October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़25जून2022*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की खास खबरे

अलीगढ़25जून2022*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की खास खबरे

अलीगढ़25जून2022*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की खास खबरे

✒️ *उत्तर प्रदेश में कल शाम पांच बजे तक बंद रहेगी शराब की दुकानें, पब तथा बार में भी नहीं होगा कारोबार*
नशीली दवाओं तथा मादक पदार्थ के खिलाफ 26 जून को अंतर राष्ट्रीय इस्तर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज को नशा से मुक्त रखने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में 26 जून को शाम पांच बजे तक शराब का कोई खुदरा व्यापार नहीं होगा, यानी शराब की दुकानें नहीं खुलेलेंगी। इस दौरान कल शाम को पांच बजे तक किसी भी बार या पब में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। उत्तर प्रदेश के अपर आयुकत आबकारी हरिश्चंद्र ने इस बाबत आज एक आदेश जारी किया है। पत्र में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश में 26 जून को शाम छह बजे तक कोई खुदरा शराब कारोबार नहीं होगा। आबकारी विभाग ने 26 जून को शुष्क दिवस (ड्राई डे) डे घोषित किया है। गौरतलब है कि 26 जून को नशीली दवा तथा मादक पदार्थ के दुरुपयोग के खिलाफ अंतर राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में पहली बार 26 जून को ड्राई डे घोषित किया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन पर भी अंकुश लगाने की तैयारी में है। 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य लोगों को नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मुक्त समाज का निर्माण करने का प्रयास माना जाता है.

✒️ *अमुवि में नवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा 26 जून को*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा 26 जून रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 22 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी,कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में 12306 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। यह प्रवेश परीक्षा परिसर में बने परीक्षा केन्द्रों वीमेन्स कालिज, फैकल्टी आफ आर्ट्स, इंजीनियरिंग कालिज, यूनिवर्सिटी पालीटेक्निक, एसटीएस स्कूल, आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल, एएमयू गर्ल्स स्कूल, सैयद हामिद सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, गणित विभाग, कामर्स विभाग, फिजिक्स विभाग, सीनियर सेकेण्ड्र स्कूल गर्ल्स, भूगोल विभाग, भूगर्भ विज्ञान विभाग, जन्तु विज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, एएमयू एबीके हाई स्कूल (नये भवन और पुराने भवन), सांख्यिकी विभाग, एएमयू एबीके हाई स्कूल (ब्वायज), वीमेन्स पालीटेक्निक पर सम्पन्न होगी। महिला अभ्यार्थियों के लिय 7 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

✒️ *दो जुलाई को पैसेंजर- गोमती और पूर्वा रद*
अलीगढ़ रेल प्रशासन द्वारा खुर्जा और गाजियाबाद के बीच ओवरब्रिज निर्माण के कारण दो जुलाई को टूंडला-गाजियाबाद, हाथरस किला- दिल्ली, दिल्ली-हाथरस किला, अलीगढ़-नई दिल्ली, नई दिल्ली-अलीगढ़, टूंडला- दिल्ली, दिल्ली- टूंडला पैसेंजर ट्रेन और लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस को रद किया गया है। वहीं अमृसर कटिहार एक्सप्रेस दो जुलाई को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा। यह ट्रेन अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा के रास्ते चलेगी। वहीं नई दिल्ली हावड़ा को जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस भी रिशेड्यूल की जाएगी।

✒️ *अमरनाथ यात्रा में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की टीम निभाएगी अहम भूमिका*
अमरनाथ यात्रा में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की टीम अहम भूमिका अदा करेगी। यात्रा में चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रदेश के छह मंडलों से डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। डॉक्टरों की ड्यूटी के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा है। छह मंडलों से 84 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम अपनी सेवा देगी,अमरनाथ यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक प्रस्तावित है। जिसमें हजारों की संख्या भगवान शिव के भक्त यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान कई श्रद्धालुओं की तबीयत अचानक ही खराब हो जाती है। आपात स्थिति में मरीज को उपचार देने के लिए हर साल मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड वेलफेयर हर साल अलग अलग प्रदेश के डॉक्टरों तैनाती चिकित्सा कैंप में की जाती है। इस वर्ष चिकित्सा व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश को सौंपी गई है। इस मानवीय कार्य को करने के लिए प्रदेश छह मंडलों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और कानपुर मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी मंडलों से करीब 84 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ इस कार्य में शामिल होंगे।

