July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अहमदाबाद03जुलाई25*एक नहीं, फेल हो गए थे दोनों इंजन, एयर इंडिया प्लेन हादसे की शुरुआती जांच से मिले संकेत*

अहमदाबाद03जुलाई25*एक नहीं, फेल हो गए थे दोनों इंजन, एयर इंडिया प्लेन हादसे की शुरुआती जांच से मिले संकेत*

अहमदाबाद03जुलाई25*एक नहीं, फेल हो गए थे दोनों इंजन, एयर इंडिया प्लेन हादसे की शुरुआती जांच से मिले संकेत*

अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 के भीषण हादसे की शुरुआती जांच में इस दुर्घटना के कारणों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि दोनों इंजनों के फेल हो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई थी। एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इस विमान हादसे में 241 यात्री और मेडिकल कालेज के छात्रों समेत कुल 270 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान ऊंचाई नहीं पकड़ सका और सीधे एक मेडिकल कालेज की छत पर गिर गया। जांच में सामने आया है कि रैम एयर टर्बाइन (आरएटी) केवल तब सक्रिय होती है, जब दोनों इंजन बंद हो जाते हैं। हादसे से ठीक पहले यह सक्रिय हो गई थी। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, विमान में दो जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) इंजन लगे थे।
एएआईबी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या बिजली की खराबी, ईंधन में मिलावट या इंजन नियंत्रण प्रणाली की विफलता के कारण एक साथ बिजली चली गई। जीई ने फिलहाल इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। एयर इंडिया ने भी कुछ बयान नहीं दिया है। एयर इंडिया द्वारा किए गए उड़ान सिमुलेशन में टेकऑफ के दौरान बोइंग 787 के लैंडिंग गियर और विंग फ्लैप वापस खींचे गए थे। वीडियो फुटेज से पुष्टि होती है विमान उड़ान भरने के बाद ऊंचाई पर नहीं जा सका और सीधा नीचे गिरा। वहीं, आरएटी की तैनाती दर्शाती है कि दोनों इंजन फेल हो चुके थे जो एक बेहद दुर्लभ स्थिति है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.