October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़17सितम्बर*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक.की खबरे

अलीगढ़17सितम्बर*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक.की खबरे

अलीगढ़17सितम्बर*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक.की खबरे

? *नगर निगम ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली*
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर व स्वच्छ अमृत महोत्सव के संपूर्ण देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य देश के युवाओं को अपने शहर को स्वच्छ बनाने के प्रति जन जागरूक करने के उद्देश्य इंडियन स्वच्छता लीग के तहत कचरा मुक्त अलीगढ़ की जागरूकता के लिए नगर निगम ने बिना फ्लेक्स प्रयोग किये जीरो वेस्ट के तहत शहर के तीन अलग अलग जगह ऐतिहासिक घंटाघर बाराद्वारी चौराहा और मीनाक्षी पुल महाजन होटल से जन जागरूकता रैली निकाली। नगर निगम की इन रैलियों में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं सामाजिक संगठन जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता मित्रों के साथ-साथ व्यापारी बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शहर की कचरे को साफ करने में नगर निगम का सहयोग करने का संकल्प लिया।

 

? *अलीगढ़ मंडल के छात्रों को एएमयू में पढ़ने के लिए मिले विशेष आरक्षण*
एएमयू ओल्ड बॉय बाबा फरीद आजाद ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव ने अगर एक महिला निर्विरोध चुनाव जीती है तो उनका चुनाव रद्द ना करके उनको निर्वाचित घोषित किया जाना चाहिए। क्योंकि सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना इसीलिए की थी के यहां पर सभी धर्म जाति के छात्र छात्रा मिलजुल कर पढ़ें हमारी सभ्यता व संस्कृति सीखे। यहां पर सभी धर्मो और जातियों के शिक्षक मिलकर उन बच्चों को शिक्षा दें और भारत ही में नहीं बल्कि विश्व में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है यहां के प्रशासन को चाहिए कि वे शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद पर जो महिला शिक्षक चुनाव जीती है इनको अध्यक्ष निर्वाचित घोषित करें। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और सर सैयद अहमद खान का सपना है के यहां पर सभी धर्म और जातियों के लोग पढ़े इसीलिए तो पहला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले एक हिंदू छात्र थे। स्वतंत्र सेनानी राजा महेंद्र प्रताप ने भी यहां शिक्षा हासिल की। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांग की है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अलीगढ़ शहर जिला एवं मंडल के छात्र छात्राओं के लिए हर पाठ्यक्रम के दाखिले में 20 प्रतिशत का आरक्षण दिलवाए एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूलों में सिर्फ अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ जिला एवं शहर के छात्र छात्रों का प्रवेश हो बाहर के बच्चे अपने शहरों में रहकर भी शिक्षा हासिल कर सकती हैं।

 

? *महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ने दर्जन भर महिलाओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता*
अलीगढ ऊपर इलाके मे दर्जन भर से अधिक महिलाओ ने कांग्रेस नेता आगा युनुस के जनहित मे किए जा रहे कार्यो को देखते हुए और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा महिलाओ के मामले मे जमीन पर काम करने और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने और गरीबो व सभी के हित मे पार्टी की नीति से प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जरीना आगा ने सबको माला पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। महिलाओ और आम जनमानस ने फूल मालाओ से महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष और कांग्रेस नेता आगा युनुस का भी जोरदार स्वागत किया। आगा युनुस ने कहा कि यहा पानी की समस्या दशको से है उसे ठीक कराने के लिए लोकतांत्रिक विकल्पो का प्रयोग करेंगे। महिला कांग्रेस की सदस्यता ताहिरा, अमरीन, निशा, गुलशन, नुजहत, बदरून निशा, मुन्नी बेगम, शमा परवीन, महरीन, नेहा, मुबीना, उज्मा, आयशा, नाजनीन, शबनम आदि ने हासिल की।

? *विवेक बंसल ने लखीमपुर खीरी की घटना पर जताया दुख*
गत दिनों लखीमपुर खीरी में दो दलित किशोरियों की बलात्कार के बाद हत्या किये जाने की घटना पर दुःख प्रकट करते हुये कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल जोकि इन दिनों “भारत जोड़ो यात्रा” में राहुल गाँधी के साथ केरल में हैं ने कहा है कि ये घटना काफ़ी लोह्मर्सक व दरिन्दगीपूर्ण है। जिसकी जितनी निंदा की जाये वो कम है। ये अत्यंत ही खेद की बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति उत्तम और अपराधिक घटनाओं में भारी कमी का लगातार ढिंढोरा पीट रहे हैं। जबकि वास्तविकता ये है कि पूरे उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन कहीं न कहीं इस प्रकार की घटनाएँ हो रही हैं लेकिन मुख्यमंत्री प्रदेश में क़ानून व्यवस्था के नाम पर झूठी बयानबाज़ी करके अपनी वाहवाही लूट रहे हैं।

? *बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाई पेरियार ई वी रामास्वामी नायकर की 118 वी जयंती*
बहुजन समाज पार्टी जनपद अलीगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह के कार्यालय पर शनिवार को दक्षिण भारत के महान दार्शनिक पेरियार ई वी रामास्वामी नायकर की 118 वी जयंती मनाई। पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने कहा कि पेरियार साहब ने अपनी तर्कशीलता से देश में एक नई विचारधारा का जन्म किया। उनके मार्गदर्शन से ही देश के दबे कुचले समाजों में आगे बड़ने की ललक पैदा हुई। उनकी सामाजिक क्रांति भारत में एक बड़ी मिसाल के रूप में जानी जाती है, और आज हम उनके आदर्शों के सहारे ही अपनी आगे की दिशा तय करेंगे। इस मौके पर पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह, शहर अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, रविंद्र बौद्ध, मनीष जय वाल्मीकि, सुबोध सिद्धार्थ, योगेंद्र निमेश, रवि गौतम, पुरुषोत्तम दास व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

? *भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने धनीपुर में मनाया मोदी का जन्मदिन*
अलीगढ के धनीपुर में भाजपा कार्यालय पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। इस दौरान दीप प्रज्वलित कर मिष्ठान वितरण किया गया। नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने कहां है कि नरेंद्र मोदी देश के ही प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पूरे विश्व के नेता हैं। उनकी लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। देश को हर बार नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है और जो आज देश को मिल गया है। भगवान इनकी उम्र बहुत लंबी करें, जिससे जनता के बीच में रहे और जनता एवं देश की सेवा करते रहें। आगे बढ़ते रहें। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भगवान से प्रार्थना की गई है। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के विष्णुपुरी मंडल के अध्यक्ष दीपक सिंह, विमल ठाकुर, धीरज ठाकुर, विमल ठाकुर, विक्की मोहित, सिद्धार्थ पंडित, अनिल ठाकुर आदि किसान एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

? *सपा कार्यालय पर मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती*
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर निवर्तमान जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा भगवान विश्वकर्मा महान शिल्पी थे कुशल इंजीनियर एवं उच्च कोटि के वास्तु शास्त्री थे विश्वकर्मा जयंती के बाद सक्रिय सदस्यता कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब तक लगभग 110 सक्रिय सदस्य एव 6000 प्राथमिक सदस्य संगठन द्वारा बनाए गए हैं। जिला संगठन के पदाधिकारी गांव गांव जाकर सदस्य बनाने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश कार्यालय द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है उसको पूरा किया जाएगा 28 सितंबर को प्रदेश सम्मेलन एवं 29 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन लखनऊ में होगा इन सम्मेलनों में सक्रिय सदस्य भाग लेंगे जहां प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। समाजवादी पार्टी से हर जाति एवं वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं और उत्साहित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने वालों में निवर्तमान जिलाध्यक्ष गिरीश यादव अहमद सईद सिद्धकी डॉक्टर कृपाल सिंह यादव विजय प्रजापति ठाकुर विजय पाल सिंह ठाकुर सुनील सिंह भूदेव सिंह कुंतल डॉक्टर कबीर खान साजिदा बेगम इरफान खान चेयरमैन संतोष यादव सुभाष यादव दीपक यादव भरत सूर्यवंशी राजवीर सिंह जाटव धारा सिंह सूर्यवंशी रहीमुद्दीन शेरवानी मनोज जाटव सोनू पंडित हरिओम जाटव मीरा देवी प्रभु सिंह सुमन डॉक्टर भूरी सिंह डॉ पुष्पेंद्र यादव डॉक्टर के पी सिंह यादव चौधरी रामवती सिंह इंदु यादव डॉ गुलिस्ता ना शहजाद अल्वी राजेंद्र सिंह यादव शिवकुमार राहुल अनुज मुकेश अर्जुन सिंह मनोज यादव हीरो खान सरफराज सिद्धकी शमशाद नेवरी मनजीत सिंह अनमोल वशिष्ठ नाजिया खान रुबीना बेगम नीतू शर्मा जैकी ठाकुर पंकज यादव राकेश यादव आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।

