July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़21सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की खास खबरें

अलीगढ़21सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की खास खबरें

अलीगढ़21सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की खास खबरें

? *डीएम ने भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों में 2 दिन का अवकाश किया घोषित*
डीएम अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह ने पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कक्षा 01 से 08 तक के सभी स्कूल में 21 व 22 सितंबर तक अवकाश घोषित किया है। डीएम ने यह अवकाश सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में घोषित किया है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि आगामी दो दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसलिए ओलावृष्टि के दौरान सतर्क रहें। ऐसे स्थानों पर ना जाएं जहां जलभराब की स्थिति बनती है। गहरे स्थानों, नदी नालों, नहरों, तालाब डेम, कुएं आदि स्थानों पर जाने से बचे।

? *कांग्रेस में आरएसएस के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहा वरिष्ठ नेता : ब्रजराज राना*
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजराज सिंह राना ने कहा कि कांग्रेस में आर एस एस के स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे अलीगढ़ कांग्रेस के एक बड़े नेता के इशारे पर जिला कांग्रेस में कई फैसले लिए जा रहे हैं। यह फैसले या निर्णय आगामी नगर निकाय व लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की सफलता मजबूती एकता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल के लिए घातक हो सकते हैं। यदि उपरोक्त संघी नेता का कांग्रेस में नाजायज दखल को रोका नहीं गया तब वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी अलीगढ़ के कार्यालय में आर एस एस की शाखा लगते हुए देखेंगे और कार्यालय के ऊपर भगवा झंडा फैरता हुआ देखेंगे। इसलिए उन्होंने कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इसके विरोध में खड़े हो जाएं। अन्यथा यह नेता कांग्रेस को कभी मजबूत नहीं होने देगा।

 

? *स्मार्ट सिटी अलीगढ़ में जलनिकासी की नहीं है व्यवस्था : आगा यूनुस*
अलीगढ महानगर की जनता के लिए थोडी बारिश काल बन गई है। शहर के भुजपुरा, नीवरी, मकदूम नगर, माबूत नगर, महफूज नगर, शाहजमाल, ADA कालोनी सासनी गेट, महेंद्र नगर, गुलर रोड, देहली गेट, सिविल लाइंस के अनेको इलाके समेत अलीगढ की सबसे वीआईपी रोड मेरिस रोड जिस पर प्रदेश सरकार के मंत्री पूर्व गवर्नर का निवास, सांसद के आवास जाने का मार्ग जो सोमवार सुबह से कमर तक के पानी की जद मे है। आबादी इलाको मे लोगो के घरो दूकानो मे पानी घुसा हुआ है। कुछ घर जलभराव से गिर गए है। भुजपुरा मे दारूल ऊलूम मदरसा मस्जिद समेत पूरा इलाके मे बने मकान पानी की आगोश मे आ चुका है। पूरा इलाका ताल नजर आ रहा है। लानत है स्मार्ट सिटी के नाम पर जहां न्यूनतम मूलभूल सुविधा जलनिकासी तक जनता को नही। अलीगढ महानगर पीडा मे कराह रहा है लेकिन मेयर पार्षद समेत पूर्व मेयर, सांसद, विधायक और पूर्व माननीयो को जनता तलाश रही।

? *नितिन चौहान फिर हुए कांग्रेस में शामिल*
लखनऊ स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव एवं मंत्री राजस्थान सरकार धीरज गुर्जर एवं राष्ट्रीय सचिव प्रभारी तौकीर आलम के समक्ष युवा नेता नितिन चौहान बाल्मीकि ने कांग्रेस की सदस्यता पुनः ग्रहण की। जिसमें अलीगढ़ से सदस्यता कराने के लिए पूर्व बरौली प्रत्याशी/सदस्य पीसीसी गौरांग देव चौहान मौजूद रहे। नितिन चौहान बाल्मीकि ने कहा कि हमारा जीवन पार्टी की सेवा में समर्पित रहा है पिछले कुछ गलत फ़हमियों की वजह से अपनी पार्टी को कुछ समय के लिए अलविदा कहना पड़ा था मगर अब राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की देश हितेषी भारत जोड़ो यात्रा में पूर्ण समर्थन के लिए बाल्मिक समाज के योगदान और कांग्रेस की मजबूती के लिए मैं अपने घर के सदस्यों के पास पुनः लौट आया हूं और आने वाले महत्वपूर्ण चुनावों में पार्टी के आश्वासन पर सदियों से बाल्मिक समाज का समर्थन एवं सहयोग कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा रही है और आगे भी समाज के सभी संभ्रांत एवं मजबूत लोगों को पार्टी की सदस्यता के लिए प्रेरित करने का काम करूंगा। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव प्रभारी तौकीर आलम ने कहा कि नितिन जैसे युवा नेताओं की पार्टी को सख्त आवश्यकता है दलित समाज के सशक्त नेता के रूप में कांग्रेस में नितिन चौहान की एक अहम भूमिका है जो कि पार्टी के मजबूती के लिए बेहद लाभदाई है। सदस्यता ग्रहण करने वालों में बाल्मीकि रॉबिन प्रसाद बाल्मीकि राजकुमार बाल्मीकि गौरव बाल्मीकि विपिन वाल्मीकि आशीष नीरज आदि युवा मौजूद रहे।

