आगरा01मार्च25*व्यापारियों से ट्रेड टैक्स के नाम पर लूट बंद हो–आप*
आगरा* आम आदमी पार्टी महानगर आगरा की इस महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का उद्देश्य शहर में नगर निगम के अत्याचारों की पौलसी के लिए है जिस पर सत्ता के नशे में चूर भाजपा अत्याचार करने पर तुली हुई है । आज की प्रेस वार्ता में दिलीप बंसल महानगर अध्यक्ष ने कहा के शहर में खुलेआम गुंडो के द्वारा व्यापारियों की पिटाई हुई और भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधि ने कोई आवाज नहीं उठाई खुलेआम व्यापारियों को और आम जनता को ठेकेदार और नगर निगम के गुंडे पीटते रहे ना तो अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई ना ही ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई ।
वहीं वरिष्ठ नेता कपिल बाजपेई ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने जीएसटी लगाते समय पूरे देश को वचन दिया था की व्यापार के लिए अब अन्य कोई कर नहीं लगेगा लेकिन नगर निगम आगरा में माननीय प्रधानमंत्री की बात को दरकिनार करते हुए डबल इंजन की सरकार को अनदेखा करते हुए सीवर टैक्स वॉटर टैक्स और गृह कर कमर्शियल के बावजूद भी ट्रेड टैक्स के नाम पर व्यापारियों के साथ धोखा किया है इस तरह के टैक्सों से व्यापार को तो चोट पहुंचेगी ही आम जनता पर भी इसका बोझ डाला जाएगा ।
जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि माननीय सो रहे हैं और व्यापारी की दुर्गति हो रही है।यह लूट नहीं सहेंगे।
आज की प्रेस वार्ता में सभी साथियों ने एक मत से इस प्रकार के अवैध टैक्स तथा व्यापारियों की पिटाई जैसे गंभीर विषय पर लोगों को जागरूक करने तथा सभी विपक्षी नेताओं को एकत्र करने की बात को कहा इसके संदर्भ में पूरे एक महीने गली मोहल्ले में वृहद कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिसमें आम जनमानस को इस लूट के बारे में बताया जाएगा । आज की प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से दिलीप बंसल कपिल बाजपेई सिद्धार्थ चतुर्वेदी कृष्ण गोपाल उपाध्याय हेमंत सिंघल रितिक सिंह इब्राहिम इरफान सैफी रामसेवक तरुण भार्गव अमित कुमार रवि गोयल बिट्टू पंडित आदि साथी प्रमुख रहे । ट्रेड टैक्स के विरोध के लिए क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन को चलाया जाएगा जब तक यह टेक्स वापस नहीं होगा ।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें