अलीगढ़23जून*यूपीआजतक न्यूज़ से शाम 5 बजे तक कि खबरे
✒️ *टीका लगवाने के दो दिन बाद कर सकते हैं रक्तदान, कोरोना संक्रमित हो गए हैं तो 3 सप्ताह का करें इंतजार*
अगर आपने कोरोना से बचाव का टीकाकरण कराया है तो रक्तदान कर सकते हैं। टीकाकरण के बाद किसी तरह का कोई संक्रमण नहीं होता है न रक्त देने वाले को और न रक्त लेने वाले को अगर कोरोना संक्रमित हो गए हैं तो स्वस्थ होने के तीन सप्ताह बाद यानी 21 दिन के बाद रक्तदान कर सकते हैं,कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाना आवश्यक है। यह जानकारी डॉक्टर एन.के. अरोड़ा ने बृहस्पतिवार को नोएडा में अमर उजाला फाउंडेशन और यूनिसेफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम क्लाइमेट चेंज एंड कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यशाला में दी। उन्होंने कहा कि इस विषय को मुख्य रूप से आगे बढ़ाया जाएगा कि रक्तदान करने और टीकाकरण का आपस में कोई संबंध नहीं है। अगर कोई व्यक्ति टीकाकरण कराता है तो वह उस दो दिन बाद रक्तदान भी कर सकता है।बता दें टीकाकरण कराने के बाद कई बार जरूरत पड़ने पर लोग आठ से 10 दिन तक इसलिए रक्तदान नहीं करते हैं कि रक्त लेने वाले को कोई संक्रमण न हो जाए। डॉक्टर अरोड़ा ने आश्वस्त किया कि टीकाकरण के बाद लोग रक्तदान कर सकते हैं। डॉक्टर अरोड़ा भारत में कोविड-19 ग्रुप के और नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप के चेयरमैन हैं।उन्होंने बताया कि भारतीय कोरोना टीका पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद है। विदेशी टीके के बारे में उन्होंने कहा कि अगर आप इच्छा से चाहते हैं तो टीका लगवा सकते हैं लेकिन भरोसा भारतीय टीके पर करें। डॉ. अरोड़ा ने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अगर दोनों डोज लगवा चुके हैं तो बूस्टर डोज भी अवश्य लगवाएं।
✒️ *कल शाम से 41 घंटे तक बंद रहेगा बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन*
उपभोक्ता बिजली विभाग के “झटपट संयोजन पोर्टल” पर 25 जून की शाम से 41 घंटे तक बिजली के नए कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। पावर कारपोरेशन के आईटी विभाग ने 25 जून की शाम पांच बजे से 27 जून की सुबह 10 बजे तक पोर्टल का क्लाउड बदलने के लिए शटडाउन लिया है। जिसकी वजह से इस अवधि में पोर्टल बंद रहेगा। इस अवधि में इस पोर्टल को उ.प्र. पावर कारपोरेशन द्वारा खरीदे गए अजूरा क्लाउड पर स्थानांतरित करने का काम किया जाएगा। पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने यह जानकारी दी है। यूपीडेस्को के माध्यम से संचालित यह पोर्टल अभी एडब्ल्यूएस क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर है।
✒️ *शेयर बाजार से अच्छी खबर, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल*
बीएसई सेंसेक्स 443.19 अंक चढ़कर 52,265.72 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.35 अंक की बढ़त के साथ 15,556.65 अंक पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 78.32 (अस्थाई) पर बंद हुई।बताया जा रहा है कि वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी रही। सेंसेक्स शेयरों में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, टीसीएस, सन फार्मा, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख रूप से फायदे में रहे। दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक और चीन का शंघाई कंपोजिट में मजबूती रही जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार के दौरान गिरावट रही। अमेरिकी शेयर बाजार भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
✒️ *अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के एएसआई और सिपाही पर एएमयू छात्रों से मारपीट, हंगामे के बाद दोनों आरोपी निलंबित*
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ दरोगा और सिपाही पर छात्रों से मारपीट करने का आरोप लगाया गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके बाद मामला शांत हो सका,एएमयू छात्रों ने कई घंटे तक जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि फरक्का एक्सप्रेस में साथी छात्र को बिठाने पहुंचे तीन छात्रों के साथ प्लेटफार्म पर ही आरपीएफ दरोगा और सिपाही ने मारपीट कर डाली। छात्रों के साथ मारपीट की खबर पर सैकड़ों छात्र स्टेशन पर आ गए। वे दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। प्रॉक्टोरियल टीम भी आ पहुंची। छात्रों के गुस्से को देखते हुए आरोपी दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद मामला शांत हो सका।पश्चिम बंगाल निवासी छात्र शाहिद को फरक्का एक्सप्रेस से अपने घर जाना था। शाहिद को ट्रेन में बिठाने को तीन साथी छात्र स्टेशन पहुंचे थे। रात करीब 12:30 बजे ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन में काफी भीड़ थी। जैसे-तैसे साथी छात्रों ने शाहिद को ट्रेन में सवार कराया। वापस आ रहे थे।आरोप है कि तभी प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के एएसआई प्रेमपाल और सिपाही कुलदीप ने रोक लिया। उन्होंने तीनों से प्लेटफार्म टिकट मांगा। छात्रों ने खुद का परिचय देते हुए बताया कि वे एएमयू के छात्र हैं, साथी छात्र को ट्रेन में बिठाने आए थे। आरोप है कि इसी बात पर आरपीएफ कर्मियों ने पहले उनसे अभद्रता शुरू कर दिया कि उनके साथ मारपीट भी कर डाली।पीड़ित छात्र ने इस मामले में अपने साथियों को जानकारी देने के साथ एएमयू इंतजामिया को जानकारी दे दी। सूचना पर बड़ी संख्या में छात्र स्टेशन पर आ गए और दोषी आरपीएफ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। प्रॉक्टोरियल टीम स्टेशन पर पहुंच गई। फोन पर ही रेलवे अफसरों से बातचीत की गई। इसके बाद आरोपी एएसआई प्रेमपाल और सिपाही कुलदीप को निलंबित करने की घोषणा हुई। तब कहीं जाकर हंगामा शांत हुआ।
✒️ *महिला की मौत में नौ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार*
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के मोहल्ला जाकिर नगर में हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत नौ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।बता दें कि बुलंदशहर के अहमदगढ़ निवासी सोनी (20) का निकाह एक साल पहले जाकिर नगर निवासी आरिफ के साथ हुआ था। पुलिस के अनुसार सोनी के निहाह में दिए गए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। आए दिन दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर सोमवार को मारपीट कर कर सोनी की हत्या कर दी। शव को फंदे पर लटका दिया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति आरिफ,सास ,ननद व ससुर समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। बुधवार को पुलिस ने पति आरिफ व ससुर जमालुद्धीन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
✒️ *बन्नादेवी पुलिस ने लूट के माल सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने आमजन के सहयोग से अभियुक्त नौसे खाँ पुत्र असगर खाँ निवासी धनिगा थाना पिलुआ जिला एटा हाल निवासी जमालपुर मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी को मय लूट के बैग (जिसमें ए0टी0एम0, निर्वाचन कार्ड, मेट्रो कार्ड, पैन कार्ड, 200/-रूपये नगद व एक जोड़ी कपड़ा) सहित कबरकुत्ता तिराहे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
✒️ *क्वार्सी क्षेत्र में दिव्यांग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
थाना क्वार्सी क्षेत्र के जाकिर नगर गली नंबर 5 निवासी जावेद (55 वर्षीय) पुत्र अब्दुल समद दिव्यांग था और मजदूरी कर अपना पालन पोषण करता था जावेद ने शादी नहीं की थी और उसके पांच भाई है जो आस-पास ही जाकिर नगर में ही रहते हैं आसपास के रहने वाले लोग जाकिर को नाश्ता पानी कराते थे, आज भी कुछ लोग सुबह चाय और नाश्ता लेकर पहुंचे तो जावेद ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो पड़ोसियों ने उसके भाइयों को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर भाई मौके पर पहुंचे और कमरे का गेट तोड़ा तो देखा जावेद फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जावेद ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
✒️ *सेवानिवृत कर्मचारी व शिक्षक पेंशनर की बैठक होगी कल*
अलीगढ़। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर एसोसिएशन अलीगढ़ की बैठक 25 जून सुबह 10 बजे से जेल रोड स्थित शिक्षक भवन में होगी।बैठक में स्मार्ट कार्ड बनवाने, हेल्थ कार्ड बनवाने, लखनऊ में हुए प्रांतीय अधिवेशन, डीए की किश्त जारी न कराने समेत अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*