? *प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत अमरौली मंडल ने चलाया स्वच्छता अभियान*
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को अमरौली मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सारसौल स्तिथ रानी अवंती बाई पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में “मण्डल प्रभारी पूर्व विधायक सतपाल सिंह” एवं जिला मंत्री राकेश सिंह शामिल हुए। इस दौरान वीरांगना अवंती बाई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में अमरौली मण्डल मंत्री राहुल तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष शंकर प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी इमरान खान शाह अल्पसंख्यक मोर्चा, जिला मंत्री निघत परवीन अल्पसंख्यक मोर्चा, मण्डल उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, संयोजक भूप सिंह, बूथ अध्यक्ष विजय जादौन, साबिर खा, कृष्ण सिंह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

? *नगर आयुक्त ने जलभराब वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण*
पिछले दो दिनों से भारी बरसात की वजह से शहर में हो रहे जल भराव और आगामी दिनों में भारी बारिश के फोरकास्ट को देखते हुए नवागत नगरायुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम सेवाभवन कार्यालय आने से पहले शहर में जल भराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। नगरायुक्त ने सुदामापुरी छर्रा अड्डा इगलास रोड पंपिंग स्टेशन सुदामापुरी, अलीगढ़ ड्रेन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ने जल भराव के मुख्य कारणों के बारे में महाप्रबंधक जल से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ने सभी नालो पर जाली, नालो से फ्लोडिंग मटेरियल निकालने, छर्रा अड्डा पंपिंग स्टेशन की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने, कलस्टर प्रभारी अपने अपने वार्ड के बिना चार दीवारी कूड़ेदान की सूची बनाने के साथ साथ अपने अपने वार्ड में जल निकासी के लिए फील्ड में पब्लिक से कूड़ा नाले नालियों में न डाल कर नियत स्थान या कूड़ेदान में डालने के लिये पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन चलाएंगे। नगर आयुक्त ने अधिकारियों से सफाई, लाइट, पथ प्रकाश, निर्माण, पेयजलापूर्ति, जल निकासी के साथ साथ आगामी दिनों में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सभी तैयारियों को अभी से पूरा करने के निर्देश दिए।

? *एएमयू हिंदी विभाग की भाषण प्रतियोगिता में पेड़ कमिटी के सेक्रेटरी ने जीता प्रथम परुस्कार*
एएमयू में चल रहे हिंदी सप्ताह के उपलक्ष में हुई हिंदी भाषण प्रतियोगिता में एएमयू पेड़ कमिटी के सेक्रेटरी नज़र हैदर ने सभी समकक्ष प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए कर्मचारी श्रेणी का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। नज़र हैदर की इस उपलब्धि पर पेड़ कमिटी ने उन्हें बधाई दी। तारिक़ खान ने कहा नज़र हैदर अत्यंत प्रतिभाशाली, विद्वान और देश विदेश के मामलों के जानकार वयक्ति है। एएमयू पेड़ कमिटी नज़र हैदर की इस उपलब्धि पर गौरान्वित है। इस अवसर पर रेहान अहमद, सईद अकमल, रईस बेग, मोहमद रेहान, हाजी मो साबिर, रागिब अली, तारीक़ खान, इमरान खान, सय्यद शोएब, मो आमिर, अब्दुल हामिद, डीके जावेद, नावेद मिर्ज़ा, क़ाज़ी फहीम अख्तर, आरिफ अली खान आदि मौजूद रहे।

? *धनीपुर में सरकारी स्कूलों में हुआ भयंकर जलभराव : ठा राकेश सिंह*
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने अलीगढ में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद धनीपुर में क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि धनीपुर के चारों ओर जलभराव की भयंकर स्थिति देखी गई इसे लेकर के किसानों में एवं जनता में रोष है। ठा राकेश कुमार सिंह ने साफ कहा है कि गांव धनीपुर में जलभराव की स्थिति काफी गंभीर हो गई है। हर तरफ जलभराव की स्थिति है। इसके लिए पूर्ण रूप से मेयर जिम्मेदार हैं मेयर ने कभी इस गंभीर समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया। अगर इन 5 वर्षों में इन समस्याओं की तरफ ध्यान दिया गया होता जो आज जलभराब की स्थिति नहीं होती। धनीपुर के जूनियर हाई स्कूल में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है हर क्लास में पानी भरा हुआ है पूरा प्रांगण पानी में डूबा हुआ है। सरकार पूरा विकास के लिए पैसा दे रही है बराबर दे रही है वह पैसा समय से नहीं लगाया जा रहा है। इसलिए यह स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मेयर के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

