October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़24जनवरी2023*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक...*

अलीगढ़24जनवरी2023*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक…*

अलीगढ़24जनवरी2023*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक…*

✒️ *परीक्षा पे चर्चा 2023: प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने को लेकर छात्र काफी उत्साहित, 38 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा को लेकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच भारी उत्साह है। इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि इस बार 20 लाख से ज्यादा लोगों ने उनसे परीक्षा से जुड़े तनाव, फिटनेस आदि मुद्दों पर सीधे सवाल पूछे है। यह बात अलग है कि समय की पाबंदियों के चलते पीएम चर्चा के दौरान सिर्फ आठ से दस सवालों के ही जवाब दे पाएंगे,फिलहाल एनसीईआरटी इन सभी सवालों को मुद्दों के आधार पर संकलित करने में जुटी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मुद्दों को चर्चा में शामिल किया जा सके। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में परीक्षा पे चर्चा से जुड़ी जानकारियां साझा की और कहा कि पीएम की छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ होने वाली यह चर्चा अब जनआंदोलन का रूप ले रही है।बता दें कि इस बार चर्चा में 38 लाख से ज्यादा लोगों ने शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए है, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना से अधिक है। वर्ष 2022 में इस चर्चा में करीब 15 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे। शिक्षा मंत्री ने वर्ष 2018 के आंकड़े सामने रखते हुए बताया कि यह चर्चा कैसे जन आंदोलन का रूप ले रही है। पहली बार वर्ष 2018 में इस चर्चा में सिर्फ 22 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे।

✒️ *भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से दी मात, वनडे सीरीज 3-0 की अपने नाम*
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज इंदौर में खेला जा रहा है। होलकर स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक और हार्दिक पांड्या के तेज अर्धशतक की बदौलत 385 रन का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 386 रन बनाने हैं।न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टॉम लेथम का यह फैसला गलत साबित हुआ। रोहित और शुभमन गिल ने पहले संभल कर खेला। बाद में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग में दोहरी शतकीय साझेदारी की। रोहित ने 1100 दिन बाद वनडे में शतक पूरा किया। 212 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। रोहित ने 85 गेंद में 101 रन की पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने 78 गेंद पर 112 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद भारत का नेट रन रेट थोड़ा कमजोर हो गया। विराट, ईशान किशन और सूर्यकुमार बड़ी पारी खेल पाने में नाकाम रहे। अंत में हार्दिक ने तुफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। हार्दिक ने आउट होने से पहले 38 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। शार्दुल ने 25 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से जेकब डफी सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए। हालांकि, उन्होंने 100 रन देते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके अलावा टिकनर को तीन विकेट मिले। वहीं, माइकल ब्रेसवेल को एक विकेट मिला। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पर है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने पर रहेगी। ऐसा करने के साथ ही भारत आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में नंबर-1 बन जाएगा।

✒️ *व्हाट्सएप हैकर्स के द्वारा मजबूरी बताकर, परिचित लोगों से मांगे जाते हैं रुपए। लोग हो रहे हैं धोखेबाजी का शिकार*
जैसे जैसे लोगों के बीच सोशल मीडिया का चलन बढ़ रहा है। उसी चलन के चलते लोग सोशल मीडिया के जरिए हैकर्स के द्वारा धोखेबाजी का शिकार हो रहे हैं। प्रशासन के द्वारा भी सोशल मीडिया पर होने वाली धोखेबाजी को साइबरक्राइम विभाग के द्वारा अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन हैकर्स नई-नई तकनीक को अपनाकर आम जनता को अपने चंगुल में फंसा कर रुपए ऐंठते नजर आ रहे हैं।अलीगढ़ में जिले के अलग-अलग थानों के अंतर्गत लोगों को सोशल मीडिया हैकर्स ने व्हाट्सएप को हैक कर परिचित लोगों के नंबरों पर व्हाट्सएप पर मजबूरी बताकर रुपयों की मांग की जा रही है। मजबूरी देख कुछ परिचित लोग व्हाट्सएप नंबर के द्वारा दिए गए पेटीएम नंबर और अकाउंट नंबर पर रुपए भी डाल देते हैं। जब वह अपने परिचित से इस बारे में जानकारी लेते हैं तो वह रुपए परिचित के खाते में ना जाकर हैकर्स के खाते में चले जाते हैं। ऐसा ही मामले अलीगढ़ जिले मैं सामने आए हैं। साइबर क्राइम प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इस तरह की शिकायत सुबह से बहुत से लोग हमारे पास लेकर आए हैं। हम उनको सोशल मीडिया हैकर्स की जानकारी दे रहे हैं। लगातार हम मीडिया के माध्यम से भी लोगों के बीच जानकारी फैला रहे हैं कि व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया के द्वारा यदि किसी भी फालतू लिंक को ना खोलें एवं किसी भी अपरिचित व्यक्ति को ओटीपी एवं अपने खातों की जानकारी ना दें, साइबर क्राइम के द्वारा ऐसे हैकर्स को चिन्हित कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