? *डीएम ने पल्स पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
अलीगढ़ जनपद में 18 सितंबर से चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत एक जन जागरूकता रैली का शुभारंभ जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में उपस्थित आशा, एएनएम, चिकित्सा अधिकारी, यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को 18 सितंबर को बूथ पर ले जाकर दवा पिलाने एवं 19 सितंबर से घर-घर जाने वाली टीमों को सहयोग करने की अपील की गई। रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एनके माथुर, शरद गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ, अकबर खान, यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित रहे।

? *जेई एडवांस 2022 में सफल छात्र किशन कुमार को अलीगढ़ी ग्रुप ने किया सम्मानित*
जनपद अलीगढ़ की नवसृजित नगर पंचायत मडराक में शनिवार को जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर किशन कुमार पुत्र पप्पू सिंह को “अलीगढ़ी ग्रुप- द फाउंडेशन ऑफ इंडियाज गोल्डन फ्यूचर” द्वारा क्षेत्रीय प्रतिभाशाली छात्र- 2022 सम्मान से सम्मानित किया गया। किशन कुमार ने जेई एडवांस 2022 में कैटिगरी रैंक में 684 प्राप्त की है जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। किशन कुमार शुरू से ही बेहद मेहनती व प्रतिभाशाली छात्र हैं। किशन कुमार के पिता मजदूर हैं परंतु किशन कुमार की पढ़ाई के प्रति रुचि को देखकर उनके पिता ने उन को आगे पढ़ाने का फैसला लिया। किशन की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर मडराक से हुई है और उन्होंने इंटरमीडिएट श्री महेश्वर इंटर कॉलेज सासनी गेट से की है। वह भविष्य में उत्कृष्ट इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। सम्मान समारोह में अलीगढ़ ग्रुप के अध्यक्ष मुनेश कुमार, रजत ठाकुर “गोलू” (सचिव), संदीप माथुर (कोषाध्यक्ष), सोनू ठाकुर हरेंद्र उपाध्याय उर्फ डिंपी, कमलेंद्र सिंह चौहान, रौनू माथुर, डॉ.वेदवीर सिंह कुशवाहा, संजय कुशवाहा नकुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

? *बीमारी के चलते हुई महिला की मौत*
थाना सिविल क्षेत्र की पुलिस लाइन की रहने वाली 57 वर्षीय रामलाखी देवी पत्नी बलबहादुर सिंह की बीमारी के चलते मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों ने बताया कि रामलाखी अलीगढ़ पुलिस लाइन के मैस में काम करती थी। वह काफी समय से बीमार चल रही थी। उन्हें लीवर में परेशानी और बीपी की दिक्कत थी। शुक्रवार को अचानक उनकी तवियत खराब हो गई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। रामलाखी के दो बेटे और एक बेटी है। पति का पहले ही देहांत हो चुका है।

✒️ *दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी बोले- ‘हमारी सरकार ने 8 वर्षों में करीब 5 हजार नए ITI बनाए’*
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिन आज है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा समाज सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी ने श्योपुर में स्वयं सहायता समूह सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन अपने आप में बहुत विशेष है। मैं सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की भी शुभकामनाएं देता हूं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां उनके संबोधन भी होंगे
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में पहला ITI 1950 में बना था। इसके बाद के सात दशकों में 10 हजार ITI’s बने। हमारी सरकार के 8 वर्षों में देश में करीब-करीब 5 हजार नए ITI’s बनाए गए हैं। बीते 8 वर्षों में ITI’s में 4 लाख से ज्यादा नई सीटें भी जोड़ी गई हैं।

??‍⚕️ *R. G. GROUP OF EDUCATION??‍⚕️*
✒️ *Registration Open*✒️
? Scholarship Available on The
basis of Merit
?Courses offered:-
??‍⚕ *B.PHARM.(Allopathy)*
??‍⚕ *B.PHARM.(Lateral Entry)*
??‍⚕ *D.PHARM.(Allopathy)*
? *B.Sc NURSING*
? *GNM(Allopathy)*
? *Dip.in Optometry Tech*
? *Dip.in Orthopedic PlasterTech*
? *Dip.in OT Tech*
? *Dip.in X-Ray Tech*
? *Dip.in Fire & Safty Services*
? *D.PHARM(Ayurvedic)*
? *Nursing (Ayurvedic)*
NOTE: Hospital Training Facility is
Available In Campus
? *rgparamedicalcollege@gmail.com*
? *rgpharmacycollege@gmail.com*
*Mangalaytan Mandir*
*Hanuman Chowki Agra Road*
☎️ *9412595230,9719394780* ,
*7905482428*
रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भरें *https://rgcpams.aligarhinfo.com/res.php*

✒️ *2024 में मिलेगा जनता जनार्दन का आशीर्वाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी*
यूपी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार शनिवार को आजमगढ़ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की सक्रियता और मेहनत पर आगे बढ़ रही है।हम कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर योजना बनाकर 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी सीटों को जीतने की योजना बनाएंगे। जिन सीटों को हम हारे हैं उन सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रति जनता का विश्वास है। पूरा विश्वास है कि हमें जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलेगा, जिससे हम लोकसभा चुनाव 2024 में सभी सीटें जीतेंगे। जनपद के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की धरती कभी हमारे लिए बंजर नहीं रही।

? *MAXFORT MULTI – SPECIALITY*
*HOSPITAL*

[17/09, 22:29] +91 79061 98284: *4जी न्यूज,ब्रेकिंग अलीगढ़*

*दिनांक:-17-09-22 दिन शनिवार*

? *नगर निगम ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली*
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर व स्वच्छ अमृत महोत्सव के संपूर्ण देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य देश के युवाओं को अपने शहर को स्वच्छ बनाने के प्रति जन जागरूक करने के उद्देश्य इंडियन स्वच्छता लीग के तहत कचरा मुक्त अलीगढ़ की जागरूकता के लिए नगर निगम ने बिना फ्लेक्स प्रयोग किये जीरो वेस्ट के तहत शहर के तीन अलग अलग जगह ऐतिहासिक घंटाघर बाराद्वारी चौराहा और मीनाक्षी पुल महाजन होटल से जन जागरूकता रैली निकाली। नगर निगम की इन रैलियों में विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं सामाजिक संगठन जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता मित्रों के साथ-साथ व्यापारी बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शहर की कचरे को साफ करने में नगर निगम का सहयोग करने का संकल्प लिया।

⛲ *PREMIER INSTITUTE OF ALLIED*
*HEALTH SCIENCES* ⛲
*2 Years Job Oriented Paramedical*
*Courses*
?? *ADMISSION OPEN* ??
▪️ *2022-23*▪️

? *डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टैक्नोलॉजी*
? *डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर*
*टैक्नोलॉजी*
? *डिप्लोमा इन डाइलिसिस टैक्नोलॉजी* .
? *डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी*
? *डिप्लोमा इन आईसीयू टैक्नोलॉजी* .
? *डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट* .
? *डिप्लोमा इन योग एन्ड नेचुरोपैथी*
*साइंसेज*
? *डिप्लोमा इन एक्स-रे इमेजिंग*
*टैक्नॉलोजो*
? *डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री*
? *डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया टैक्नोलॉजी*
*-योग्यता 10 वीं एवं 12 वीं पास-*
*पता :- वकार हॉस्पिटल, निकट धौहर्रा पुलिस चौकी, बाईपास रोड अलीगढ़*
? *8439547018*

