May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़29नवम्बर2022*यूपीआजतक न्यूज़ से आज शाम 5 बजे तक की महत्वपूर्ण खबरें

अलीगढ़29नवम्बर2022*यूपीआजतक न्यूज़ से आज शाम 5 बजे तक की महत्वपूर्ण खबरें

अलीगढ़29नवम्बर2022*यूपीआजतक न्यूज़ से आज शाम 5 बजे तक की महत्वपूर्ण खबरें

मैनपुरी*अखिलेश का पलटवार, बोले फिजिक्स पढ़े नहीं और मुख्यमंत्री बात पेंडुलम की करते हैं*
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने करहल की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिवपाल सिंह यादव को पेंडुलम बताने वाले बयान पर तीखा पलटवार किया। मंगलवार को शहर स्थित शौर्य पैलेस में आयोजित आशीर्वाद सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कल करहल में चाचा को पेंडुलम बता रहे थे, जिन्होंने फिजिक्स पढ़ा नहीं, वह बात पेंडुलंम की कर रहे हैं। चाचा पेंडुलम नहीं, वह ऐसा झुला देंगे कि समझ नहीं आए। यदि मुख्यमंत्री को फुटबाल खेलना है तो समाजवादियों के साथ खेलें। उन्हें खेल तो कोई आता नहीं, सिर्फ नफरत और झगड़े का खेल आता है। वह सीबीआई और ईडी की तो बात करते हैं, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की भी जांच कराएं।

मैनपुरी*अख‍िलेश ने फोटो र‍िट्वीट कर लगाया भाजपा पर वंशवाद का आरोप, यूजर्स पोस्‍ट करने लगे मुलायम कुनबे की तस्‍वीर*
यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट और खतौली व रामपुर व‍िधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीत‍िक गहमागहमी बनी हुई है। सपा क‍िसी भी तरीके से मैनपुरी लोकसभा सीट पर अपना वर्चस्‍व कायम रखना चाहती है वहीं भाजपा इस सीट पर कमल ख‍िलाने का ख्‍वाब देख रही है। ऐसे में सोमवार को जब श‍िवपाल यादव की सुरक्षा घटा दी गई तो अख‍िलेश ने इसपर आपत्‍त‍ि जताते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। वहीं आज अख‍िलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट कर भाजपा पर वंश वाद का आरोप लगाया।
अख‍िलेश यादव ने ज‍िस फोटो को ट्वीट कर भाजपा सरकार पर वंश वाद करने का आरोप लगाया उसमें बी एस येदियुरप्पा और बेटे बी वाई राघवेंद्र की तस्‍वीर है। साथ ही इसमें रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री राजनाथ स‍िंंह और बेट पंकज स‍िंंह की फोटो है। राजस्‍थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे और बेटे दुष्‍यंत स‍िंंह, यशवंत स‍िन्‍हा बेटे जयंत स‍िन्‍हा, व‍िजया राजे स‍िंंध‍ि‍या और बेटी वसुंधरा राजे स‍िंंध‍िया, रमन स‍िंंह के बेटे अभ‍िषेक स‍िंह, मैनका गांधी और बेटे वरुण गांधी सह‍ित कई भाजपा नेताओं और उनके बेटों की तस्‍वीरें है। इस फोटो में पूर्व प्रधानमंत्री अटल ब‍िहारी वाजपेई के साथ उनके भांजे अनूप म‍िश्र की भी तस्‍वीर शाम‍िल है।

नई दिल्ली*आरबीआई का एलान:आम लोगों के लिए एक दिसंबर को लॉन्च होगा डिजिटल रुपया*
ई डिजिटल रुपया पायलट प्रोजेक्ट में भाग लेने वाले ग्राहकों और व्यापारियों के क्लोज्ड यूजर ग्रुप (सीयूजी) में चुनिंदा लोकेशन पर उपलब्ध होगा। ई डिजिटल रुपया एक टोकन के रूप में लीगल टेंडर होगा। यह उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा जो वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के के रूप में जारी किए जाते हैं।भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने डिजिटल मुद्रा – ‘डिजिटल रुपया’ को लेकर बड़ा एलान किया है। आरबीआई ने कहा है कि वह एक दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपये (e₹-R) के लिए पहली खेप लॉन्च करेगी। E₹-R एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा। यह कानूनी निविदाओं का प्रतिनिधित्व भी करेगा,आरबीआई ने यह भी बताया कि डिजिटल रुपया उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा जिसमें वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के जारी किए जाते हैं।