✒️ *अलीगढ़ कोर्ट ने दहेज हत्या के मामले में दोषी पति को सात साल कारावास की सुनाई सजा*
अलीगढ़ एडीजे छह महेशानंद झा की अदालत ने देहलीगेट क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में दोषी पति को सात साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एडीजीसी स्वर्णलता वर्मा के मुताबिक, दिल्ली के थाना गोकुलपुरी क्षेत्र के पुराना मुस्तफाबाद निवासी अल्लाबक्स ने 21 जुलाई 2018 को देहलीगेट थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसमें बताया था कि 11 अप्रैल 2018 को उनकी बेटी आसमा की शादी महफूज नगर गली नंबर तीन निवासी अकरम के साथ हुई थी। अकरम शादी में दिए गए दान-दहेज से संतुष्ट नहीं था। इसीलिए आसमा से मारपीट करता था। दहेज में बुलट बाइक व रुपयों की मांग करता था। 19 जुलाई 2018 की शाम को पता चला कि बेटी की तबीयत खराब होने पर दोपहर में ही उसे वरुण अस्पताल में भर्ती करा दिया है। आनन-फानन पिता अपने बड़े भाई अल्लानूर के साथ अस्पताल आए तो बेटी आइसीयू में थी। अस्पताल से जानकारी मिली कि अकरम ने बेटी को कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर मारपीट की और फांसी लगा दी। 20 जुलाई को बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने अकरम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया और आरोप पत्र दायर किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर देने व फंदा लगाने की बात सामने आई थी। अदालत ने सत्र परीक्षण व गवाहों के आधार पर अकरम को दोषी करार देते हुए निर्णय सुनाया है।

✒️ *अलीगढ़ कोर्ट ने लूट के मामले में बाल अपचारी को दोषी करार देते हुए तीन साल कारावास की सुनाई सजा*
अलीगढ़ एडीजे (पाक्सो अधिनियम) सुरेंद्र मोहन सहाय की अदालत ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में बाल अपचारी को दोषी करार देते हुए तीन साल कारावास की सजा सुनाई है। 10 हजार रुपये के जुर्माने से भी दंडित किया है। विशेष लोक अभियोजक महेश सिंह ने बताया कि बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान चौक निवासी जैबी खानव ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसमें कहा था कि 10 अगस्त 2017 को वह अपनी बहन बरला क्षेत्र के गांव नौशा निवासी एनी खानव के साथ रिक्शे से ड्रीम होम अपार्टमेंट स्थित आजम मलिक के घर जा रही थीं। अपार्टमेंट के गेट के सामने पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार दो लड़कों ने पर्स छीन लिया, जिसमें आर्टीफिशियल ज्वेलरी व 200 रुपये थे। महिला के शोर मचाने पर हड़बड़ाहट में उनकी बाइक गिर गई। तभी आसपास के लोगों ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों बाल अपचारी निकले। अदालत ने एक बाल अपचारी को दोषी मानते हुए निर्णय सुनाया है।

