July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा02जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से आज की बड़ी खबरें

आगरा02जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से आज की बड़ी खबरें

आगरा02जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से आज की बड़ी खबरें

[02/06, 8:13 pm] +91 94509 57111: *जयराम रमेश का दावा- गृहमंत्री ने कलेक्टर्स को फोन किया:* 150 अफसरों को डराया-धमकाया; इलेक्शन कमीशन बोला- शाम तक अधिकारियों की डिटेल दें
[02/06, 8:17 pm] +91 94509 57111: *यूपी : नोएडा में स्कोडा कंपनी के यार्ड में आग लगने से 35 कारें जली। इस यार्ड में स्क्रैप गाड़ियां खड़ी थीं।*
[02/06, 9:16 pm] +91 94509 57111: बागपत-बागपत पहुंचे राकेश टिकैत का एग्ज़िट पोल पर बड़ा बयान.

जिस देश का राजा ज्योतिष और तानाशाह होगा, वहां एग्जिट पोल ही क्या करेगा, ‘400 पार बोल रहे मतलब सरकार की पूरी प्लानिग है तैयार’.

राकेश टिकैत ने ईवीएम मशीन की रिपेयरिंग पर भी उठाए सवाल, ‘चुनाव से पहले ही क्यों होती है इवीएम मशीन की रिपेयरिंग’, ‘ईवीएम मशीन में बैटरी या सेल डालकर होता है कर्मकांड’, ‘जनता बीजेपी को नहीं दे रही वोट और कह रहे जीतेंगे मोदी’.
[02/06, 9:38 pm] +91 84750 18754: लखनऊ

सरकारी स्कॉलरशिप घोटाला करने का मामला
घोटाले में काले धन को सफेद भी किया गया था
चेयरमैन शिवम गुप्ता के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट
सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर ईडी कोर्ट ने संज्ञान लिया
फर्जी एडमिशन दिखाकर करीब सौ करोड़ रुपए हड़पा था
ईडी ने आरोपी की 5.76 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की
[02/06, 9:38 pm] +91 84750 18754: लखनऊ – ISI एजेंट की ज़मानत अर्जी एटीएस कोर्ट ने खारिज़ की

मास्को दूतावास में तैनात रहा है आरोपी सतेंद्र सिवाल
मल्टी टास्किंग स्टाफ के तौर पर काम करता था सतेंद्र
सोशल मीडिया के जरिए ISI के हनीट्रैप में फंसा था सतेंद्र
भारत-रूस व्यापार से संबंधित गुप्त सूचनाएं भेजने का आरोप
3 फरवरी को एटीएस ने मेरठ से सतेंद्र को पकड़ा था
[02/06, 9:48 pm] +91 84750 18754: कन्नौज – मामूली बात पर महिला ने दुकानदार पर किया हमला

चप्पलों से महिला ने दुकानदार युवक को जमकर पीटा
महिला के बेटे ने भी लाठी से दुकानदार पर किया हमला
दुकानदार पर हमला कर पीटने का वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ने दुकानदार, महिला के बेटे को हिरासत में लिया
फ्रीजर में पानी भरने को लेकर विवाद बताया जा रहा
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पीपल चौराहे के मामला
[02/06, 9:48 pm] +91 84750 18754: लखनऊ – हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने राज्य सरकार से कहा

सामूहिक बीमा योजना बनाने पर गौर करें.
प्रदेश के सरकारी वकीलों के लिए बीमा योजना बने.
वकीलों के लिए सामूहिक बीमा योजना बनाने पर गौर करें.
इस मामले में राज्य सरकार से 4 हफ्ते में मांगा जवाब. चार सप्ताह में जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है
प्रमुख सचिव विधि UP बार काउंसिल को पक्षकार बनाएं.
अवध बार एसोसिएशन के महासचिव को पक्षकार बनाएं
[02/06, 9:56 pm] +91 94509 57111: *INDIA गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की।*
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “इस चुनाव में हम तीसरी बार चुनाव के पास पहुंचे हैं। पहला मुद्दा- पोस्टल बैलेट जोकि एक जानी-मानी प्रक्रिया है। पोस्टल बैलेट परिणाम में निर्णायक साबित होते हैं, इसलिए चुनाव आयोग का एक प्रावधान है जिसके अंतर्गत कहा है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले ली जाएगी… हमारी शिकायत थी कि चुनाव आयोग ने 2019 की गाइडलाइन से इसे हटा दिया है, इसका परिणाम यह है कि EVM की पूरी गणना हो जाए उसके बाद अंत तक भी पोस्टल बैलेट की गिनती की घोषणा करना अनिवार्य नहीं रहा है… यह आवश्यक है कि पोस्टल बैलेट जो निर्णायक साबित होता है उसकी गिनती पहले करना अनिवार्य है…”
[02/06, 10:00 pm] +91 84750 18754: आगरा
मतगणना को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी
जाम के झाम से बचने के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी
कल रात से 4 जून मतगणना समाप्ति तक रुट डायवर्जन
2 लोकसभा सीटों की मंडी स्थल पर होगी मतगणना
फतेहपुर सीकरी लोकसभा की मतगणना होगी खेरागढ़ में
आगरा लोकसभा की मतगणना आगरा नवीन मंडी स्थल में

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.