अलीगढ़19अप्रैल*नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए श्यामसुंदर शर्मा की धर्मपत्नी रमा शर्मा ने किया नामांकन।
अलीगढ़ इगलास से संवाददाता यादवेंद्र पाल न्यूज़ यूपी आजतक
– इगलास कस्बे में अध्यक्ष पद के लिए 2, सभासद पद के लिए 6 लोगों ने किया नामांकन। बेसवा कस्बे में सभासद पद के लिए 3 लोगों ने किया नामांकन।
इगलास नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के तीसरे दिन कस्बा निवासी श्यामसुंदर शर्मा की धर्मपत्नी रमा शर्मा ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। वहीं डिंपल पत्नी शिवा शर्मा ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है।बुधवार को चेयरमैन ओंकार प्रसाद शर्मा उर्फ भोला नंबरदार के छोटे भाई श्यामसुंदर शर्मा की पत्नी रमा शर्मा के नामांकन के लिए सैकड़ों समर्थक नंबरदार कंपाउंड में पहुंच गए, जिसके बाद वहां से इगलास के दाऊजी मंदिर पर दर्शन करने के उपरांत सैकड़ों समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे। जहां श्री मती रमा शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के बीच जमकर डांस किया। वहीं अध्यक्ष पद के लिए डिंपल पत्नी शिवा शर्मा ने भी नामांकन किया है। इगलास में सभासद पद के लिए वार्ड नं. 1 से खजान सिंह की पत्नी गीता देवी, वार्ड नं. 2 से कुसुमा पत्नी राकेश कुमार उर्फ लल्लू बघेल, वार्ड नं. 15 से विमलेश कुमारी पत्नी राकेश कुमार, वार्ड नं. 7 से सुधीर पुत्र मोहन लाल, वार्ड नं. 8 से सतीश चंद्र पुत्र मुरारी लाल, वार्ड नं. 15 से अल्कमर पत्नी अलीहसन ने नामांकन किया। वहीं बेसवा से अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं किया। बेसवा सभासद पद के लिए वार्ड नं. 5 से इमामुद्दीन पुत्र कम्मू खान, वार्ड नं. 4 से रामवती पत्नी सुशील, वार्ड नं. 1 से साबिर पुत्र सद्दीक ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रही। वहीं नामांकन के बीच एसडीएम महिमा सिंह सीओ राजीव द्विवेदी ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। इसी दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही। #नगरीय निकाय चुनाव
अलीगढ़ इगलास से संवाददाता यादवेंद्र पाल न्यूज़ यूपी आजतक
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*