✒️ *एसएसपी ने 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाली परेड का फुल ड्रेस ग्रांड रिहर्सल कराकर तैयारियों का लिया जायजा*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आगामी 26 जनवरी 2023 को 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित परेड का फुल ड्रेस ग्रांड रिहर्सल पर ध्वजारोहण कर तैयारियों का जायजा लिया गया एवं शपथ दिलाई गयी तथा परेड में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को और भी सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसएसपी द्वारा अल्प समय में पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में बहुद्देशीय सांस्कृतिक हॉल/मंच बनवाकर तैयार कराया गया । विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमों, जन्मदिन व शादी की सालगिरह आदि कार्यक्रमों हेतु मंच की आवश्यकता को देखते हुए अल्प समय में निर्माण कार्य पूर्ण कराकर इस तरह की कमी को दूर किया गया । ताकि पुलिस कर्मी अपने परिवार के लोगों का जन्मदिन, शादी की वर्षगाँठ आदि कार्यक्रम उक्त मंच पर कर सकें एवं विभिन्न अवसरों पर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आसानी से हो सके। एसएसपी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 90 पुलिस कर्मियों को लगातार उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय सेवा करने के कारण उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। 26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड में मुख्य अतिथि संदीप सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होंगे ।

✒️ *26 जनवरी को किसान ट्रेक्टर परेड, जींद में विशाल रैली,गणतंत्र दिवस को किसान मांगों एकजुटता दिवस के रूप में मनाएंगें*
गणतंत्र दिवस पर अलीगढ़ के किसान संगठन ट्रेक्टर परेड करेंगें। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर देश भर में किसान एकजुटता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिले में मोर्चा के घटक संगठन भाकियू, क्रांतिकारी किसान यूनियन, किसान सभा के नेता एवं प्रमुख कार्यकर्ता ट्रेक्टर परेड करेंगें। धनीपुर मंडी से बाईपास होते हुए परेड मंडलायुक्त कार्यालय पहुँचेगी। परेड में प्रतिनिधि किसान नेता ट्रेक्टरों से आएंगें। जहाँ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं हरियाणा में जींद में विशाल महापंचायत का आयोजन होगा, जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगें। जिले से भी बड़ी संख्या में किसान जींद रैली में जाएंगें,किसान आंदोलन के दूसरे चरण का उत्तर प्रदेश में अगले कदम की शुरुआत करते हुए 2 फरवरी को दारापुर में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन होगा। क्रांतिकारी किसान यूनियन द्वारा आयोजित इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता डा दर्शन पाल अलीगढ़ आएंगें। इनके अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार और यूपी के कई जिलों के किसान नेता महापंचायत को संबोधित करेंगें। महापंचायत की तैयारी जोरों पर हैं। गांव-गांव टीमें प्रचार-प्रसार में जुटी हैं।

✒️ *अलीगढ़ जवां क्षेत्र के गांव नगौला के पास एंबुलेंस ने टेपों में मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल*
अलीगढ़ जवां क्षेत्र के गांव नगौला के पास एंबुलेंस ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी का अभी इलाज चल रहा है। दंपति अलीगढ़ से दवा लेकर टेपों से जवां लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया,गांव सुमेरा दरियापुर निवासी महाबुद्दीन (37) पुत्र कल्लू खां एक निजी कंपनी में नौकरी करत था। परिवार में एक बेटी व पत्नी कमर जहां हैं। परिजनों के अनुसार पिछले कई दिनों से कमरजहां की तबियत खराब चल रही थी। सोमवार को वह पत्नी को दवा दिलाने दीनदयाल अस्पताल आया था। यहां से दंपति टेंपो में बैठकर जवां के लिए लोट रहे थे। गांव नगोला के पास पहुंचते ही पीछे से तेज गति से आ रही एंबुलेंस ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। टेंपों में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला। आनन-फानन में परिजन दंपति को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से डाक्टरों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। देर रात उपचार के दौरान महाबुद्दीन ने दम तोड़ दिया। पत्नी कमरजहां का अभी इलाज चल रहा है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। |