? *अलीगढ़ मंडल के छात्रों को एएमयू में पढ़ने के लिए मिले विशेष आरक्षण*
एएमयू ओल्ड बॉय बाबा फरीद आजाद ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव ने अगर एक महिला निर्विरोध चुनाव जीती है तो उनका चुनाव रद्द ना करके उनको निर्वाचित घोषित किया जाना चाहिए। क्योंकि सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना इसीलिए की थी के यहां पर सभी धर्म जाति के छात्र छात्रा मिलजुल कर पढ़ें हमारी सभ्यता व संस्कृति सीखे। यहां पर सभी धर्मो और जातियों के शिक्षक मिलकर उन बच्चों को शिक्षा दें और भारत ही में नहीं बल्कि विश्व में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है यहां के प्रशासन को चाहिए कि वे शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद पर जो महिला शिक्षक चुनाव जीती है इनको अध्यक्ष निर्वाचित घोषित करें। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और सर सैयद अहमद खान का सपना है के यहां पर सभी धर्म और जातियों के लोग पढ़े इसीलिए तो पहला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले एक हिंदू छात्र थे। स्वतंत्र सेनानी राजा महेंद्र प्रताप ने भी यहां शिक्षा हासिल की। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांग की है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अलीगढ़ शहर जिला एवं मंडल के छात्र छात्राओं के लिए हर पाठ्यक्रम के दाखिले में 20 प्रतिशत का आरक्षण दिलवाए एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूलों में सिर्फ अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ जिला एवं शहर के छात्र छात्रों का प्रवेश हो बाहर के बच्चे अपने शहरों में रहकर भी शिक्षा हासिल कर सकती हैं।

*??जन कल्याण समिति??*
एक ऐसी संस्था जिसने समाजसेवा के क्षेत्र में किए सराहनीय कार्य जैसे :-
? *लॉकडाउन में गरीब व जरूरतमंदों की मदद*
? *शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की मदद*
यह कार्य संस्था पिछले 6 वर्षों से लगातार कर रही है।
*संस्था से जुड़ने के लिए संपर्क करें*
*Reg.ag64829*
*इमरान खान : मो. नं. 8077779012*

???????????

? *महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ने दर्जन भर महिलाओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता*
अलीगढ ऊपर इलाके मे दर्जन भर से अधिक महिलाओ ने कांग्रेस नेता आगा युनुस के जनहित मे किए जा रहे कार्यो को देखते हुए और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा महिलाओ के मामले मे जमीन पर काम करने और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने और गरीबो व सभी के हित मे पार्टी की नीति से प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जरीना आगा ने सबको माला पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। महिलाओ और आम जनमानस ने फूल मालाओ से महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष और कांग्रेस नेता आगा युनुस का भी जोरदार स्वागत किया। आगा युनुस ने कहा कि यहा पानी की समस्या दशको से है उसे ठीक कराने के लिए लोकतांत्रिक विकल्पो का प्रयोग करेंगे। महिला कांग्रेस की सदस्यता ताहिरा, अमरीन, निशा, गुलशन, नुजहत, बदरून निशा, मुन्नी बेगम, शमा परवीन, महरीन, नेहा, मुबीना, उज्मा, आयशा, नाजनीन, शबनम आदि ने हासिल की।

? *विवेक बंसल ने लखीमपुर खीरी की घटना पर जताया दुख*
गत दिनों लखीमपुर खीरी में दो दलित किशोरियों की बलात्कार के बाद हत्या किये जाने की घटना पर दुःख प्रकट करते हुये कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल जोकि इन दिनों “भारत जोड़ो यात्रा” में राहुल गाँधी के साथ केरल में हैं ने कहा है कि ये घटना काफ़ी लोह्मर्सक व दरिन्दगीपूर्ण है। जिसकी जितनी निंदा की जाये वो कम है। ये अत्यंत ही खेद की बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति उत्तम और अपराधिक घटनाओं में भारी कमी का लगातार ढिंढोरा पीट रहे हैं। जबकि वास्तविकता ये है कि पूरे उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन कहीं न कहीं इस प्रकार की घटनाएँ हो रही हैं लेकिन मुख्यमंत्री प्रदेश में क़ानून व्यवस्था के नाम पर झूठी बयानबाज़ी करके अपनी वाहवाही लूट रहे हैं।

? *बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाई पेरियार ई वी रामास्वामी नायकर की 118 वी जयंती*
बहुजन समाज पार्टी जनपद अलीगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह के कार्यालय पर शनिवार को दक्षिण भारत के महान दार्शनिक पेरियार ई वी रामास्वामी नायकर की 118 वी जयंती मनाई। पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह ने कहा कि पेरियार साहब ने अपनी तर्कशीलता से देश में एक नई विचारधारा का जन्म किया। उनके मार्गदर्शन से ही देश के दबे कुचले समाजों में आगे बड़ने की ललक पैदा हुई। उनकी सामाजिक क्रांति भारत में एक बड़ी मिसाल के रूप में जानी जाती है, और आज हम उनके आदर्शों के सहारे ही अपनी आगे की दिशा तय करेंगे। इस मौके पर पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह, शहर अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, रविंद्र बौद्ध, मनीष जय वाल्मीकि, सुबोध सिद्धार्थ, योगेंद्र निमेश, रवि गौतम, पुरुषोत्तम दास व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

? *भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने धनीपुर में मनाया मोदी का जन्मदिन*
अलीगढ के धनीपुर में भाजपा कार्यालय पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। इस दौरान दीप प्रज्वलित कर मिष्ठान वितरण किया गया। नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने कहां है कि नरेंद्र मोदी देश के ही प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पूरे विश्व के नेता हैं। उनकी लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। देश को हर बार नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है और जो आज देश को मिल गया है। भगवान इनकी उम्र बहुत लंबी करें, जिससे जनता के बीच में रहे और जनता एवं देश की सेवा करते रहें। आगे बढ़ते रहें। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भगवान से प्रार्थना की गई है। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के विष्णुपुरी मंडल के अध्यक्ष दीपक सिंह, विमल ठाकुर, धीरज ठाकुर, विमल ठाकुर, विक्की मोहित, सिद्धार्थ पंडित, अनिल ठाकुर आदि किसान एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

? *सपा कार्यालय पर मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती*
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर निवर्तमान जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा भगवान विश्वकर्मा महान शिल्पी थे कुशल इंजीनियर एवं उच्च कोटि के वास्तु शास्त्री थे विश्वकर्मा जयंती के बाद सक्रिय सदस्यता कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब तक लगभग 110 सक्रिय सदस्य एव 6000 प्राथमिक सदस्य संगठन द्वारा बनाए गए हैं। जिला संगठन के पदाधिकारी गांव गांव जाकर सदस्य बनाने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश कार्यालय द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है उसको पूरा किया जाएगा 28 सितंबर को प्रदेश सम्मेलन एवं 29 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन लखनऊ में होगा इन सम्मेलनों में सक्रिय सदस्य भाग लेंगे जहां प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। समाजवादी पार्टी से हर जाति एवं वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं और उत्साहित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने वालों में निवर्तमान जिलाध्यक्ष गिरीश यादव अहमद सईद सिद्धकी डॉक्टर कृपाल सिंह यादव विजय प्रजापति ठाकुर विजय पाल सिंह ठाकुर सुनील सिंह भूदेव सिंह कुंतल डॉक्टर कबीर खान साजिदा बेगम इरफान खान चेयरमैन संतोष यादव सुभाष यादव दीपक यादव भरत सूर्यवंशी राजवीर सिंह जाटव धारा सिंह सूर्यवंशी रहीमुद्दीन शेरवानी मनोज जाटव सोनू पंडित हरिओम जाटव मीरा देवी प्रभु सिंह सुमन डॉक्टर भूरी सिंह डॉ पुष्पेंद्र यादव डॉक्टर के पी सिंह यादव चौधरी रामवती सिंह इंदु यादव डॉ गुलिस्ता ना शहजाद अल्वी राजेंद्र सिंह यादव शिवकुमार राहुल अनुज मुकेश अर्जुन सिंह मनोज यादव हीरो खान सरफराज सिद्धकी शमशाद नेवरी मनजीत सिंह अनमोल वशिष्ठ नाजिया खान रुबीना बेगम नीतू शर्मा जैकी ठाकुर पंकज यादव राकेश यादव आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।