? *नगर आयुक्त ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण*
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने मंगलवार को सुबह 10 से 2 बजे तक सम्भव जनसुनवाई सुनने के बाद पशुओं में लंपी बीमारी को देखते हुए आगरा रोड रूसा हॉस्पिटल स्थित नगर निगम की कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में नगरायुक्त ने व्यवस्थाओं में सुधार व प्रभावी बनाने के निर्देश के साथ गौशाला में गौवंश को गुड़ चारा, खिलाकर चुनरी उड़ाकर गौसेवा की। नगर आयुक्त ने कान्हा गौशाला में समुचित सफाई, भूसे चारे की मात्रा को को देखा और अपर नगरायुक्त अरुण कुमार गुप्त से संचालन भूसा चारे के बारे में जानकारी की। उन्होंने बीमारी के लक्षण वाले का वंश को तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने, लंपी बीमारी के लक्षण मिलने पर तुरंत अलर्ट होने के साथ-साथ गौशाला में बायोगैस प्लांट में उपयोग होने वाले गोबर की मात्रा व मार्केट वैल्यू पता करने और गौशाला में आने वाले चारे की तुलाई पर निगरानी रखने के साथ-साथ गौवंश को तोल कर पूरी मात्रा में खुराक देने के निर्देश प्रभारी गौशाला को दिए। निरीक्षण के दौरान पशुपालन/पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉक्टर राजेश वर्मा सहायक प्रभारी डॉ रामजी लाल स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक एहसन रब मौजूद रहे।

? *श्री वार्ष्णेय मंदिर में 26 सितंबर से शुरू होगा नवम नवरात्रि महोत्सव*
श्री नवदुर्गा महोत्सव सेवा समिति अलीगढ़ द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नवम नवरात्रि महोत्सव 26 से 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता एवं श्री नवदुर्गा महोत्सव सेवा समिति के मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि 26 सितंबर सांय 7:30 बजे भव्य नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ श्री नव दुर्गा स्थापना एवम नौ देवी दर्शन के साथ होगा। 8 अक्टूबर को भव्य एवं आकर्षक गरबा डांडिया का कार्यक्रम श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय क्रीडा स्थल पर किया जाएगा। नवरात्रि महोत्सव की तैयारी के लिए श्री नवदुर्गा महोत्सव सेवा समिति अलीगढ़ की एक बैठक श्री वार्ष्णेय मंदिर कार्यालय पर आहूत की गई। इस बैठक में राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप, संजीव वैभव, एड मनोज कुमार वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार सीतू, संदीप कुमार घी, गौरव ब्रास, भुवनेश वार्ष्णेय, विष्णु भैया, संदीप नक्षत्र, डा चंद्रशेखर ऋषि, पंकज इंप्रेशन, गौरव गुप्ता एल्ड्रॉप, नितेश कुमार, सुमित साइंटिफिक, अमित सर्राफ, आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट, मनीष डबल लाइन, मनीष गुप्ता बिट्टू, करण मित्तल, अंकित वार्ष्णेय, राहुल गुप्ता स्क्रैप, आकाश गुप्ता कोल, मनोज गुप्ता लकी, प्रणब महेश्वरी बैंकर्स, श्याम वार्ष्णेय, अनुपम वार्ष्णेय सज्जू, विकास शर्मा मूर्ति, अरुण कुमार, तरुण कुमार, अश्विनी वार्ष्णेय मेटल, संतोष वार्ष्णेय डिब्बा, सुमित गोटेवाल, राजेश सेंचुरी, गौरव गुप्ता, अमित नवमान, हिमांशु वार्ष्णेय खुशबू ऑटो, अजय अग्रवाल, अलका गुप्ता पार्षद, खुशी गुप्ता, डॉ मुकेश कुमार, मनीष नीलगिरी, गुंजित वार्ष्णेय, सचिन अग्रवाल, मनोज टाटा, जितेंद्र जीतू, नवनेंद्र वार्ष्णेय, दयानंद वार्ष्णेय डैनी, कान्हा वार्ष्णेय, नितिन स्वरूप वेबसाइट, सुनील मित्तल, नीटू शर्मा, गिरधर अग्रवाल, निखिल वार्ष्णेय, तनुज वार्ष्णेय, हीरेंद्र अग्रवाल, विष्णु हरी गुप्ता, शुभम वर्मा, शिवम यादव आदि उपस्थित रहे।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.