अलीगढ़24जून*यूपीआजतक न्यूज़ से रात्री 9बजे तक की खास खबरे
✒️ *राहत:वेतन को लेकर होमगार्ड्स को बड़ी राहत, यूपी के 33996 जवानों को होगा लाभ*
यूपी के होमगार्ड्स एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने शुक्रवार को बताया कि 33996 होमगार्ड्स स्वयंसेवकों का वेतन अब होमगार्ड्स विभाग से दिया जाएगा, जिससे अब उन्हें वेतन मिलने में देरी नहीं होगी। पहले उनका वेतन गृह विभाग से दिया जाता था।अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनका अनुरोध स्वीकार करके यह बदलाव किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया था कि इन जवानों के ड्यूटी एवं वेतन के लिए गृह विभाग पर निर्भर रहने से उनके सामने समय-समय पर असहज स्थिति आती रहती है। इस समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने बजट को गृह विभाग से अलग करते हुए होमगार्ड्स विभाग को दे दिया,वर्तमान में 25 हजार होमगार्ड्स जवान गृह विभाग से संबद्ध होकर विभिन्न थानों में एवं 8996 होमगार्ड्स जवान यूपी 112 में तैनात हैं। इनके के लिए 755 करोड़ रुपये एवं 320 करोड़ रुपये की बजट की व्यवस्था है। इस बजट को वित्त विभाग ने अब होमगार्ड्स विभाग को दे दिया है। पूर्व की व्यवस्था में होमगार्ड्स जवानों को गृह विभाग से ड्यूटी के भुगतान में विलंब होता था, जिससे उन्हें अपने जीविकोपार्जन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
✒️ *अलीगढ़ कोर्ट ने अकराबाद में 60 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म में दो आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा*
अलीगढ़ अकराबाद क्षेत्र में वर्ष 2018 में ऑटो सवार 60 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में न्यायालय ने दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है,मिशन शक्ति अभियान के तहत यह फैसला एडीजे-3 राजेश भारद्वाज की न्यायालय से सुनाया गया है। आदेश में महिला के पुर्नवास की व्यवस्था के लिए मुआवजे का भी प्रावधान किया है।अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी केएम जौहरी ने बताया कि तीन मई 2018 में अकराबाद थाने में पीड़ित विधवा महिला के रिश्तेदार की ओर से एक मुकदमा दर्ज कराया था। बताया गया कि घटना के समय महिला का बेटा बीमार था और बहू गर्भवती थी। इसलिए वह बरला क्षेत्र के गांव में अपनी ससुराल में थे। उसी गांव में घटना के एक आरोपी की बहन रहती है। आरोपी अपनी बहन को फ्रीज देने दूसरे आरोपी संग ऑटो में जा रहा था। उसने पीड़ित महिला को बातों में लगाकर कहा कि चलो तुमको तुम्हारे बेटे से मिलवा लाएं। इस पर महिला उनके संग बेटे से मिलने चली गई। वहां से वह रात नौ बजे वापस महिला को लेकर लौटे तो रास्ते में करीब 10 बजे करीब अकराबाद क्षेत्र में खेरे वाले पुल पर पीपल के नीचे ऑटो रोक लिया और बुजुर्ग महिला संग दोनों आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
✒️ *एक जुलाई से चलेगी मुरी एक्सप्रेस*
मुरी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18101-02 अलीगढ़ जंक्शन से जम्मू तवी और टाटा नगर के लिए एक जुलाई से चलेगी। अलीगढ़ से जम्मू तवी के लिए शाम 5-58 और टाटा नगर के लिए सुबह 8:48 मिनट पर रवाना होगी।
✒️ *कोरोना एलर्ट:अलीगढ़ में आज मिले 5 कोरोना संक्रमित*
अलीगढ़ एक बार कोरोना के मरीजों के मिलने में तेजी आ गयी है,आज 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है,जो कि 6 साल से लेकर 60 साल के बीच के है।जिनकी लैब के द्वारा जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। विभागीय अफसर इसकी पड़ताल में लगे हैं। प्रशासन ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है ,सावधानी बरतें। सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने जिले के लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र बचाव है । टीकाकरण अवश्य कराएं।