✒️ *किशोरी को ले गए बाइक सवार, मां को मिल रही धमकी*
अलीगढ़ सासनीगेट क्षेत्र के एक मोहल्ले में बाइक सवार युवक एक किशोरी को बहला- फुसला कर ले गए। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। अब आरोपी पक्ष के लोग पीड़िता को धमकी दे रही है। पीड़िता ने दो युवकों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।वाकये के अनुसार एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी दो दिन पहले घर पर थी। मां किसी काम से बाजार गई थी। आरोप है कि इसी बीच इलाके का ही एक युवक घर पर आ गया और किशोरी को अपनी बातों में बरगला कर अपने दोस्त की मदद से बाइक पर ले गया। शाम को मां घर वापस लौटी तो बेटी घर पर नहीं थी। पड़ोसियों ने पूरा वाकया बताया। परिजनों ने आसपास के इलाके व रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित महिला आरोपी युवक के घर पहुंची तो आरोपी पक्ष ने गाली गलौज कर धमकी दे डाली। इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि किशोरी को तालश किया जा रहा है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

✒️ *नगरीय बस सेवा के प्रत्येक स्लैब में 05-05 रूपये की बढ़ोत्तरी की मिली स्वीकृति*
मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में नगरीय इलैक्ट्रिक बसों के सुगम संचालन के लिये अलीगढ़ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 की तृतीय बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि शहरवासियों को सुरक्षित एवं सुगम बस सेवा उपलब्ध कराने के लिये नगरीय बस सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। उन्होंने नगरीय बस सेवा संचालन में हो रहे घाटे को कम करने के लिये आरएम रोडवेज को अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जनमानस की मांग एवं संख्या के अनुरूप नये रूट गठन के लिये व्यापक सर्वे कर प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा जाये।
मण्डलायुक्त कमिश्नरी सभागार में अलीगढ़ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 की तृतीय बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में आरएम रोडवेज श्रीमती शरद सिंह ने सीए की नियुक्ति का प्रस्ताव दिया जिसे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। श्रीमती सिंह ने बोर्ड को अवगत कराया कि नगर बस सेवा आमजनमानस में लोकप्रिय हो रही है। जनपद में 25 बसों के सापेक्ष एक बस को रिजर्व में रखते हुए 24 बसों का संचालन विभिन्न रूट्स पर किया जा रहा है। उन्होंने आमजन को और बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराने के लिये किराया वृद्धि का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा, जिसके अनुसार किराये के प्रत्येक स्लैब में 05-05 रूपये की बढ़ोत्तरी की गयी है। बोर्ड द्वारा बस सेवा के घाटे एवं जनहित के दृष्टिगत प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गयी।बैठक में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, एडीए वीसी अतुल वत्स, संभागीय परिवहन अधिकारी फरीदउद््दीन, सीओ ट्रैफिक रंजन कुमार शर्मा, कम्पनी सचिव दिलीप दीक्षित समेत सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

✒️ *एबीके हाई स्कूल ब्वायज में खेल सप्ताह शुरू*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अब्दुल बसीर खान हाई स्कूल (बॉयज), में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रमों की श्रंृखला के तहत के अवसर पर इंटर हाउस स्पोर्ट्स वीक का उद्घाटन 23 जनवरी को किया गया।मुख्य अतिथि, एएमयू रजिस्ट्रार, मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने छात्रों से उत्साह के साथ खेल गतिविधियों में भाग लेने का आग्रह किया क्योंकि इस तरह के आयोजनों में उनकी भागीदारी से न केवल उनके समग्र व्यक्तित्व विकास में मदद मिलेगी बल्कि उन्हें टीम भावना, सहानुभूति, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए आवश्यक नैतिक मूल्यों का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।स्कूल शिक्षा निदेशालय के निदेशक, प्रोफेसर असफर अली खान और उप निदेशक, प्रो कुदसिया तहसीन ने कार्यक्रम में मानद अतिथि के रूप में भाग लिया,इससे पूर्व स्कूल प्राचार्य डॉ समीना ने अतिथियों का स्वागत किया और खेल गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला।पहले दिन टग-ऑफ-वॉर, वॉलीबॉल और छोटे बच्चों की लेमन-स्पून रेस सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें ग्रीन हाउस इन आयोजनों में अग्रणी के रूप में उभरा।कार्यक्रम का संचालन सुश्री गौसिया इकबाल ने किया।