? *डीएम ने पल्स पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
अलीगढ़ जनपद में 18 सितंबर से चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत एक जन जागरूकता रैली का शुभारंभ जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में उपस्थित आशा, एएनएम, चिकित्सा अधिकारी, यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को 18 सितंबर को बूथ पर ले जाकर दवा पिलाने एवं 19 सितंबर से घर-घर जाने वाली टीमों को सहयोग करने की अपील की गई। रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एनके माथुर, शरद गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ, अकबर खान, यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित रहे।

? *जेई एडवांस 2022 में सफल छात्र किशन कुमार को अलीगढ़ी ग्रुप ने किया सम्मानित*
जनपद अलीगढ़ की नवसृजित नगर पंचायत मडराक में शनिवार को जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर किशन कुमार पुत्र पप्पू सिंह को “अलीगढ़ी ग्रुप- द फाउंडेशन ऑफ इंडियाज गोल्डन फ्यूचर” द्वारा क्षेत्रीय प्रतिभाशाली छात्र- 2022 सम्मान से सम्मानित किया गया। किशन कुमार ने जेई एडवांस 2022 में कैटिगरी रैंक में 684 प्राप्त की है जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। किशन कुमार शुरू से ही बेहद मेहनती व प्रतिभाशाली छात्र हैं। किशन कुमार के पिता मजदूर हैं परंतु किशन कुमार की पढ़ाई के प्रति रुचि को देखकर उनके पिता ने उन को आगे पढ़ाने का फैसला लिया। किशन की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर मडराक से हुई है और उन्होंने इंटरमीडिएट श्री महेश्वर इंटर कॉलेज सासनी गेट से की है। वह भविष्य में उत्कृष्ट इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। सम्मान समारोह में अलीगढ़ ग्रुप के अध्यक्ष मुनेश कुमार, रजत ठाकुर “गोलू” (सचिव), संदीप माथुर (कोषाध्यक्ष), सोनू ठाकुर हरेंद्र उपाध्याय उर्फ डिंपी, कमलेंद्र सिंह चौहान, रौनू माथुर, डॉ.वेदवीर सिंह कुशवाहा, संजय कुशवाहा नकुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

? *बीमारी के चलते हुई महिला की मौत*
थाना सिविल क्षेत्र की पुलिस लाइन की रहने वाली 57 वर्षीय रामलाखी देवी पत्नी बलबहादुर सिंह की बीमारी के चलते मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों ने बताया कि रामलाखी अलीगढ़ पुलिस लाइन के मैस में काम करती थी। वह काफी समय से बीमार चल रही थी। उन्हें लीवर में परेशानी और बीपी की दिक्कत थी। शुक्रवार को अचानक उनकी तवियत खराब हो गई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। रामलाखी के दो बेटे और एक बेटी है। पति का पहले ही देहांत हो चुका है।

✒️ *दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी बोले- ‘हमारी सरकार ने 8 वर्षों में करीब 5 हजार नए ITI बनाए’*
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्मदिन आज है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा समाज सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी ने श्योपुर में स्वयं सहायता समूह सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन अपने आप में बहुत विशेष है। मैं सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की भी शुभकामनाएं देता हूं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां उनके संबोधन भी होंगे
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में पहला ITI 1950 में बना था। इसके बाद के सात दशकों में 10 हजार ITI’s बने। हमारी सरकार के 8 वर्षों में देश में करीब-करीब 5 हजार नए ITI’s बनाए गए हैं। बीते 8 वर्षों में ITI’s में 4 लाख से ज्यादा नई सीटें भी जोड़ी गई हैं।

??‍⚕️ *R. G. GROUP OF EDUCATION??‍⚕️*
✒️ *Registration Open*✒️
? Scholarship Available on The
basis of Merit
?Courses offered:-
??‍⚕ *B.PHARM.(Allopathy)*
??‍⚕ *B.PHARM.(Lateral Entry)*
??‍⚕ *D.PHARM.(Allopathy)*
? *B.Sc NURSING*
? *GNM(Allopathy)*
? *Dip.in Optometry Tech*
? *Dip.in Orthopedic PlasterTech*
? *Dip.in OT Tech*
? *Dip.in X-Ray Tech*
? *Dip.in Fire & Safty Services*
? *D.PHARM(Ayurvedic)*
? *Nursing (Ayurvedic)*
NOTE: Hospital Training Facility is
Available In Campus
? *rgparamedicalcollege@gmail.com*
? *rgpharmacycollege@gmail.com*
*Mangalaytan Mandir*
*Hanuman Chowki Agra Road*
☎️ *9412595230,9719394780* ,
*7905482428*
रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भरें *https://rgcpams.aligarhinfo.com/res.php*

✒️ *2024 में मिलेगा जनता जनार्दन का आशीर्वाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी*
यूपी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार शनिवार को आजमगढ़ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की सक्रियता और मेहनत पर आगे बढ़ रही है।हम कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर योजना बनाकर 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी सीटों को जीतने की योजना बनाएंगे। जिन सीटों को हम हारे हैं उन सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रति जनता का विश्वास है। पूरा विश्वास है कि हमें जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलेगा, जिससे हम लोकसभा चुनाव 2024 में सभी सीटें जीतेंगे। जनपद के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की धरती कभी हमारे लिए बंजर नहीं रही।

? *MAXFORT MULTI – SPECIALITY*
*HOSPITAL*
facilites
? *EMERGENCY*. ? *HEART*
? *NEURO* ? *BURN*
? *SURGERY* ? *TRAUMA*
? *POISONING* ? *X-RAY*
? *ULTRASOUND*? *PATHOLOGY* ? *DELIVERY ?CESSARIAN*
? *प्री मेच्योर बेबी, जन्मजात शिशुओं की*
*सभी जटिलताओं एवं विकृतियों का*
*समस्त उपचार*
▶️ *TPA Cashless Treatment*
*Facilities Are Available*
? *Emergency Available 24 Hours*
? *Dr. CHITRANJAN SINGH*
*M.D. (Pediatrics)Gold Medalist*
*Neonatal & Pediatric Intensivist*
? *Near Kishanpur Tiraha, Ramghat*
*Road Aligarh? 8449545678*

 

✒️ *अलीगढ़ में गमगीन महौल में निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस*
अलीगढ़ के फूल चौराहा पर शनिवार को सफर माह की 19 तारीख को इमाम हुसैन व उनके साथ कर्बला में शहीद हुए 72 शहीदों का चालीसवां मनाया गया। इस दौरान चौराहे से शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर चेहल्लुम देहली रोड स्थित कर्बला में आकर समाप्त हुई। इस दौरान सोगवारों ने मातम किया। इस मौके पर कर्बला और इमामबाड़ों में मजलिस हुई।इमामबाड़ा रियासत अली फूल चौक पर शनिवार को मजलिस हुई। इसमें सोज़ख़्वानी आले हसन ने की और मौलाना बुरक़ई ने खिताब फरमाया। उन्होंने बताया कि इमाम हुसैन की शहादत के बाद उनके बचे परिवार वालों पर बहुत जुल्मों सितम ढाया गया। यजीद ने महिला व बच्चों को कैदी बनाया। 40 दिन बाद जब इनकी रिहाई हुई तो इमाम हुसैन की बक्षन जैनब सबसे पहले कर्बला आईं और अपना पुर्सा पेश किया।