✒️ *कोरोना वायरस:आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर का दावा- कोरोना केस बढ़े तो भी सुरक्षित रहेगा यूपी*
कोरोना के बढ़ते केसों ने लोगों के माथे पर तनाव की लकीरें खींच दी हैं। आईआईटी प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय सूत्र मॉडल से भी यह कहा है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार जुलाई में बढ़ेगी। देश में 22 से25 हजार केस रोजाना आ सकते हैं। यह केस अधिकतर दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्यों में बढ़ेंगे। लेकिन इन सबके मुकाबले यूपी सबसे सुरक्षित रहेगा। यहां केस की संख्या न के बराबर रहेगी। प्रो. अग्रवाल ने राज्यवार निकाले गए आंकड़ों में यह स्थिति स्पष्ट की है। उनका कहना है कि इम्यूनिटी कम होने की वजह से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। लेकिन इनसे घबराने की जरूरत नहीं है। प्रो. अग्रवाल कहते हैं कि गणितीय सूत्र मॉडल में कुछ राज्यों कोरोना के केस बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसका प्रभाव महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, दिल्ली व गुजरात में ही अधिक रहेगा। उप्र, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि प्रदेशों में सामान्य रूप से कोरोना संक्रमण न के बराबर रहेगा।प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने शुक्रवार को एक नई स्टडी जारी की है। जिसमें प्रदेशवार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव का आकलन किया गया है। कोरोना केसों की संख्या रोजाना 25 हजार तक पहुंच सकती है लेकिन ये अधिकतर मरीज सिर्फ पांच प्रदेशों से ही आने की उम्मीद है। अन्य प्रदेशों में मरीजों की संख्या 500 से भी नीचे रहने की उम्मीद है। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि जब तक कोई बदला हुआ म्यूटेंट नहीं आता तब तक घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक फ्लू की तरह ही ऊपर नीचे जाएगा। जब-जब लोगों में इम्युनिटी कमजोर होगी, कोरोना संक्रमण लोगों को अपनी गिरफ्त में लेगा। उन्होंने कहा कि बढ़ते केसों को कोरोना की लहर कहना गलत होगा। लेकिन कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
✒️ *बीएड परीक्षा के प्रवेश पत्र कल से होंगे डाउनलोड, छह जुलाई को एग्जाम*
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र 25 जून से डाउनलोड होंगे। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर यह सूचना दी है। प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को आयोजित करेगा। परीक्षा संबंधी कई और महत्वपूर्ण तिथियां भी वेबसाइट के जरिए सार्वजनिक की हैं।बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 18 अप्रैल से लेकर 20 मई तक आवेदन मांगे गए थे। रुहेलखंड विश्वविद्यालय को 6.69 लाख आवेदन मिले हैं। आवेदनों की संख्या अधिक होने के कारण विश्वविद्यालय ने उसी हिसाब से 1,598 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। बरेली में भी 30 केंद्र शामिल हैं। आवेदनों की जांच कराई और भारांक चेक करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र जारी करने का निर्णय लिया है। 25 जून से विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की संभावित तिथि पांच अगस्त बताई गई है।
✒️ *अलीगढ़ सत्यापन के बाद आठ शस्त्र लाइसेंस निलंबित*
