आगरा02जनवरी2023*युवक की समुद्र में डूबकर हुई मौत, नए साल का जश्न मनाने निकला इंजीनियर
नववर्ष 2023 का पहला दिन ही आगरा शहर के एक परिवार के लिए जिंदगी भर का गम ले आया। दोस्तों के साथ नववर्ष का जश्न मनाने के लिए दोस्तों के साथ पांडिचेरी गए आगरा के युवा इंजीनियर दीपक मखीजा की मौत हो गयी।
समुंदर में नहाते वक्त दीपक समुंदर की तेज लहरों के कारण समुंदर के बीच पहुँच गया और उसकी मौत हो गई। दोस्त इस घटना का वीडियो बनाते रहे। साथी दोस्त के डूबने पर चीखपुकार मच गई और पुलिस को सूचना दी गयी। डूबने के कुछ घंटे बाद दीपक का शव बरामद हुआ। दीपक के दोस्तों ने डरते हुए इस पूरी घटना की सूचना दीपक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।
कुछ ही क्षणों में दीपक समाया लहरों में
जानकारी के मुताबिक दीपक अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने गया था। समुंदर में नहाते वक्त तेज लहरें आईं। तेज लहरों में दीपक खुद को संभाल नहीं पाया और लहरों के साथ ही समुंदर के बीच मे पहुँच गया और पलभर में ही समुद्र में समा गया।
पहले लगा मजाक फिर…
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 3 युवक समुद्र में नहा रहे हैं। इसके अलावा एक युवक वीडियो बना रहा है। तभी एक दोस्त अचानक डूब गया। वीडियो बनाने वाला युवक कह रहा है कि वो नाटक तो नहीं कर रहा है… अरे-अरे वो गया…सिट। यहां पर कोई है भी नहीं। वो बीच में चला गया और डूब गया। दोस्तों का कहना था कि पहले लगा कि दीपक मजाक कर रहा है लेकिन जब डूबता हुआ दिखाई दिया तो उसे बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके। उसे बचाने के लिए मदद मांगी लेकिन मदद नहीं मिल सकी।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*