✒️ *मानसून के बढ़ते इंतजार के बीच तीखे हो रहे गर्मी के तेवर, 27 जून से बदल सकता है मौसम*
एक तरफ मानसून का इंतजार बढ़ता जा रहा है, वहीं गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं। उमस से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने 27 से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है।मौसम बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम पारा फिर 40 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि रात के पारे में भी बढ़ोतरी रही और यह 28.7 डिग्री दर्ज हुआ।बीते कुछ दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव की बात करें तो 17 जून को तापमान 40.1 डिग्री दर्ज हुआ था। इसके बाद यह लगातार 37-38 डिग्री के बीच बना रहा। सात दिन बाद पारा फिर 40 डिग्री पहुंचा,आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, 27-28 जून तक मानसून आने के आसार बन रहे हैं। हालांकि, प्रदेश में कहीं-कहीं तो पानी बरस रहा है।

✒️ *रविवार को बंद रहेगी दीवानी कचहरी रोड,सोमवार को चलेगी वन साइड*
अलीगढ़ में पाइप लाइन बिछाए जाने को लेकर दीवानी रोड रविवार को भी दिनभर बंद रहेगी। सोमवार को वन साइड रोड केवल चलेगी। घंटाघर से डीएम आवास होते हुए तस्वीर महल चौराहे पर पहुंचने का मार्ग खुला रहेगा। शनिवार को स्मार्ट सिटी की टीम ने सड़क की खुदाई कर 10 साल से बंद पड़ी पुलिया को खोला।नगर निगम सेवाभवन व जवाहर भवन में बारिश के बाद जलभराव होता था। जलभराव को लेकर नगर आयुक्त गौरांग राठी ने चार दिन पहले निरीक्षण किया था। इसके बाद पता चला कि जवाहर भवन से दीवानी कचहरी की जल निकासी के लिए एक पुरानी पुलिया है जो 10 सालों से बंद है। नगर आयुक्त ने पानी निकासी को लेकर स्मार्ट सिटी की स्ट्रार्म ड्रेनेज योजना के तहत काम शुरू कराने के निर्देश दिए थे। शनिवार को स्मार्ट सिटी की टीम ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई शुरू कर दी है। सुबह से तस्वीर महल आने-जाने का रास्ता बंद रहा। कठपुला से दीवानी कचहरी तक आने का रास्ता खुला रहा।दीवानी कचहरी से तस्वीर महल वाहन नहीं जा सके। बैरियर व ट्रैफिक पुलिस तैनात होने के बाद भी लोग नहीं मान रहे थे और निर्माण कार्य स्थल तक पहुंच कर वापस लौटे। तस्वीर महल जाने के लिए घंटाघर से डीएम आवास व एसपी ट्रैफिक के कार्यालय के सामने से रास्ता खुला है। इसी तरह से तस्वीर महल से कठपुला व रेलवे रोड जाने वाले लोग डीएम आवास से घंटाघर होते हुए जा सकते हैं। रविवार को भी दिनभर दीवानी कचहरी रोड ब्लाक रहेगी। सोमवार से वन साइड ट्रैफिक के लिए खोली जाएगी

✒️ *फार्मासिस्टों ने पटल परिवर्तन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की एवं प्रांतीय मनोनीत पदाधिकारियों का किया माल्यार्पण कर स्वागत*
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद अलीगढ़ की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक संघ कार्यालय में सभी पदाधिकारियों ने की जिसमें सर्वप्रथम डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन लखनऊ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा मनोनीत किए गए पदाधिकारी मोहित चौहान प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रेम कुमार प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल शर्मा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं रविंद्र शर्मा मंडलीय सचिव को जनपद अलीगढ़ के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर एवं मिष्ठान खिलाकर हार्दिक बधाई दी उसके बाद सभी पदाधिकारियों ने स्थानांतरण नीति 2022 में पटल परिवर्तन /क्षेत्र परिवर्तन को लेकर व्यापक चर्चा की और सभी ने एक सुर में कहा कि शासनादेश के अनुसार फार्मासिस्ट साथियों का उसी विकासखंड में ही पटल परिवर्तन किया जाए यदि उच्चाधिकारियों द्वारा शासनादेश के विपरीत पटल परिवर्तन /क्षेत्र परिवर्तन किया जाएगा तो डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद अलीगढ़ का प्रत्येक साथी इस प्रकार का कोई उत्पीड़न स्वीकार नहीं करेगा चाहे इसके लिए संघ को आंदोलनात्मक जैसी अप्रिय कार्यवाही के लिए मजबूर क्यों ना होना पड़े क्योंकि कोई भी साथी आंदोलनात्मक जैसी कार्रवाई जनहित में कभी नहीं चाहता लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा शासनादेशों की विपरीत पटल परिवर्तन /क्षेत्र परिवर्तन किया जाएगा तो संघ आंदोलनात्मक कार्यवाही के लिए मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उच्चाधिकारियों की होगी।