अलीगढ़ सत्यापन में पते पर नहीं मिलने वाले आठ लोगों के शस्त्र लाइसेंस एडीएम प्रशासन की कोर्ट ने निलंबित कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर एडीएम प्रशासन की कोर्ट ने कार्रवाई की है।नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे,कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक की ओर पिछले दिनों असलाह धारकों का सत्यापन किया था। इसमें महावीर गंज निवासी छोटेलाल, बाबरी मंडी निवासी काली शंकर शर्मा, रामू गुप्ता, बड़ा बाजार निवासी कन्हैयालाल, ऊपरकोट निवासी बाबू खान, टीला ऊपरकोट निवासी नूर पहलवाल, बनिया पाड़ा निवासी देवकी देवी व गोविंदपुर निवासी भंवर पाल सिंह मूल पते पर नहीं मिले। पुलिस ने इनके खिलाफ रिपोर्ट बनाकर एडीएम प्रशासन के न्यायालय में भेज दिया। अब यहां से सभी लोगों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। एडीएम प्रशासन ने बताया कि निलंबन के बाद सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। अपना पक्ष न्यायालय में दर्ज करा सकता है।
✒️ *अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही महिला के बैग से उड़ाए लाखों के जेवर*
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के बाईपास पर शादी समारोह से लौट रही महिला के बैग से लाखों के जेवरात पार कर दिए। वारदात को अंजाम टिर्री सवार दो महिलाओं ने दिया। शातिर महिलाएं टिर्री से उतरकर स्कूटी पर बैठकर फरार हो गई। मौका मुआयना कर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार कुलदीप विहार निवासी बृजेश देवी पत्नी जितेन्द्र अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गई थीं। वहां से गुरुवार को वापस घर लौट रही थीं। एटाचुंगी से घर के लिए टिर्री में बैठ गईं। आरोप है कि रास्ते से दो महिलाएं भी टिर्री में बैठ गई। नजर झपकते ही शातिर महिलाओं ने बैग से सोने की चेन,चार चूड़ी,अंगूठी समेत अन्य जेवरात पार कर दिए। जैसे ही बृजेश देवी कुलदीप विहार के पास टिर्री से ऊतरी तो बैग की चेन खुली देख शक हुआ। उन्होंने बैग खोलकर देखा तो जेवरात गायब थे। यह देख उनके होश उड़ गए। बृजेश ने टिर्री सवार महिलाओं का राहगीरों की मदद से पीछा किया,तब तक शातिर महिलाएं पीछे चल रही स्कूटी पर बैठकर फरार हो गई। चोरी गए जेवरों की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है।
✒️ *अलीगढ़ डिटेक्टिव विंग और दादरी आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अवैध ई- टिकट कारोबारी को पकड़ा*
अलीगढ़ डिटेक्टिव विंग और दादरी आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे के ई- टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्ति को अवैध ई- टिकट कारोबारी को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 17 पर्सनल आईडी और करीब 90 हजार रुपये के टिकट बरामद किए गए हैं।रेल प्रशासन ई- टिकट का अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चला रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज मंडल के रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष से प्राप्त कुछ संदिग्ध यूजर आईडी की जांच के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दादरी और डिटेक्टिव विंग अलीगढ़ की टीमों ने नोएडा के सेक्टर-2 में छापेमारी की। जिसमें एक व्यक्ति को ई- टिकट का अवैध कारोबार करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मिथुन कुमार पुत्र मिथलेश सिंह उम्र 30 वर्ष है। अभियुक्त ने बताया कि वह दीपक विहार खोडा कॉलोनी मनकपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी है। उक्त व्यक्ति के पास से भविष्य की यात्रा के 14 टिकट कीमत 17225.20 रुपये और भूतकाल की यात्रा के 54 टिकट कीमत 7,770,1 रुपये बरामद किए गए हैं। अभियुक्त के पास से 17 पर्सनल यूजर आईडी बरामद हुई। जिसके माध्यम से ई-टिकट बनाकर वह यात्रियों को अधिक रूपये लेकर बेचता था।
✒️ *अलीगढ़ पुलिस प्रशासन ने किया किसान नेताओं को घरों में नजरबंद*
अलीगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने के विरोध प्रदर्शन के ऐलान को लेकर पुलिस प्रशासन ने किसान नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया। अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने वाले भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रंजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, मौ मोहसिन मेवाती, आरिफ सिद्दीकी आदि को पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने एसपी सिटी से बात कर सभी पदाधिकारियों को एक जगह होकर ज्ञापन देने की बात की जिसके बाद यूनियन के सभी पदाधिकारियों को पुलिस अभिरक्षा में क्वार्सी स्थित रंजीत चौधरी के आवास पर एसीएम द्वितीय को ज्ञापन सौंपा।
✒️ *अलीगढ़ ताला नगरी एसडीओ ने पकड़ी बिजली चोरी*
अलीगढ़ ताला नगरी के एसडीओ अरविंद कुमार को मुखबिर से क्वार्सी में बिजली चोरी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसडीओ अरविंद कुमार ने जेई श्याम किशोर को साथ लेकर क्वार्सी चौराहा स्थित अंबेडकर कॉलोनी में बिजली चेकिंग की। टीम ने कालोनी निवासी रामवीर सिंह के परिसर में एलटी लाइन से मीटर को आ रही इनकमिंग केबल में कट लगाकर सीधे विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। आवसीय परिसर में 2530 वाट विद्युत भार जोड़कर विद्युत चोरी की जा रही थी। लाइन स्टाफ ने अवैध केबल को कटवाकर सप्लाई बाधित कर दी। इस मामले में रामवीर सिंह पुत्र गुलाब सिंह के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
✒️ *स्कूली वाहनों की फिटनेस वैध करायें,फिटनेस वैध न होने पर पंजीयन होगा रद्द*
परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि जुलाई माह में या स्कूलों के सत्रारम्भ से पूर्व प्रदेश के सभी स्कूली वाहनों को विशेष अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली, 1998 के अध्याय-नौ-क ‘‘विद्यालयीय यानों हेतु विशेष उपबन्ध’’ में निर्धारित मानकों के अनुरूप स्कूली वाहनों को फिट कराने की कार्यवाही स्कूल प्रबन्धक को निर्देशित कर करायी जाये तथा किसी भी दशा में मानकपूर्ण न करने वाले स्कूली वाहनों को संचालन न होने दिया जाये। परिवहन आयुक्त के उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन जनपद अलीगढ़ के समस्त स्कूलों के प्रबन्धकों,प्राचार्यां,प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने स्कूल में संचालित समस्त स्कूली वाहनें, जिनकी फिटनेस वैध नहीं हैं, को तत्काल संभागीय परिवहन कार्यालय, अलीगढ़ में भेजकर फिटनेस वैध करा लें। स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त वाहनों को पूर्व में इस कार्यालय द्वारा नोटिस भेजे जा चुके हैं तथा फिटनेस समाप्त स्कूली वाहनों की पंजीयन भी निलम्बित किये जा चुके हैं। यदि मार्ग चेकिंग के दौरान कोई भी स्कूल वाहन बिना फिटनेस संचालित पायी जाती है, तो स्कूल वाहन को सीज करने के साथ उसके पंजीयन निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सम्बन्धित विद्यालय के बोर्ड को पत्र प्रेषित करके विद्यालय की मान्यता निरस्त करने की संस्तुति भी की जाएगी।
✒️ *ई रिक्शा चालक को जहर खुरानो ने बनाया शिकार, ई रिक्शा लेकर हुए चंपत*
खैर कोतवाली कस्बा के कुनडी नगला कॉलोनी निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र भामन सिंह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह घर से 10:00 बजे निकला था जब देर रात्रि घर नहीं पहुंचा तो परिवार जनों ने उसे इधर-उधर तलाश किया मगर कहीं कोई पता नहीं चला फोन भी बंद मिला, परिवारीजन तलाश करते रहे, शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे तहसील खैर के पास बेहोशी अवस्था में पड़ा मिला आनन-फानन में उपचार के लिए परिवारजन जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आए यहां से उसकी हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी लक्ष्मण सिंह के भाई हरवीर सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह 10:00 बजे घर से ई रिक्शा लेकर निकला था ₹2000 लेकर पूरे दिन उसने काम किया कोई व्यक्ति भाड़े पर ले गया और उसे नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे यह बेहोश हो गया इसकी जेब में रखें रुपए मोबाइल और ही रिक्शा लेकर चंपत हो गए अब मेरे भाई का इलाज मेडिकल में चल रहा है अभी होश नहीं आया।