अलीगढ़*लोधा क्षेत्र में बहन की विदाई देखने से पहले ही दुनिया से विदा हो गयी बड़ी बहन, शादी के घर में पसरा मातम*
अलीगढ़ लोधा में थाना गोंडा निवासी युवक बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपनी दूसरी बहन को लिवाने गया था जहां से लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें उसकी बहन की मौके पर ही मौत हो गयी। लोधा थाना गोंडा निवासी आकाश की बहन शांती कुमारी की शादी तीन दिसंबर को होनी है। शादी में शामिल होने के लिए आकाश अपनी बड़ी बहन मधू (38 वर्ष) पत्नी कंछी लाल को बुलाने जिला बुलंदशहर के थाना डिबाई के गांव ईशनपुर गया था और मंगलवार सुबह अपनी बहन मधू एवं भांजा अनुराग को लेकर बाइक द्वारा गोंडा जा रहा था।थाना रोरावर क्षेत्र के पुराना मथुरा बाईपास पर ट्रक की पुच्छी से बाइक अनियंत्रित हो गयी तभी पीछे से तेज गति से आ रहे बालू भरे ट्रैक्टर ने बाइक सहित महिला को कुचल दिया जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची रोरावर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा एवं ट्रैक्टर को कब्जे में किया। बताया गया कि पोस्टमार्डम पर महिला के स्वजन ने शव को उठाने से इंकार कर देने पर गार्ड ने कंट्रोलरुम पर सूचना दे दी। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजनों को शांत किया। महिला ने अपने पीछे दो बेटे रोहित व अनुराग को बिलखते छोड़ा है।

मुम्बई *लगातार छठे दिन हरे निशान पर बाजार बंद, FMCG शेयरों के बूते सेंसेक्स 177 अंक चढ़ा*
हफ्ते के दूसरे कोरोबारी दिन भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। मंगलवार को सेंसेक्स 177.04 अंकों (0.28%) की बढ़त के साथ 62,681.84 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 55.30 अंकों (0.30%) की बढ़त के साथ 18,618.05 अंकों पर बंद हुआ। बाजार की मजबूती एफएमसीजी सेक्टर का अहम योगदान रहा। वहीं पीएसयू बैंक के शेयरों में हल्की नरमी दिखी

मथुरा*अंकित पहलवान ने किया जिले का नाम रोशन राज्य स्तरीय कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल*
जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में अखाड़ा शिव शक्ति के सहयोग से ग्राम नगला माना में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमे राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीत कर आये अखाड़ा शिव शक्ति के युवा पहलवान अंकित का स्वागत सम्मान किया गया।अधिक जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के जिला अध्य्क्ष खेलगुरु बृजरत्न अशोक शेखर पहलवान ने बताया कि अंकित पहलवान ने मथुरा जनपद का नाम राज्यस्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती में अपना चयन कराया है।बता दे उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ भारतीय पद्धति द्वारा राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गोरखपुर में 26 व 27 नवंबर 2022 को किया गया जिसमे मथुरा के अंकित पहलवान ने 80 किलोग्राम भर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया इस पहलवान का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए किया गया है।जोकि भारतीय कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के द्वारा 9,10,11 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित की जाएगी।इस अवसर पर मंडी चौकी प्रभारी सुंदर कसाना,प्रधानाचार्य नरेंद्र गौतम, ग्राम प्रधान हुब्बी पहलवान,गुल्ला भगत ,नानकचंद भगतजी,कन्हैया बाबा,रमन पहलवान,महेंद्र नेता,बनवारी मास्टर विष्णु ठाकुर,दिनेश ठाकुर,लक्ष्य पहलवान,जयभगवान पहलवान,विष्णु पहलवान,शिशुपाल पहलवान,मनोज पहलवान,लक्ष्मन मास्टर,बच्चू नेताजी व समस्त ग्रामवासी व गुरु ख़लीफ़ा उपस्थित रहे।यह जानकारी जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव शेखर अशोक पहलवान ने दी।