✒️ *एनबीई ने जारी किया आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल, 05 मार्च को होगी नीट पीजी परीक्षा*
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने आगामी परीक्षाओं की संभावित तिथियों की सूची को जारी कर दिया है। इसमें आगामी वर्ष 2023 में होने वाली परीक्षाओं की भी तारीखें शामिल हैं। जो भी उम्मीदवार मेडिकल पाठ्यकमों में प्रवेश के लिए होनी वाली विभिन्न अखिल भारतीय परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे परीक्षा के पूरे शेड्यूल को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं,नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने अपने नोटिस में बताया है- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एनबीईएमएस वेबसाइट पर सूचना बुलेटिन से परीक्षाओं की सटीक तिथियों की जांच करते रहें। उपरोक्त तिथियां पूरी तरह से अस्थायी हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.natboard.edu.in और nbe.edu.in देखते रहे,NBE की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, 2023/NEET PG 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 05 मार्च, 2022 को किया जाएगा। वहीं, नीट एमडीएस परीक्षा, 2022 का आयोजन 08 जनवरी, 2023 को किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए पूरे टेबल को देखें।

✒️ *उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा मूल्यांकन में मानी गलती*
उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज ने सहायक प्रोफेसर भर्ती में ओएमआर सीट के मूल्यांकन में हुई गलती स्वीकार की है। इलाहाबाद हाई कोर्ट को आयोग के अधिवक्ता गगन मेहता ने बताया कि अर्थशास्त्र विषय ही नहीं, अन्य विषयों के मूल्यांकन में भी गलतियां पाई गई है। आयोग पुनरीक्षित परिणाम घोषित करने से पहले परिणाम की गलतियों को दुरुस्त करेगा, जिसमें कुछ समय लगेगा।आयोग के इस आश्वासन के बाद कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका निस्तारित कर दी कि याची सभी 74 सवालों के सही जवाब का अंक दिया जाए। कोर्ट ने कहा कि चयनित को ज्वाइनिंग कराई जाती है तो वह आयोग द्वारा घोषित होने वाले पुनरीक्षित अंतिम परिणाम पर निर्भर करेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह ने महेंद्र कुमार वर्मा की याचिका पर दिया है।

✒️ *अलीगढ़ में 72 दिनों में सपा ने जिले भर में बनाए 80 हजार सदस्य, 1600 सक्रिय सदस्य*
अलीगढ़ सपा कार्यालय पर शनिवार को सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में सक्रिय सदस्य बनाए गए,कार्यक्रम का शुभारंभ निर्वतमान जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि जिले में पांच जुलाई से सदस्यता अभियान चल रहा है। लगभग 72 दिनों में पूरे जिले भर के पदाधिकारियों और कार्यक्रर्ताओं ने अभियान में एक जुटता दिखाई है। जिसका परिणाम सुखद रहा। 72 दिनों में सपा ने पूरे जिले भर करीब 26 हजार सक्रिय सदस्य और लगभग 80,000 प्राथमिक सदस्य बने हैं। संगठन के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर सदस्य बनाने का कार्य कर रहे है। प्रदेश ने जो लक्ष्य दिया है, उसको पूरा किया जाएगा। 28 सितंबर को प्रदेश सम्मेलन एवं 29 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन लखनऊ में होगा। जिसमें सक्रिय सदस्य प्रतिभाग करेंगे। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। डॉ. कृपाल सिंह यादव ने बताया कि सम्मेलन में 6000 प्रथमिक सदस्य बनाने वाले लगभग 110 सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अहमद सईद सिद्धीकी, विजय प्रजापति, विजय पाल सिंह, सुनील सिंह, साजिदा बेगम, इरफान खान, जैकी ठाकुर, राकेश यादव, संतोष यादव, सुभाष यादव, दीपक यादव, पंकज यादव, भरत सूर्यवंशी, धारा सिंह, रहीमुद्दीन, सोनू पंडित, मनोज जाटव, डॉ पुष्पेंद्र यादव, चौधरी रामवती सिंह, इंदु यादव, डॉ. गुलिस्ताना, शहजाद अल्वी आदि मौजूद रहे।

✒️ *अलीगढ़ में भाजपाइयों ने फूंका एएमयू कुलपति का पुतला*
अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (अमुटा) के चुनाव स्थगित करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारहद्वारी चौराहे पर नारेबाजी करते हुए कुलपति का पुतला फूंका। भाजपाइयों ने कहा है कि अमुटा चुनाव स्थगित करना संविधान का उल्लंघन व लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है,महानगर मंत्री संजू बजाज एडवोकेट ने कहा कि AMU अमुटा का चुनाव स्थगित कराना वीसी तारिक मंसूर की हिंदू , महिला व संविधान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। एक महिला अध्यक्ष पद के साथ दो हिंदू शिक्षक भी निर्विरोध सदस्य चुने गए। महिला द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति पद सुशोभित कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार किसी भी चुनाव की घोषणा होने के बाद किसी भी कारण से उसको बीच में रोका नहीं जा सकता है।AMU VC अपने फैसले को वापस लें और चुनी गई कार्यकारिणी को बहाल करें अन्यथा विरोध जारी रहेगा। मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, राकेश सहाय, इमरान सैफी, कन्हैया माहौर, सुभाष सुभानु, रामगोपाल, नीरज माहौर, शगुन वार्ष्णेय, अरुण, करण माहौर, चेतन चक, बंटी कुमार, बिट्टन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

✒️ *अकराबाद के कौड़ियागंज में पत्नी ने ही की थी पति की हत्या, पुलिस को बताई चौंकाने वाली बात*
अलीगढ़ के अकराबाद में बीते माह अकराबाद के कस्बा कौड़ियागंज में एक चाय विक्रेता की अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने करीब एक माह बाद हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के सामने चाय विक्रेता की पत्‍नी ने सब कुछ उगल दिया है।पनेठी गंगीरी रोड पर कस्बा कौड़ियागंज स्थित आरामशीन चौराहे के पास बीती13-14 अगस्त की रात एक चाय विक्रेता की उसी के घर में अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के संबंध में मृतक के भाई फखरुद्दीन ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। कस्बा कौड़ियागंज निवासी भाबुद्दीन उर्फ नहना व फखरुद्दीन पुत्र नदीम खां दो भाई थे। दोनों कस्बे के बाहर पनेठी गंगीरी रोड पर कौड़ियागंज आरामशीन चौराहे के पास अपने अपने मकान व दुकान बनाकर बीवी बच्चों संग रह रहे थे। भाबुद्दीन अपनी ही दुकान में चाय व फल की दुकान लगाता था।बीती 13- 14 की रात खाना खाने के बाद पत्नी समा व तीन बच्चों तमन्ना, सोनिया व जुबेर के साथ वह घर में सोया था। 14 अगस्त की तड़के घर में कुछ गिरने की आवाज पर बीवी बच्चों की नींद खुल गई, उन्होंने देखा बरामदे में लहूलुहान व मरणासन्न हालत में भाबुद्दीन पड़े थे। उनके सिर पर चाकुओं के कई घातक वार किए गए थे। लहूलुहान अवस्था में पति को देख पत्नी समा व बच्चों की चीख निकल गई थी। चीखपुकार पर आसपास के लोग दौड़ कर घर पहुंच गये थे।

✒️ *अकराबाद के शाहगढ़ में महिला ने पति पर शराब के नशे में जान से मारने की नियत से गोली चलाने एवं आए दिन मारपीट के आरोप में कराई रिपोर्ट दर्ज*
अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव शाहगढ़ निवासी एक महिला ने पति पर शराब के नशे में जान से मारने की नियत से गोली चलाने एवं आए दिन मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव शाहगढ़ निवासी फूलवती देवी पत्नी रामप्रकाश ने एसएसपी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है। मेरा पति मुझसे आए दिन शराब के नशे में मारपीट व जान से मारने की धमकी देता है। गुरुवार को वह घर में अकेली थी। तभी पति ने घर में आकर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। वह बचने के लिए कमरे की ओर भागी तभी पति ने तमंचे से उसके ऊपर फायर कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गई। महिला का आरोप है। पति जबरन उसके साथ आप्राकृतिक संबंध बनाता है। इससे पूर्व भी उसने थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। थाना पुलिस से कार्यवाही की उम्मीद न देख उसने एसएसपी से मिलकर आपबीती बताई। मामले के संबंध में कप्तान के आदेश पर थाने पर आरोपित रामप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