✒️ *इंटरएक्टिव कम ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कृषि अर्थशास्त्र और व्यवसाय प्रबंधन विभाग में एमबीए (एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट) के प्रथम और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंटरैक्टिव-कम-ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया,ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (जनरल) साद हमीद ने वर्तमान समय में कॉर्पोरेट जगत में भर्ती प्रक्रिया में शामिल चरणों और महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में बात की।उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि अपनी क्षमताओं और रुचि के अनुसार अपना करियर कैसे चुनें और अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए खुद को कैसे तैयार करें।श्री हमीद ने रोजगारपरक और बाजार के लिए तैयार होने के लिए शिक्षाविदों के अलावा व्यक्तित्व विकास और सॉफ्ट-स्किल्स के महत्व को रेखांकित किया।विभाग के अध्यक्ष प्रो. सगीर अंसारी ने स्पीकर का स्वागत किया और छात्रों के विकास और प्लेसमेंट के लिए टीपीओ (सामान्य) को हर संभव सहयोग प्रदान दिया।कृषि व्यवसाय प्रबंधन विभाग के शिक्षक एवं टीपीओ, डॉ. मो. शमसुज्जमा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम प्रश्नोत्तर सत्र के साथ समाप्त हुआ।

✒️ *इंटरएक्टिव कम ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कृषि अर्थशास्त्र और व्यवसाय प्रबंधन विभाग में एमबीए (एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट) के प्रथम और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंटरैक्टिव-कम-ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया,ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (जनरल) साद हमीद ने वर्तमान समय में कॉर्पोरेट जगत में भर्ती प्रक्रिया में शामिल चरणों और महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में बात की।उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि अपनी क्षमताओं और रुचि के अनुसार अपना करियर कैसे चुनें और अपने करियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए खुद को कैसे तैयार करें।श्री हमीद ने रोजगारपरक और बाजार के लिए तैयार होने के लिए शिक्षाविदों के अलावा व्यक्तित्व विकास और सॉफ्ट-स्किल्स के महत्व को रेखांकित किया।विभाग के अध्यक्ष प्रो. सगीर अंसारी ने स्पीकर का स्वागत किया और छात्रों के विकास और प्लेसमेंट के लिए टीपीओ (सामान्य) को हर संभव सहयोग प्रदान दिया।कृषि व्यवसाय प्रबंधन विभाग के शिक्षक एवं टीपीओ, डॉ. मो. शमसुज्जमा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम प्रश्नोत्तर सत्र के साथ समाप्त हुआ।

✒️ *कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन*
24 जनवरीः रहमानी-30 अधिकारियों द्वारा एएमयू गर्ल्स स्कूल में दसवीं और बारहवीं कक्षा की छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया।रहमानी-30 के श्री फहेद रहमानी ने छात्रों को पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल करने और उच्च लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने करियर के विभिन्न अवसरों और प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बात की७श्रीमती आमना मलिक, प्रधानाचार्य ने अतिथि का स्वागत किया, जबकि अर्शी जफर खान, उप प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

✒️ *जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध बंदियों के लिए एक आधुनिक 05 पैरा मानीटर उपलब्ध कराया*
कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास” संस्था के सौजन्य से जेल चिकित्सालय के प्रयोगार्थ एक आधुनिक 05 पैरा मानीटर उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ बब्बू सारंग, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद अलीगढ़ व विशिष्ट अतिथि डॉ नीरज त्यागी जनपद अलीगढ़ को पुष्प गुच्छ देकर वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव व जेलर पी.के. सिंह तथा उक्त स्वयंसेवी संस्था की ओर से उपस्थित स्वालीन सैफी, मोहम्मद चांद,नदीम अंजुम, आदिल जवाहर, डॉ समीर कैफ हसन द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बंदियों को सम्बोधित करते हुए आश्वस्त किया गया कि उनके द्वारा बंदियों के सुधार एवं पुनर्वास हेतु आवश्यक हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में उनके द्वारा “बंदी जीवन सुधार न्यास” के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया 05 पैरा मानीटर वरिष्ठ जेल अधीक्षक को जेल चिकित्सालय के उपयोगार्थ उपलब्ध कराया जा रहा है।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ बब्बू सारंग, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलीगढ़ व विशिष्ट अतिथि डॉ नीरज त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद अलीगढ़ का पूर्ण कृतज्ञ भाव से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

