January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़29जून2022*यूपीआजतक न्यूज़ पर अलीगढ़ की शाम 5 बजे तक की खबरे

अलीगढ़29जून2022*यूपीआजतक न्यूज़ पर अलीगढ़ की शाम 5 बजे तक की खबरे

अलीगढ़29जून2022*यूपीआजतक न्यूज़ पर अलीगढ़ की शाम 5 बजे तक की खबरे

✒️ *उत्तर प्रदेश में महंगी दवाईयां लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई, ऐसे कर सकेंगे शिकायत*
यूपी के डॉक्टर अब मरीजों को ब्रांडेड और महंगी दवाईयां नहीं लिख सकते। डॉक्टरों को सिर्फ जेनेरिक दवाईयां ही लिखने का आदेश है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी डॉक्टरों को ये आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक डॉक्टर अब दवा का नाम नहीं बल्कि सॉल्ट का नाम लिखेंगे। अगर कोई डॉक्टर महंगी दवाईयां लिखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग को सख्त हिदायत दी है कि कोई डॉक्टर ब्रांडेड दवाईयां पर्चे पर नहीं लिखेंगे,डॉक्टरों को जेनरिक दवाईयां ही लिखनी होगी और उनका सॉल्ट लिखना होगा।डिप्टी सीएम का आदेश मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सभी डॉक्टरों को आदेश जारी कर कहा है कि वो जेनेरिक दवाईयां ही लिखें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप महंगी दवाईयां लिखने वाले डॉक्टर की शिकायत कर सकते हैं।चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि सभी सरकारी अस्पतालों को उपलब्ध दवाईयों की सूची देनी होगी। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि डॉक्टर किसी भी कीमत पर मरीजों को बाहर से दवाएं नहीं लिखेंगे। आदेश में कहा गया है कि अगर अस्पताल में कोई दवा नहीं है तो डॉक्टर उस दवा के ब्रांड का नाम लिखने की बजाय उसका सॉल्ट लिखेंगे ताकि मरीज सरकारी अस्पताल के जन औषधि केंद्र पर जाकर सॉल्ट के मुताबिक जेनेरिक दवा खरीद सके। इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

✒️ *उपराष्ट्रपति चुनाव का भी बजा बिगुल, 6 अगस्त को होगा मतदान; चुनाव आयोग का ऐलान*
राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने बुधवार को उपराष्ट्रपति चुवाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त 2022 को वोट डाले जाएंगे और उसी दिन परिणाम भी आ जाएंगे। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा है।उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं, नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2022 होगी। इसके बाद 20 जुलाई को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की जाएगी। वहीं, उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई होगी,राष्ट्रपति चुनाव के लिए अगर मदतान की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे। मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के दिन ही वोटों की गिनती भी की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।

? *आपकी आवाज पहुंचायेगें हम..*?
? *आपका व्यापार बढ़ाएंगे हम* ?
? *Sms हिंदी व अंग्रेजी_*
? *वॉइस कॉल आपके नंबर से*
? *व्हाट्सएप्प TEXT ऐड*
? *व्हाट्सएप्प स्ट्रिप ऐड*
? *व्हाट्सएप्प फुल इमेज ऐड*
? *व्हाट्सएप्प वीडियो ऐड*
? *फेसबुक ,इंस्टाग्राम,ट्विटर*
? *पर्सनल रिलेशन डवलपमेन्ट*
? *अपने समारोह को बनाये खास*
*व्यक्तिगत निमंत्रण के साथ*
? *डिजिटल माध्यम से प्रचार(व्यापार/अस्पताल/स्कूल/रियल एस्टेट आदि)का कराएं*
? *विवेक वार्ष्णेय:-ए. टी. न्यूज अलीगढ़*
? *8868922210,9219609067*
? *पुष्पलोक अपार्टमेंट,विष्णुपुरी,अलीगढ़।*

✒️ *भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ रहा हूं राष्ट्रपति चुनाव:यशवंत सिन्हा*
अपने बेबाक जवाब के लिए मशहूर रहे यशवंत सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपति का चुनाव लड़कर वह देश के लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा 2018 में हमने भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक लड़ाई की शुरुआत की थी। राष्ट्र मंच का निर्माण किया था। उस समय भी कहा था कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है। चार साल बाद यह और अधिक खतरे में है.विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय वित्त और विदेश मंत्री रहे हैं। यशवंत सिन्हा भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं और उनके बेटे जयंत सिन्हा भाजपा के सांसद तथा पिछली मोदी सरकार में राज्यमंत्री रहे हैं। इन सबके बावजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अमर उजाला से विशेष और संक्षिप्त बातचीत में कहा कि वह देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।यह पूछने पर कि जब विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने जब यह प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो आपने यह हिम्मत कैसे दिखाई? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बड़े सहज भाव से कहा कि मैंने बराबर जीवन में कठिन संघर्ष किया है। कभी यह चिंता नहीं की है कि स्थितियां मेरे अनुकूल हैं या नहीं।

✒️ *अग्निवीर भर्ती के लिए वायुसेना को 6 दिन में मिले 2 लाख से ज्यादा आवेदन*
भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद छह दिन के भीतर दो लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। पंजीकरण की प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई थी और रविवार तक 56,960 तथा सोमवार तक 94,281 आवेदन प्राप्त हुए थे। योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी और इसके एक सप्ताह बाद तक योजना के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन हुए थे। वायु सेना ने ट्वीट किया, “अब तक पंजीकरण वेबसाइट पर 2,01,000+ अभ्यर्थियों ने अग्निवीरवायु के लिए आवेदन किया है। पंजीकरण 5 जुलाई को बंद होगा।” आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है,वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की 3500 भर्तियां होनी हैं।