✒️ *अलीगढ़ पुलिस लाइन में महिला फॉलोवर की मौत*
अलीगढ़ पुलिस लाइन में शनिवार को महिला फॉलोवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिछले कई दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस लाइन निवासी रामलकी (57 वर्ष) पत्नी स्व.बालबहादुर सिंह फॉलोवर थीं। परिवार में तीन बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं। शुक्रवार की रात अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। जहां देर रात उपचार के दौरान रामलकी ने दम तोड़ दिया। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बीमारी से होना बताया गया है।

✒️ *हरदुआगंज क्षेत्र में नोएडा की युवती से रेप की घटना में नोएडा की युवती से रेप की मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि*
अलीगढ़ हरदुआगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हुई नोएडा की युवती से रेप की घटना में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। इसमें रेप की पुष्टि हो गई है। इधर, युवती के शनिवार को बयान भी दर्ज हुए। उसमें उसने अपने द्वारा दर्ज कराई एफआईआर और युवक पर लगाए दुष्कर्म के आरोपों को सही ठहराया। पुलिस आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज चुकी है। अब इस प्रकरण में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।सीओ अतरौली विशाल चौधरी के मुताबिक युवती का पुलिस ने नियमानुसार मेडिकल परीक्षण कराया। इसमें रेप की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की गई है। इस रिपोर्ट को कोर्ट में आरोपी को सजा दिलाने में मुख्य आधार बनाया जाएगा। इसके अलावा युवती ने अपने बयानों में भी वारदात को सही ठहराया है। मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने से लेकर चार्ज फ्रेम कराने तक की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। कोशिश रहेगी कि आरोपी को उसके अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। बता दें कि 20 वर्षीय युवती, जो कि कठहरा रोड, दादरी नोएडा की रहने वाली है। उसे पिता द्वारा 14 सितंबर को किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था। नाराज होकर अलीगढ़ आ गई थी। यहां भटकते हुए हरदुआगंज के मोहल्ला सद्धि पहुंच गई थी। एक अनजान महिला की उससे मुलाकात हुई। महिला उसे अपने घर ले गई। रात को युवती के साथ उसी महिला के बेटे शनि यादव उर्फ गटुआ पुत्र हरिओम यादव ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला। गुरुवार को थाना हरदुआगंज में आरोपी शनि के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा युवती ने दर्ज कराया था।

✒️ *अलीगढ़ स्टेडियम में आयोजित शिविर में 113 यूनिट रक्तदान*
रॉबिनहुड आर्मी और चिरंजीवी भव संस्था द्वारा शनिवार को अहिल्या बाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रेडएड कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में 113 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और सीएमएस दीन दयाल अस्पताल डॉ. अनुपम भास्कर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।रॉबिनहुड आर्मी और चिरंजीवी भव संस्था द्वारा अहिल्या बाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्त एकत्रित करने लिए चार ब्लड बैंक, ब्लड बैंक मलखानसिंह, जे.एन.मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ चैरिटेबल ब्लड बैंक क्वार्सी बाईपास व बापू ब्लड बैंक मिथराज अस्पताल रामघाट रोड के सहयोग से 113 रक्त यूनिट्स एकत्रित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में मेयर मो. फुरकान, सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक मुक्ता राजा, , कोल विधायक अनिल पाराशर, डिंकल अग्रवाल देव मोटर्स ने शिरकत की। मेयर मो. फुरकान व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने भी शिविर में भाग लिया। जिन्हें संस्था ने सम्मानित किया। मेयर ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।रॉबिनहुड आर्मी और चिरंजीवी भव संस्था द्वारा शनिवार को अहिल्या बाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रेडएड कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में 113 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और सीएमएस दीन दयाल अस्पताल डॉ. अनुपम भास्कर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया,रॉबिनहुड आर्मी और चिरंजीवी भव संस्था द्वारा अहिल्या बाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्त एकत्रित करने लिए चार ब्लड बैंक, ब्लड बैंक मलखानसिंह, जे.एन.मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ चैरिटेबल ब्लड बैंक क्वार्सी बाईपास व बापू ब्लड बैंक मिथराज अस्पताल रामघाट रोड के सहयोग से 113 रक्त यूनिट्स एकत्रित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में मेयर मो. फुरकान, सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक मुक्ता राजा, , कोल विधायक अनिल पाराशर, डिंकल अग्रवाल देव मोटर्स ने शिरकत की। मेयर मो. फुरकान व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने भी शिविर में भाग लिया। जिन्हें संस्था ने सम्मानित किया। मेयर ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

✒️ *अलीगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुजपुरा पर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस नेत्र स्वास्थ्य शिविर आयोजित*
अलीगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुजपुरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर शनिवार को दुर्बल वर्ग उत्थान समिति और स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 50 बच्चों समेत कई चालकों व बड़े बूढ़े के आंखों की जांच की गई। साथ ही छह गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच का पंजीकरण भी कराया गया। इस शिविर का उद्घाटन शहर विधायक मुक्ता राजा ने किया।विधायक मुक्ता राजा ने कहा कि छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। विगत दो वर्ष कोरोना काल में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान मोबाईल, टैबलेट अथवा लैपटॉप का अधिकतर प्रयोग किया है, जिससे बच्चों के आंखें भी प्रभावित हुई हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में नेत्र परीक्षण अधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि 50 बच्चों समेत चालकों की आंखों की जांच की गई। इसमें कई चालकों की आंखों में धूल चिपकी पाई गई। पीएचसी भुजपुरा की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शमीम अंजुम सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से भी आंखों में खुजली और लालिमा जैसी सीजनल एलर्जी भी पाई जा सकती है। चिकित्सक की सलाह पर ली गई सामान्य दवाओं से दो-तीन दिन में ठीक हो जाती है। हालांकि, सतर्क रहना बेहद जरूरी है। इस मौके पर नोडल अधिकारी बीके सिंह राजपूत, डीईआईसी मैनेजर मुनाजिर हुसैन, फार्मासिस्ट नीरज यादव, स्टाफ नर्स गीता और रविंद्र हरकुट आदि मौजूद रहे।

✒️ *जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना पर भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई*
जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना 2×660 मेगावॉट मलावन एटा की परियोजना पर विधुत एवं निर्माण खंड आठ मे आज दिनांक 17 सितम्बर 2022 को निर्माण एवं सृजन के प्रतीक, शिल्पकला में सर्वोच्च, देव शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा पूजन विधि-विधान से किया गया एवं हवन कर सभी ने सामग्री चढाई। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमे इo श्याम मिश्रा अधीक्षण अभियंता,इo ज्ञानेश कुमार शर्मा अधिशासी अभियंता,इo देवेन्द्र कुमार सहायक अभियंता,दीपक धोते, इo अमित कुमार पाठक अधिशासी अभियंता,इo योगेशकुमार सहायक अभियंता, इo राजू सिंह सहायक अभियंता,इo दुर्गपालसिह,हरेन्द्र कुमार ई ए ,इन्जीनियर रामप्रकाश शर्मा,इन्जीनियर अनीस खान सहायक अभियंता,रत्नेश मिश्रा मै0 आदित्य तिवारी , इo के के बघेल सहायक अभियंता ,इo देवेंद्र सिंह चौहान, पंकज भारद्वाज सहायक लेखाकार आदि विश्वकर्मा पूजन मे सम्मिलित हुए।

✒️ *हवन यज्ञ कर मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती*
इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्वकर्मा जंयती धूमधाम से मनाई गई। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा व कुलसचिव ब्रिग. समरवीर सिंह बधाई दी। आचार्य मुरारीलाल शर्मा ने विधिवत निर्माण एवं सृजन के देवता विश्वकर्मा का पूजन कराया। सभी ने हवन यज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी। डा. केपी सिंह ने बताया कि संसार के सबसे श्रेष्ठ इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा हैं। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, एओ गोपाल राजपूत, मोहन माहेश्वरी आदि थे। वहीं नगला हरकरना स्थित लक्ष्मीदेवी आईटीआई में विश्वकर्मा जयंती पर संचालक व छात्रों ने हवन यज्ञ किया। संचालक प्रेमपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को यंत्रों का अधिष्ठाता और देव माना गया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण सारस्वत, गीता देवी, गोपाल सारस्वत, गर्वित सारस्वत, कुशुम सारस्वत, नेहा सारस्वत, हिमांशी, चित्रांशी, रजनी, चंद्रवती, मानवेंद्र, अनिल कुमार, भावना, चंचल, ज्योति आदि थे।