✒️ *अलीगढ़ जवां के हैवतपुर सिया में बिजली विभाग की लापरवाही से गई थी बच्चे की जान, जांच रिपोर्ट में हुआ साबित*
अलीगढ़ जवां के हैवतपुर सिया में 19 दिसंबर को 11केवीए लाइन की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालक मयंक की मौत के मामले में विद्युत महकमे की लापरवाही मानी गई है। विद्युत सुरक्षा निदेशालय अलीगढ़ शाखा की जांच रिपोर्ट में माना गया है कि विद्युत टीम ने लाइन का अनुरक्षण नहीं किया। जिससे जर्जर लाइन से बच्चे की मौत हुई। इस मामले में मुआवजे की संस्तुति की गई है।इस संबंध में मयंक के पिता कोमल सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत के मामले में जेई मनोज व अन्य स्टाफ पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में नियमानुसार विद्युत सुरक्षा निदेशालय अलीगढ़ शाखा द्वारा जांच की गई। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को भेजी है, जिसमें साफ कहा है कि इस विद्युत लाइन का अनुरक्षण यानि देखरेख/रखरखाव सही से नहीं हुआ। जिसके चलते लाइन जर्जर थी और तार टूटने से बालक की मौत हुई। इसके लिए संबंधित विद्युत टीम जिम्मेदार है। साथ ही मुआवजे की संस्तुति की गई है। इधर, पिता का आरोप है कि आज तक मुआवजा मिलने पर तो कोई बात नहीं हुई। उल्टा मुकदमा वापसी के लिए धमकी मिल रही है और कहा जा रहा है कि अगर बात नहीं मानी तो किसी मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। इस पर पिता ने अब अधिकारियों से शिकायत की है।

✒️ *मां ने बेटे पर शराब पीकर परेशान करने का लगाया आरोप*
जट्टारी के मोहल्ला बनियापाडा निवासी महिला ने अपने ही पुत्र पर गाली गलौज व खाना न खाने देना व स्वयं जान से मरने की धमकी देकर परेशान।करने का आरोप लगाया है। पुलिस चौकी में पुत्र के खिलाफ शिकायती पत्र देकर करीवाई की मांग की है,पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित रामवती पत्नी पप्पू निवासी मोहल्ला बनियापाडा ने बताया कि मेरा बेटा मोनू शराब पीकर मुझसे आए दिन गाली गलौज कर मुझसे शराब के सेवन के लिए रुपये की मांग करता है। रुपये न देने पर गली गलोंज कर घर से धक्का मारकर बाहर निकालता है। आए दिन फांसी लगाकर जान से मरने की धमकी देता है। पीड़िता ने पुलिस से बेटे के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।

✒️ *जन नायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई जयंती*
इगलास। कस्बा में सविता समाज के लोगों ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाते हुए श्रद्धांजलि दी। पूर्व अध्यापक नत्थीलाल हरिद्वारिया ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों व वंचितों की सशक्त आवाज, सामाजिक समरसता के प्रतीक एवं कुशल राजनीतिज्ञ, स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री आैर दो बार मुख्यमंत्री रहे। इस अवसर पर पूरन चंद, ठाकुरदास वर्मा, ग्रीस चंद, राकेश कुमार, योगेश सेन, रिंकू सिंह राजौरिया, जीतू वर्मा, दीपू, दिलीप, दुष्यन्त सेन, अशोक कुमार, तेजंद्र चंचल, लाेकेश, सुरेश आदि थे।परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा गांव तोछीगढ़ में सहजता, सरलता और ईमानदारी के पर्याय स्वतंत्रता सेनानी जन नायक कर्पूरी ठाकुर की 99 वीं जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। अध्यक्ष जतन चौधरी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ईमानदारी और सादगी की जीवंत प्रतिमूर्ति थे। वह राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रबल पक्षधर व प्रचारक भी थे। अध्यक्षता डा. नरेंद्र सिंह आर्य व संचालन राजकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मूलचंद सविता, अमित कुमार, मनीष कुमार, लोकेश चित्तौड़िया, रनजीत सिंह, सूरज, अमन आदि थे।

