित करते हैं कि
भारतीय किसान यूनियन (नैन) के
राष्ट्रीय अध्यक्ष
🚜 श्री चौधरी जोगिंदर घासीराम नैन जी
का भव्य स्वागत समारोह
आगरा ज़िला अध्यक्ष की अगुवाई में आयोजित किया किया गया है।जिसमें राष्ट्रीय महासचिव पदम सिंह बघेल अन्य कई यूनियन के राष्ट्रीय मान्यगड उपस्थिति हुए ।आगरा बासी किसान भाई -बहनों ने कार्यक्रम में भारी संख्या उपस्थिति हुए एव ,कई किसान भाई भारतीय किसान यूनियन नैन के द्वारा नए सदस्यों का न्यूक्ति किया गया है ।
आगरा मथुरा जिला अध्यक्ष और और कमेटी की मीटिंग हुई संगठन को मजबूत करने के लिए बात की जिसमें शामिल हाथरस जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार युवा मोर्चा प्रभारी दशरथ से आगरा जिला अध्यक्ष रजनीश बघेल आगरा उपाध्यक्ष जोगिंदर जिला सचिव योगेश और बहुत सारे पदाधिकारी भी शामिल रहे
भारतीय किसान यूनियन नैन द्वारा कियागया गठन यूनियन में हमारे किसान भाईयो को कोही भी समस्या लेकर सरकार तक बात रखने का काम करते
आप सभी किसान भाइयों, कार्यकर्ताओं, सम्मानित नागरिकों से विनम्र निवेदन है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर पधारकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ामें राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल की गैरायो से आभार व्यक्त करते है।
जय जवान, जय किसान!
भारतीय किसान यूनियन (नैन)
आगरा इकाई
More Stories
लखनऊ04अगस्त25*अपील* नगर आयुक्त महोदय श्री गौरव कुमार ने लखनऊ शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे भीषण वर्षा
कानपुर04अगस्त25* लगातार 24 घंटे की बारिश ने शहर को किया जलमग्न
हरिद्वार 04अगस्त25*में सोनीपत वालों की हरियाणा से ज्योत निकलती है काफी सैलून से निकलती है माया देवी से निकलकर हर की