✒️ *रेलवे ट्रैक पार करते समय छात्र ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर घायल*
थाना मडराक क्षेत्र के गांव सिकरना निवासी रितिक पुत्र कालू रोजाना की तरह कोचिंग पढ़ने के लिए जाता है शुक्रवार की सुबह छर्रा अड्डा रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना घटित होते ही रहागीर एकत्रित हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया सूचना परिजनों को दे दी जानकारी मिलते ही भाई शुभम जिला अस्पताल आ गया छात्र की हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।
✒️ *सासनी गेट क्षेत्र में पति पत्नी में हुआ विवाद पति ने फोड़ा अपना सिर*
थाना सासनी गेट एडीए कॉलोनी निवासी सरोज देवी पत्नी हरपाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे बेटे करण ने 3 मई 2021 को सांरसौल सूत मिल निवासी सोनू चौधरी से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी जब से दोनों पति पत्नी घर पर रह रही है उस पर एक 3 वर्ष का बेटा है किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया तो पति गुरुवार को चौकी पर शिकायत करके घर आ गया जब इस बात की जानकारी सोनू चौधरी को हुई तो उसने अपने साथ सरोज देवी से झगड़ना शुरू कर दिया कहां की तुम मेरे खिलाफ थाने में तहरीर देकर आई हो अगर मुझे कुछ हो जाता तो मैं अपने बेटे सहित मर जाऊंगी सास ने अपने पुत्र बहू सोनू चौधरी को समझाया मगर उसकी समझ में नहीं आया शुक्रवार की दोपहर दोनों पति-पत्नी चौकी पर चले गए उसके बाद थाने पर पहुंच गए यहां थाने पर बैठे मुंशी से कुछ कह दिया तो किसी सिपाही ने उसके थप्पड़ जड़ दिया जिस से आक्रोश होकर युवक ने ऑफिस के अंदर अपना सिर फोड़ दिया खून से लथपथ देख ऑफिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह पुलिस लेकर आई और डॉक्टरी परीक्षण उपचार करा कर थाने ले गई।
✒️ *पत्नी के ऊपर शक रखने के चलते पति ने खाया जहर,गंभीर*
थाना बरला क्षेत्र के गांव में रघुपुरा निवासी अतर सिंह पुत्र नेत्रपाल नोएडा फैक्ट्री में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है और अपनी पत्नी पर शक रखता है जिसके चलते शुक्रवार की सुबह नोएडा से अपने घर आ गया पत्नी घर में साफ सफाई कर रही थी तो किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और पति ने धान में लगाने वाली दवा का सेवन कर लिया जिससे वह बेहोश हो गया हालत बिगड़ने पर पत्नी ज्योति द्वारा शोर मचा दिया गया शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए आनन-फानन में छपरा सीएससी ले गए यहां से युवक की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया उपचार के लिए जिला अस्पताल इमरजेंसी के डॉक्टर ने उसकी हालत को देखा तो उसको मेडिकल के लिए रेफर कर दिया पत्नी ज्योति ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे ऊपर शक रखता है तेरे किसी व्यक्ति से अवैध संबंध है जिसके चलते आज उसने जहर की गोली खा ली जिसको मैं उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई हूं।
✒️ *मस्जिदों में नमाज के अतिरिक्त जलसा के लिए भीड़ इकट्ठी न की जाए:स्मिता सिंह*
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ में पंजीकृत औकाफ के सभी मुतवल्लियों, प्रबंध कमेटियों एवं प्रशासकों को निर्देशित किया गया है कि मस्जिद में होने वाली पंजगाना नमाज और खास तौर से जुमे की नमाज में किसी भी तरह का फतवा या तकरीर या कोई बयान ऐसा नहीं दिया जाएगा, जिससे आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना हो। उन्होंने बताया है कि मस्जिदों में नमाज के अतिरिक्त किसी भी तरह की कोई जलसे के लिए भीड़ इकट्ठा नहीं की जाएगी।