✒️ *दूरस्थ शिक्षा केंद्र ई-विद्या भारती और ई-आरोग्य भारती नेटवर्क परियोजना से जुड़ा हुआ है*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन ई-विद्या भारतीय और ई-आरोग्य भारती (ईवीबीएबी) नेटवर्क प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा जिसकी शुरूआत विदेश मंत्रालय, भारत सरकार जुलाई शैक्षणिक सत्र 2022 से करने जा रही हैएएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अफ्रीकी देशों के उन छात्रों और विद्वानों से जुड़ पाएंगे जो उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं। हम इस महान मिशन का हिस्सा बनकर खुश हैं।उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन एएमयू का एक अभिन्न अंग है जो भारत और विदेशों में छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने में लगा हुआ है।सेंटर के निदेशक प्रो. मुहम्मद नफीस अहमद अंसारी ने कहा कि ईवीबीएएबी नेटवर्क प्रोजेक्ट का उद्देश्य अगले पांच वर्षों के लिए वेब पोर्टल के माध्यम से अफ्रीका में छात्रों, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी शिक्षा और चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। . इस परियोजना का उद्देश्य अफ्रीकी छात्रों को 15,000 छात्रवृत्तियां प्रदान करना है जो इस अवधि के भीतर ऑनलाइन स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रम करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन अफ्रीकी छात्रों को विदेश मंत्रालय के पोर्टल www.ilearn.gov.in के माध्यम से विभिन्न दूरस्थ पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।उन्होंने कहा कि ईवीबीएएबी नेटवर्क प्रोजेक्ट ने अफ्रीकी देशों के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में एक लर्निंग सेंटर स्थापित किया है और छात्र एएमयू के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन से अपनी पसंद बनाने के लिए इन लर्निंग सेंटरों का उपयोग कर सकते हैं। जो बीए, बी.कॉम, एमए और एम.कॉम पाठ्यक्रम को आईलर्न पोर्टल पर लिंक करेगा। उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 के शैक्षणिक सत्र के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है और छात्रों ने प्रवेश के लिए आई-लर्न पोर्टल पर अपना पंजीकरण शुरू कर दिया है।

✒️ *जेएनएमसी चिकित्सकों द्वारा दुर्लभ सर्जरी*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सर्जन और डॉक्टरों ने एक 16 वर्षीय मरीज के निचले शरीर की कठिन और दुर्लभ सर्जरी को अंजाम दिया है। गंभीर चोट के कारण लगभग होश खो बैठा था। नई दिल्ली के एक बड़े अस्पताल ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे लौटा दिया गया,एनेस्थिसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर एंड न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ. एम. ताबिश खान, डॉ. मोअज्जम हसन और डॉ. आतिफ खालिद की एक टीम ने चुनौती स्वीकार की और लगभग 8 घंटे की सर्जरी की और पोस्ट ऑपरेटिव उपचार के बाद मरीज की हालत में सुधार हो रहा है,इसके अलावा टेढ़ी रीढ़ और पीठ वाले एक अन्य रोगी का शल्य-चिकित्सकों की एक टीम द्वारा ऑपरेशन किया गया,प्रोफेसर काजी एहसान अली (अध्यक्ष, एनेस्थिसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर विभाग) ने कहा कि रीढ़ की हड्डी की चोट सर्जन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट के लिए एक चुनौती थी, जिसे पहले एक स्थायी और अपरिवर्तनीय विकलांगता माना जाता था। हालाँकि, इस क्षेत्र में प्रगति और प्रगति के कारण, अब इसे ठीक करना संभव है और सर्जनों के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

✒️ *प्रोफेसर असमर बेग सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन नियुक्त*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मिर्जा असमर बेग को 26 जून, 2022 से दो साल की अवधि के लिए सामाजिक विज्ञान संकाय का डीन नियुक्त किया गया है,प्रोफेसर असमर बेग, जो सामरिक अध्ययन में विशेषज्ञता रखते हैं, नवंबर 1988 में एएमयू के राजनीति विज्ञान विभाग में शामिल हुए। वह 1998 में एसोसिएट प्रोफेसर और 2004 में प्रोफेसर बने। उनके डॉक्टरेट शोध प्रबंध को अमेरिकन स्टडीज रिसर्च सेंटर, हैदराबाद द्वारा 1996 के सर्वश्रेष्ठ शोध प्रबंध पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।प्रो. असमर बेग की भारत में चुनावी अध्ययन और मुस्लिम राजनीति में गहरी रुचि है और उनके शोध पत्र राउंड टेबलः कॉमनवेल्थ जर्नल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स, इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली, सेमिनार, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस रिव्यू, स्टडीज इन इंडियन पॉलिटिक्स, साउथ एशियन स्टडीज, स्टडीज इन इस्लाम, फॉरेन अफेयर्स रिपोर्ट्स और इंडियन जर्नल ऑफ पॉलिटिक्स जैसी प्रमुख पत्रिकाओं में प्रकाशित हुआ है।प्रोफेसर बेग ने इन द टग ऑफ वॉर (ज्ञान सागर प्रकाशन, नई दिल्ली, 1999) नामक पुस्तक लिखी है और तीन पुस्तकों का संपादन किया है। वह कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड में रहे हैं और कई पत्रिकाओं के लिए रेफरी रहे हैं। वह सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज एजुकेशनल सर्वे (यूपी वेस्ट) के समन्वयक हैं।