अलीगढ़*शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति के संदेहास्पद डाटा को संस्तुति सहित 02 दिसम्बर तक करें अग्रसारित*
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 09-10 का संदेहास्पद डाटा राज्य एनआईसी लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जो कि जिलास्तर से 05 दिसम्बर तक डिजिटली लॉक कर अग्रसारित किया जाना है। उक्त के क्रम में उन्होंने समस्त विद्यालयों को सूचित किया है कि जनपद स्तर पर प्राप्त संदेहास्पद डाटा की छात्रवार एवं विद्यालयवार सूची जिला विद्यालय निरीक्षक एवं व्हॉटसप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित कर दी गयी है। संदेहास्पद डाटा को विद्यालय स्तर से अभिलेखों से परीक्षण व सत्यापन कराते हुये सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान के सम्बन्ध में विद्यालय स्तर पर गठित समिति की संस्तुति के साथ प्रत्येक छात्र-छात्रा के नाम के सम्मुख अंकित कॉलम में एक्सेप्ट या रिजेक्ट इंगित कराते हुये, समस्त वांछित अभिलेखों सहित हस्ताक्षरयुक्त हार्डकॉपी प्रत्येक दशा में 02 दिसम्बर की सांय 5 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति का लाभ पाने से वंचित न हो और कोई अपात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त न कर सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समयावधि तक वांछित सूचना उपलब्ध न कराये जाने की स्थिति में उपरोक्त समस्त सन्देहास्पद डाटा को त्रुटिपूर्ण मानते हुए निरस्त मान लिया जायेगा एवं भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकरण में अन्यथा की स्थिति में छात्रवृत्ति से वंचित हो जाने, छात्रवृत्ति के लिये अर्ह छात्र पाये जाने पर उसके लिए सम्बन्धित विद्यालय उत्तरदायी होगा।

अलीगढ़*एएमयू जिम्नेजियम में 17 वर्ष के आयु वर्ग की जनपदीय कुश्ती टीम का चयन कल*
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जिम्नेज़ियम क्लब में जनपदीय कुश्ती टीम का चयन कल 30 नवंबर 2022 को दिन में 2:00 बजे से जिम्नेजियम के हाल में संपन्न होगी, परफॉर्मेंस के आधार पर आयोजित होने वाली चयन प्रतियोगिता में 17 वर्ष से कम आयु के अलीगढ़ जनपद का कोई भी कुश्ती खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकता है । तथा इसमे एएमयू स्कूल के पढ़ने वाला कोई भी छात्र हिस्सा ले सकेगा। चयनित टीम के खिलाड़ी अलीगढ़ जनपद की ओर से आगामी 8 से 10 दिसंबर 2022 को आगरा में आयोजित होने वाली प्रदेशीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेगी । टीम का चयन परफॉर्मेंस के आधार पर बालक वर्ग में- 45,48,51,55,60,65,71,80,92,110 किलोग्राम के कुल 10 वर्ग भार तथा बालिकाओं में 40,43, 46,49 ,53 ,57,61, 55,69,76 किलोग्राम के कुल 10 वर्ग भार में आयोजित होगी । सभी प्रतिभागी अपना आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र की मूल एवं छाया प्रति लिख की कॉपी अवश्य लेकर आएं उक्त सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कुश्ती प्रशिक्षक राकेश चौधरी एवं जिला सचिव कुश्ती भगत सिंह बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी दी है ।

✒️ *सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक 01 दिसम्बर को कलैक्ट्रेट में*
सांसद सतीश गौतम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय ग्रामीण विकास कार्यक्रम की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 01 दिसम्बर को मध्यान्ह 12ः00 बजे से नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने बताया कि बैठक में महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, दीनदयाल अन्तयोदय योजना, डीडीयू-जीकेवाई, पी0एम0जी0एस0वाई, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व विकास कार्य की समीक्षा की जायेगी।

✒️ *शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति के संदेहास्पद डाटा को संस्तुति सहित 02 दिसम्बर तक करें अग्रसारित*
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 09-10 का संदेहास्पद डाटा राज्य एनआईसी लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जो कि जिलास्तर से 05 दिसम्बर तक डिजिटली लॉक कर अग्रसारित किया जाना है। उक्त के क्रम में उन्होंने समस्त विद्यालयों को सूचित किया है कि जनपद स्तर पर प्राप्त संदेहास्पद डाटा की छात्रवार एवं विद्यालयवार सूची जिला विद्यालय निरीक्षक एवं व्हॉटसप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित कर दी गयी है।संदेहास्पद डाटा को विद्यालय स्तर से अभिलेखों से परीक्षण व सत्यापन कराते हुये सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान के सम्बन्ध में विद्यालय स्तर पर गठित समिति की संस्तुति के साथ प्रत्येक छात्र-छात्रा के नाम के सम्मुख अंकित कॉलम में एक्सेप्ट या रिजेक्ट इंगित कराते हुये, समस्त वांछित अभिलेखों सहित हस्ताक्षरयुक्त हार्डकॉपी प्रत्येक दशा में 02 दिसम्बर की सांय 5 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.