✒️ *पूर्व मेयर शकुंतला भारती का बयान, कहा- इनकी नीयत और जहनियत को हम जानते हैं, उन्होंने खुद कहा वो चोर हैं*
अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि इनकी नियत और जहनियत को हम अच्छे से जानते हैं। उन्होंने कहा कि जमीर उल्लाह दिमाग सही कर ले, यह मोदी जी और योगी जी की सरकार है, किसी फुक्के की सरकार नहीं है, किसी सपा की सरकार नहीं है किसी कांग्रेस की सरकार नहीं है, उन्होंने कहा कि यहां टैक्स चोरी की बात तो दूर एक इंच भी कुछ कोई चोरी नहीं कर सकता है और जो करेगा वह जेल की सलाखों के पीछे होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब पूर्व विधायक अपने बयान में कह चुके हैं कि वह खुद चोर हैं तो इसमें अब मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। आपको बता दें कि बीते दिनों पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मदरसे जकात के पैसे से चलते हैं। मुस्लिम समुदाय टैक्स की चोरी कर सकता है लेकिन जकात की चोरी नहीं कर सकता। पूर्व विधायक की इसी बयान को लेकर पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने पलटवार किया है।

✒️ *डीएम अलीगढ़ ने एसएसपी के साथ सुनी फरियादियों की समस्याए*
डीएम अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ कोल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग किया जिसमे उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। अन्य शिकायतों के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। इस मौके पर इस मौक़े पर संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी,एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत,एसडीएम कोल संजीव ओझा,डीडीओ, सीएमओ,तहसीलदार कोल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

✒️ *देहलीगेट क्षेत्र में राम-राम करने पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट तीन लोग घायल*
थाना देहली गेट क्षेत्र के रामनगर निवासी अनिल कुमार पुत्र हरप्रसाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि शनिवार की सुबह में अपने बच्चों को छोड़ने के लिए जा रहा था जैसे ही गोंडा मोड़ पर पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए बैठे बच्चू पुत्र झम्मन उनका बेटा संदीप जो अन्य लोगों ने घेर लिया और मेरे साथ जमकर मारपीट की, घायल ने अपने भाई को सूचना दे दी, जानकारी मिलते ही भाई सचिन मौके पर आ गया, हमलावर उस पर भी मारने पीटने को आमादा हो गए, घायल पीड़ित युवक थाने पहुंचा, पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आई। बच्चू सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैं अपनी पड़ोसन से राम-राम कर रहा था इसी बात को लेकर मेरे साथ सचिन अनिल ने मारपीट कर दी, पुलिस दोनों पक्षों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर आई, पुलिस डॉक्टरी रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कर रही है।

✒️ *रोरावर क्षेत्र में ग्रह कलेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास*
थाना रोरावर क्षेत्र जलालपुर निवासी जीतू पुत्र जगदीश प्रसाद ने शुक्रवार कि शाम कमरे में लगे पंखे पर फांसी लगाकर गले में लटक गया जैसे उसकी भतीजी ने देख लिया और शोर मचा दिया शोर-शराबा सुनकर जीतू का भांजा आ गया और उसने पैरों को ऊपर करके भतीजी से रस्सी कटवा दी और उसे नीचे उतार लिया, दोनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए यहां से युवक की हालत को देखते हुए मेडिकल रैफर कर दिया। घटना की जानकारी जीतू के भाई संजय कुमार ने देते हुए बताया कि अशोक मेरा भाई है उसकी पत्नी आए दिन घर में झगड़ा करती रहती है शुक्रवार को उसे काफी समझाया परंतु वह नहीं मानी और थाने जाने की जिद्द करने लगी कहा कि तुम तीनों भाइयों को थाने में बंद करा दूंगी, इसी से आवेश में आकर जीतू पुलिस के भय से अपनी जान देने के लिए पंखे पर लटक गया जिसका उपचार मेडिकल में चल रहा है।

✒️ *सीसीटीवी में कैद दो बाइकर्स लुटेरे दबोचे,भेजे जेल*
अलीगढ़ क्वार्सी पुलिस ने कमांड एंड कंट्रोल की मदद से सीसीटीवी में कैद दो बाइकर्स लुटेरों को दबोच लिया। लुटेरे शहर में अलग-अलग चार वारदातों को अंजाम दे चुके थे। केला नगर के पास युवक से लूटा गया मोबाइल व नगदी भी बरामद हुई है,जमालपुर निवासी नासिर पांच सितंबर को बाजार से घर लौट रहा था। केला नगर के पास दो बाइक सवार लुटेरे मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। लुटेरों की बाइक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई थी। शुक्रवार की रात धौर्रा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने मुखविर की सूचना पर रामबाग चुंगी के पास से दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में लुटेरों ने रामघाट रोड पर दो चेन लूट व धौर्रा में मोबाइल लूट की वारदात कबूली है। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल व दस हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है। आरोपियों ने अपनी पहचान अरमान उर्फ चूचू पुत्र अबरार निवासी मंजूरगढ़ी और राहुल पुत्र वीरपाल निवासी धौर्रामाफी क्वार्सी के रुप में दी है। शनिवार को पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया।

✒️ *41 में से छह शिकायतों का हुआ निस्तारण*
इगलास। तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान विधायक राजकुमार सहयोगी, एसडीएम भावना विमल, तहसीलदार सौरभ यादव ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 41 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से छह का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए दिया गया है। एसडीएम ने एबीएसए को कुछ बूथों पर कार्य में प्रगति न करने वाले बीएलओ की जांच करने व कार्रवाई करने की बात कही। इस मौके पर नायब तहसीलदार रजनीश कुमार, एसडीओ सुदामा प्रसाद आदि थे।

✒️ *घर में घुस कर की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी भूरा सिंह पुत्र जलालुद्दीन का कहना है कि शुक्रवार को गांव के ही फरियाद अली, सैय्यद अली, बन्ने खां, हिना, हमलाबर होते हुए घर में घुस अाए। आरोपितों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं गांव कनौरा निवासी विष्णु कुमार पुत्र बनवारी लाल का कहना है कि गुरवार को वह घर पर सो रहा था। इस दौरान गांव के ही गोपाल सिंह, गीतम सिंह आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। दोनों घटनाओं के संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

✒️ *डिवाइडर से फिसली बाइक शिक्षक घायल*
इगलास। कस्बा में काफी समय पहले अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। उस समय सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने के लिए जगह छोड़ी गई थी। लेकिन आज तक डिवाइडर नहीं बनें। हर रोज मार्ग से हजारों वाहनों के गुजरने से जगह-जगह गड्ढे हो गए,डिवाइडर के गड्ढे में फसकर हर रोज दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल होते रहते हैं। कुछ माह पहले डिवाइड के गड्ढे भरने के लिए डामरी करण किया गया था। अब पुन: डिबाइडर में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। शनिवार को शिक्षक कृष्णा पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी विधेपुर, सासनी हाथरस की मुख्य चाैराहे के समीप डिबाइडर के गड्ढे में फसकर बाइक फिसल गई। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गए। उनका इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया गया है।

 

✒️ *अलीगढ़ में गमगीन महौल में निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस*
अलीगढ़ के फूल चौराहा पर शनिवार को सफर माह की 19 तारीख को इमाम हुसैन व उनके साथ कर्बला में शहीद हुए 72 शहीदों का चालीसवां मनाया गया। इस दौरान चौराहे से शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर चेहल्लुम देहली रोड स्थित कर्बला में आकर समाप्त हुई। इस दौरान सोगवारों ने मातम किया। इस मौके पर कर्बला और इमामबाड़ों में मजलिस हुई।इमामबाड़ा रियासत अली फूल चौक पर शनिवार को मजलिस हुई। इसमें सोज़ख़्वानी आले हसन ने की और मौलाना बुरक़ई ने खिताब फरमाया। उन्होंने बताया कि इमाम हुसैन की शहादत के बाद उनके बचे परिवार वालों पर बहुत जुल्मों सितम ढाया गया। यजीद ने महिला व बच्चों को कैदी बनाया। 40 दिन बाद जब इनकी रिहाई हुई तो इमाम हुसैन की बक्षन जैनब सबसे पहले कर्बला आईं और अपना पुर्सा पेश किया।