✒️ *रामलला के दर्शन करने अयोध्या आने वाले भक्तों को मिलेगी तिरुपति बालाजी मंदिर जैसी सुविधा*
अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी जैसी सुविधा मिलेगी। राम मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए तिरुपति जैसी व्यवस्था विकसित की जा रही है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल तिरुपति भेजा गया है ताकि वो वहां जाकर पूरी व्यवस्था का अध्ययन कर सकें। गौरतलब है कि रामलला के पक्ष में आए कोर्ट के फैसले के बाद से अयोध्या राम मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।सामान्य दिनों में हर रोज 20 से 25 हजार लोग रामलला के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। वहीं किसी खास मौके पर ये संख्या बढ़कर एक लाख से ज्यादा हो जा रही है। माना जा रहा है कि मंदिर बनने के बाद हर दिन 75 हजार से 1 लाख लोग हर रोज रामलला के दर्शन के लिए आएंगे वहीं विशेष मौकों पर ये भीड़ 2 से 3 लाख तक भी पहुंच जाएगी। ऐसे में मंदिर प्रशासन ये सुनिश्चित करना चाहता है कि भारी भीड़ के बावजूद लोगों को दर्शन में कोई तकलीफ ना हो। यही वजह है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट तिरुपति बालाजी का मैनेजमेंट देखने और सीखने गया है क्योंकि वहां हर रोज हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती है।

✒️ *गब्बर सिंह टैक्स’ बन गया ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स’, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना*
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खाद्य पदार्थों से लेकर होटल में ठहरने पर करों में वृद्धि को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री का “गब्बर सिंह टैक्स” अब “गृहस्थी सर्वनाश टैक्स” का रूप ले रहा है।राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, “आय और रोजगार में गिरावट, महंगाई के बढ़ते झटके के साथ सबसे ऊपर है। प्रधानमंत्री का ‘गब्बर सिंह टैक्स’ अब ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स’ का विकराल रूप ले चुका है।” उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट का हवाला दिया कि खाद्य पदार्थों, पढ़ाई और होटल में ठहरने पर कर महंगा हो गया है। बता दें कि इससे पहले पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने पहले माल और सेवा कर (जीएसटी) को “गब्बर सिंह टैक्स” करार दिया था।गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों वाले पैनल ने जीएसटी से छूट की समीक्षा करने के लिए जीओएम की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है, जो वर्तमान में खाद्य पदार्थों को पैक और लेबल किया गया है। इसके तहत पहले से पैक और लेबल वाला मांस, मछली, दही, पनीर, शहद, सूखे फलियां, सूखे मखाना, गेहूं और अन्य अनाज, गेहूं का आटा, गुड़, मुरमुरा (मुरी), सभी सामान और जैविक खाद और कॉयर पीथ कम्पोस्ट को जीएसटी से छूट नहीं मिलेगी और अब उस पर पांच प्रतिशत कर लगेगा।

✒️ *उदयपुर की घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, डीजीपी बोले- भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर भी होगी कार्रवाई*
राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की निर्मम हत्या की घटना के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उकसावे वाली या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

✒️ *भारतीय शेयरों में कमजोरी जारी, सेंसेक्स 175 अंक तो निफ्टी 55 अंक लुढ़का*
भारतीय शेयरों में बुधवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा।बुधवार को सेंसेक्स 175 अंक नीचे गिरकर 53012 जबकि निफ्टी 55 अंक गिरकर 15794 पर बंद हुआ। बुधवार को भारतीय रुपया भी टूटकर डॉलर के मुकाबले 78.95 पर चला गया है।लगातार चार सेशन में हरे निशान में कारोबार करने के बाद बुधवार को बाजार लाल निशान में ही बंद हो गए। बाजार में यह कमजोरी तेल की बढ़ती कीमतों की चिंता और लगातार बढ़ रहे इन्फ्लेशन के कारण है। एशियाई बाजारों में मंदी का यह रुख अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स के फरवरी 2021 के बाद सबसे निम्नतम स्तर पर आने के कारण आया है।

✒️ *टप्पल कस्बा में करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौत*
कस्बा टप्पल निवासी शेरसिंह (41 वर्षीय) पुत्र प्रेम सिंह सोमवार की सुबह तड़के कूलर के तार लगा रहा था इसी दौरान एक तार बिजली के प्लग में लगा दिया और एक तार हाथ में रह गया जिसमें करंट उतर आया और करंट उतरते ही शेर सिंह की चीख निकल पड़ी, लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक शेर सिंह अचेत अवस्था में होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन आनन-फानन में शेर सिंह को सीएचसी टप्पल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी मीरा देवी, एक बेटा, एक बेटी रोते बिलखते छोड़ गया है।

✒️ *हरदुआगंज क्षेत्र में पति से तंग आकर महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान*
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव पुरावली नगला निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी सर्वेश (32 वर्षीय) व दो बेटियों को लेकर मेहनत मजदूरी कर पालन पोषण करता था, लेकिन शराब पीकर वह पत्नी से आए दिन झगड़ा करता रहता है जिससे तंग आकर सर्वेश ने 2 दिन पूर्व विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान सर्विस ने बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं अर्चना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।