✒️ *जिला उद्योग बंधु की बैठक 29 जून को*
उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद के उद्यमियों की समस्या के निस्तारण के लिए प्रत्येक माह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाता है।जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त श्री पासवान ने बताया कि माह जून की जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक का आयोजन 29 जून 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई है।
✒️ *रालोद नेताओं ने ग्रामीणों से किया संपर्क*
इगलास में रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रभारी संजीव सूर्यवंशी, ऋषिपाल सिंह, सत्येंद्र सिंह, रामवीर सिंह, सुरेश चौधरी ने क्षेत्र के गांवों में जाकर ग्रामीणों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है, जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी कर सकें। पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज किसान दुखी है। न नहरों में पानी है और न बिजली आ रही है। किसानों की कोई सुनने वाला भी नहीं है। किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। संजीव सूर्यवंशी ने युवाओं से अग्निपथ योजना का हिंसातम विरोध न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति हमारी है सरकार की नहीं है।
✒️ *दो माह पहले हुई हत्या की घटना का पुलिस ने किया खुलासा*
इगलास में कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मोहन में तीन अप्रैल की रात खेत पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनसे दो तमंचा भी बरामद किए गए हैं।मथुरा के गांव नवादा थाना हाईवे निवासी पदम सिंह (50) की सासनी रोड स्थित गांव नगला मोहन में तीन अप्रैल की रात करीब दो बजे उनके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। मृतक के बेटे अमित कुमार ने चंद्रपाल और इसके बेटे दिनेश कुमार व राजकुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने चंद्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोतवाल रिपुदमन सिंह ने बताया कि जांच में नगला मोहन निवासी मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, राजकुमार उर्फ बंटी, अजय कुमार व बबलू का नाम प्रकाश में आया था। आरोपितों ने चंद्रपाल के साथ मिलकर पदम सिंह की हत्या की थी। यह लोग करीब 30 लाख में पदम की जमीन को खरीदना चाहते थे। जबकि जमीन की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। बात न मानने पर आरोपितों ने हत्या कर दी थी। मास्टर माइंड मुकेश है वह गांव का प्रधान भी रह चुका है। जांच में दिनेश व राजकुमार घटना में नहीं पाए गए। मुकेश, सुरेश, बंटी, अजय को को गुरुवार की रात्रि करीब 10:30 बजे सासनी रोड डबल नहर पुल से गिरफ्तार किया था। मुकेश व सुरेश से एक-एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। चारों को जेल भेज दिया है।
विदित रहे कि पदम सिंह ने चंद्रपाल से तीन बार में 15 बीघा जमीन खरीदी थी। चंद्रपाल ही उनकी जमीन को पट्टे पर लेकर खेती करता रहा था। बाद में उसकी नीयत में खोट आ गया और जमीन को हड़पने के उद्देश्य से कोर्ट में केस डाल दिया। पदम अपनी मां मंती देवी के साथ गांव में रहते थे।
More Stories
मथुरा19जुलाई2025* एक अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के किया गिरफ्तार
मथुरा 19 जुलाई 25 मध्य प्रदेश से वैष्णो देवी के लिए साइकिल द्वारा जा रहे हैं देवी मां के भक्त
मथुरा 19 जुलाई 25 बुलंदशहर का एक भक्त पटेया दंडोति लगाते हुए हुए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन का पृन किया