✒️ *नबलपुर में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी को दिया अंजाम*
ब्लाक इगलास की ग्राम पंचायत मनोहरपुर के गांव नबलपुर में अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि सचिवालय का ताला तोड़कर सचिवालय में रखे बैट्रा कम्पयूटर व अन्य सामान चुरा ले गए. सुबह जब ग्रामीणों को पता चला कि सचिवालय का गेट खुला है तो ग्रामीणों ने पंचायत सहायक को खबर की तो पंचायत सहायक राहुल कुमार नबलपुर सचिवालय पहुंचे उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है व सामान भी गायब है पुलिस को सूचना दे दी गई.

✒️ *भ्रमण में प्राप्त की उच्चशिक्षा की जानकारी*
इगलास। क्षेत्र के गांव कजरौठ स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज ने संस्कृति विश्वविद्यालय में शैक्षिक भ्रमण किया। शिक्षिका रुचि ने विवि के सभी संकायों के सदस्यों से भेंट कराई और उनके संबंध में जानकारी प्रदान की। यहां छात्राओं ने होटल मैनेजमैंट, फैशन डिजाइनिंग, लैव, विधि, कृषि, मैकेनिकल आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। छात्राओं ने बताया कि उनका भ्रमण काफी लाभदायक रहा उन्हें उच्चशिक्षा के संबंध में अहम जानकारियां मिली। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेनूबाला, आरती वर्मा, सरिता शर्मा, लीना कटारा, प्रियंका वर्मा, शिप्रा सिंह, वैशाली, बृजेश कुमार, रंजीत राना आदि थे।

✒️ *धरने के लिए मांगी डीएम से अनुमति*
इगलास। देवभूमि धरणीधर तीर्थ परिवार द्वारा डीएम से धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी गई है। उनका कहना है कि बृज 84 कोस परिक्रमा धरणीधर सरोवर से होकर जाती है। ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा परिक्रमा मार्ग का विकास कराया जा रहा है। ज्ञात हुआ है कि परिषद द्वारा परिक्रमा मार्ग को बदल दिया गया है। उनके द्वारा परिक्रमा मार्ग से ऋषि विश्वामित्र की तपोस्थली तीर्थ धाम धरणीधर सरोवर को हटा दिया गया है। जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है। जनपद अलीगढ़ के इस हिस्से को परिक्रमा मार्ग से हटाया जाना उचित नहीं है क्योंकि इससे परिक्रमा अधूरी रह जाएगी। देवभूमि धरणीधर तीर्थ परिवार के अध्यक्ष हरीश कटारा एडवोकेट का कहना है कि 31 जनवरी को विश्वामित्र पार्क किले वाली बगीची में सुबह 10 बजे से शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन होगा। उन्होंने एडीएम प्रथम को ज्ञापन देकर डीएम से धरने की अनुमति मांगी है।

✒️ *विवाहिता का कराया गर्भपात, रिपोर्ट दर्ज*
इगलास। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की शादी थाना पाली के एक गांव निवासी दो युवको के साथ दान दहेज देकर 2016 में की थी। शादी के बाद से ही एक बेटी से दहेज में अतिरिक्त दो लाख रुपये की मांग करते हुए उत्पीड़न प्रारंभ कर दिया गया। आरोप है कि कई बार स्वजन ने समझाया किंतु पति दीपक, सास गुड्डी देवी, ससुर व चचिया ससुर देवेंद्र सिंह ने दो बार छर्रा स्थित एक हास्पीटल में दो बार गर्भपात करा दिया। विगत चार अगस्त को पति, सास-ससुर व चचिया ससुर उसको टैंपों में बिठाकर मायके छोड़कर चले गए। इस प्रकरण में पीड़िता की ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत की थी।