✒️ *अग्निपथ के विरोध में हुए उपद्रव में निर्दोष लोगों के साथ न्याय को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की*
जट्टारी। कस्बा टप्पल व जट्टारी में बीते शुक्रवार को अग्निपथ के विरोध में हुए उपद्रव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष योगेश प्रधान जैदपुरा ने अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम व राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर अग्निपथ के विरोध में हुए उपद्रव में रिपोर्ट दर्ज हुए सैकड़ों युवकों के खिलाफ जिनमें निर्दोष युवकों के साथ न्याय की मांग की गुहार की है। योगेश प्रधान जैदपुरा ने बताया की प्रदेश के मंत्री व सांसद से मिलकर क्षेत्र में चल रही नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी। जिस पर सांसद व मंत्रियों ने आश्वासन दिया कि निर्दोष युवकों के साथ न्याय किया जायेगा। योगेश प्रधान जैदपुरा ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की है।

✒️ *गभाना क्षेत्र में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर उपचार के दौरान मौत*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मोहल्ला इलियास पुर निवासी अनीस (19 वर्षीय) पुत्र फैयाज किसी काम से बाइक द्वारा गभाना के लिए जा रहा था तभी देर से किसी अज्ञात वाहन ने अनीश की बाइक में टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना दे कि स्थानीय राजगीर मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ देर उपचार के बाद अनीश ने दम तोड़ दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

✒️ *गभाना क्षेत्र में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर उपचार के दौरान मौत*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मोहल्ला इलियास पुर निवासी अनीस (19 वर्षीय) पुत्र फैयाज किसी काम से बाइक द्वारा गभाना के लिए जा रहा था तभी देर से किसी अज्ञात वाहन ने अनीश की बाइक में टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना दे कि स्थानीय राजगीर मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ देर उपचार के बाद अनीश ने दम तोड़ दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

✒️ *मथुरा जिले से ट्रॉली चोरी कर लाए चोरों ने कस्बा में कवाड़े की दुकान पर बेची*
जट्टारी।जानकारी के अनुसार सुशील पुत्र शिवराम निवासी सुरीर जिला मथुरा ने बताया कि मेरी ट्रैक्टर की ट्रॉली मेरे गांव में घेर के सामने सड़क किनारे खड़ी थी।सत्रह जून को मेरी ट्रॉली को चोर चोरी कर ले गए थे।जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है। जिसकी रिपोर्ट मैने सुरीर थाने में दर्ज करा दी थी।उसके बाद से में ट्रॉली को तलाश करता कस्बा जट्टारी के अलीगढ़ पलवल पर होंडा बाइक एजेन्सी के निकट कबाड़े की दुकान पर पड़े हुए टायरो से पहचान की।कबाड़े की दुकान मालिक से जानकारी की तो उसने बताया कि तीन चार लोग बेचकर गए थे। जिनके मैने आधार कार्ड जमा कर खरीदी थी।सुशील ने जिसकी जानकारी सुरीर थाना पुलिस को दी।थाना पुलिस ने आधार कार्ड से पहचान कर एक चोर को पकड़कर कबाड़े की दुकान पर लाए। कबाड़ी दुकानदार जब तक फरार हो चुका था।पुलिस कबाड़े की दुकान से ट्रॉली के रिम धुरा आदि सामान को अपने साथ ले गई।

✒️ *बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी*
जट्टारी।कस्बा के समीप गांव बेरमगंज में बीती रात चोर रूपेश कुमार पुत्र गौरी शंकर निवासी बेरमगंज के खेत पर लगे बिजली का ट्रांसफार्मर को चोरी कर ले गए। चोर ट्रांसफार्मर से तांबे का समान चोरी कर ट्रांसफॉर्मर को कुछ दूरी पर छोड़कर चले गए। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी है।

 

Taza Khabar