आगरा02जनवरी24*“ऑपरेशन जागृति” अभियान के अन्तर्गत थाना महावन पुलिस द्वारा ऑपरेशन जागृति” कार्यक्रम आयोजित कर किया गया जागरूक ।*
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा महोदया द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.01.2024 को “ऑपरेशन जागृति” अभियान के तहत थाना महावन पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन जागृति कार्यशाला का आयोजन कर महिलाओं, बालिकाओं व संभ्रांत व्यक्तियों को जागरूक किया गया । ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रियान्वयन उद्देश्य एवं अभियान को सफल बनाने के संबंध में साइबर अपराध, बालिकाओं को साइबर हिंसा/यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करना, पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक व सचेत करना, किशोर/किशोरियों के साथ हेल्दी रिलेशनशिप व जीवनशैली पर अभिभावकों को जागरूक करना, महिलाओं/बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरूकता पैदा करना । समुदाय को झूठे मुकदमों से होंने वाली क्षति के बारे में जागरूक करना व ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।
मथुरा से पत्रकार नीतेश सैनी युपी आजतक
More Stories
दिल्ली6जुलाई25*दिल्ली एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
देहरादून6जुलाई25*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव,
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।