✒️ *एनबीई ने जारी किया आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल, 05 मार्च को होगी नीट पीजी परीक्षा*
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने आगामी परीक्षाओं की संभावित तिथियों की सूची को जारी कर दिया है। इसमें आगामी वर्ष 2023 में होने वाली परीक्षाओं की भी तारीखें शामिल हैं। जो भी उम्मीदवार मेडिकल पाठ्यकमों में प्रवेश के लिए होनी वाली विभिन्न अखिल भारतीय परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे परीक्षा के पूरे शेड्यूल को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं,नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने अपने नोटिस में बताया है- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एनबीईएमएस वेबसाइट पर सूचना बुलेटिन से परीक्षाओं की सटीक तिथियों की जांच करते रहें। उपरोक्त तिथियां पूरी तरह से अस्थायी हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.natboard.edu.in और nbe.edu.in देखते रहे,NBE की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, 2023/NEET PG 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 05 मार्च, 2022 को किया जाएगा। वहीं, नीट एमडीएस परीक्षा, 2022 का आयोजन 08 जनवरी, 2023 को किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए पूरे टेबल को देखें।

✒️ *उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा मूल्यांकन में मानी गलती*
उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज ने सहायक प्रोफेसर भर्ती में ओएमआर सीट के मूल्यांकन में हुई गलती स्वीकार की है। इलाहाबाद हाई कोर्ट को आयोग के अधिवक्ता गगन मेहता ने बताया कि अर्थशास्त्र विषय ही नहीं, अन्य विषयों के मूल्यांकन में भी गलतियां पाई गई है। आयोग पुनरीक्षित परिणाम घोषित करने से पहले परिणाम की गलतियों को दुरुस्त करेगा, जिसमें कुछ समय लगेगा।आयोग के इस आश्वासन के बाद कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका निस्तारित कर दी कि याची सभी 74 सवालों के सही जवाब का अंक दिया जाए। कोर्ट ने कहा कि चयनित को ज्वाइनिंग कराई जाती है तो वह आयोग द्वारा घोषित होने वाले पुनरीक्षित अंतिम परिणाम पर निर्भर करेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह ने महेंद्र कुमार वर्मा की याचिका पर दिया है।

✒️ *अलीगढ़ में 72 दिनों में सपा ने जिले भर में बनाए 80 हजार सदस्य, 1600 सक्रिय सदस्य*
अलीगढ़ सपा कार्यालय पर शनिवार को सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में सक्रिय सदस्य बनाए गए,कार्यक्रम का शुभारंभ निर्वतमान जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि जिले में पांच जुलाई से सदस्यता अभियान चल रहा है। लगभग 72 दिनों में पूरे जिले भर के पदाधिकारियों और कार्यक्रर्ताओं ने अभियान में एक जुटता दिखाई है। जिसका परिणाम सुखद रहा। 72 दिनों में सपा ने पूरे जिले भर करीब 26 हजार सक्रिय सदस्य और लगभग 80,000 प्राथमिक सदस्य बने हैं। संगठन के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर सदस्य बनाने का कार्य कर रहे है। प्रदेश ने जो लक्ष्य दिया है, उसको पूरा किया जाएगा। 28 सितंबर को प्रदेश सम्मेलन एवं 29 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन लखनऊ में होगा। जिसमें सक्रिय सदस्य प्रतिभाग करेंगे। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। डॉ. कृपाल सिंह यादव ने बताया कि सम्मेलन में 6000 प्रथमिक सदस्य बनाने वाले लगभग 110 सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अहमद सईद सिद्धीकी, विजय प्रजापति, विजय पाल सिंह, सुनील सिंह, साजिदा बेगम, इरफान खान, जैकी ठाकुर, राकेश यादव, संतोष यादव, सुभाष यादव, दीपक यादव, पंकज यादव, भरत सूर्यवंशी, धारा सिंह, रहीमुद्दीन, सोनू पंडित, मनोज जाटव, डॉ पुष्पेंद्र यादव, चौधरी रामवती सिंह, इंदु यादव, डॉ. गुलिस्ताना, शहजाद अल्वी आदि मौजूद रहे।

✒️ *अलीगढ़ में भाजपाइयों ने फूंका एएमयू कुलपति का पुतला*
अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (अमुटा) के चुनाव स्थगित करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारहद्वारी चौराहे पर नारेबाजी करते हुए कुलपति का पुतला फूंका। भाजपाइयों ने कहा है कि अमुटा चुनाव स्थगित करना संविधान का उल्लंघन व लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है,महानगर मंत्री संजू बजाज एडवोकेट ने कहा कि AMU अमुटा का चुनाव स्थगित कराना वीसी तारिक मंसूर की हिंदू , महिला व संविधान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। एक महिला अध्यक्ष पद के साथ दो हिंदू शिक्षक भी निर्विरोध सदस्य चुने गए। महिला द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति पद सुशोभित कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार किसी भी चुनाव की घोषणा होने के बाद किसी भी कारण से उसको बीच में रोका नहीं जा सकता है।AMU VC अपने फैसले को वापस लें और चुनी गई कार्यकारिणी को बहाल करें अन्यथा विरोध जारी रहेगा। मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, राकेश सहाय, इमरान सैफी, कन्हैया माहौर, सुभाष सुभानु, रामगोपाल, नीरज माहौर, शगुन वार्ष्णेय, अरुण, करण माहौर, चेतन चक, बंटी कुमार, बिट्टन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

✒️ *अकराबाद के कौड़ियागंज में पत्नी ने ही की थी पति की हत्या, पुलिस को बताई चौंकाने वाली बात*
अलीगढ़ के अकराबाद में बीते माह अकराबाद के कस्बा कौड़ियागंज में एक चाय विक्रेता की अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने करीब एक माह बाद हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के सामने चाय विक्रेता की पत्‍नी ने सब कुछ उगल दिया है।पनेठी गंगीरी रोड पर कस्बा कौड़ियागंज स्थित आरामशीन चौराहे के पास बीती13-14 अगस्त की रात एक चाय विक्रेता की उसी के घर में अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के संबंध में मृतक के भाई फखरुद्दीन ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। कस्बा कौड़ियागंज निवासी भाबुद्दीन उर्फ नहना व फखरुद्दीन पुत्र नदीम खां दो भाई थे। दोनों कस्बे के बाहर पनेठी गंगीरी रोड पर कौड़ियागंज आरामशीन चौराहे के पास अपने अपने मकान व दुकान बनाकर बीवी बच्चों संग रह रहे थे। भाबुद्दीन अपनी ही दुकान में चाय व फल की दुकान लगाता था।बीती 13- 14 की रात खाना खाने के बाद पत्नी समा व तीन बच्चों तमन्ना, सोनिया व जुबेर के साथ वह घर में सोया था। 14 अगस्त की तड़के घर में कुछ गिरने की आवाज पर बीवी बच्चों की नींद खुल गई, उन्होंने देखा बरामदे में लहूलुहान व मरणासन्न हालत में भाबुद्दीन पड़े थे। उनके सिर पर चाकुओं के कई घातक वार किए गए थे। लहूलुहान अवस्था में पति को देख पत्नी समा व बच्चों की चीख निकल गई थी। चीखपुकार पर आसपास के लोग दौड़ कर घर पहुंच गये थे।

✒️ *अकराबाद के शाहगढ़ में महिला ने पति पर शराब के नशे में जान से मारने की नियत से गोली चलाने एवं आए दिन मारपीट के आरोप में कराई रिपोर्ट दर्ज*
अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव शाहगढ़ निवासी एक महिला ने पति पर शराब के नशे में जान से मारने की नियत से गोली चलाने एवं आए दिन मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव शाहगढ़ निवासी फूलवती देवी पत्नी रामप्रकाश ने एसएसपी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है। मेरा पति मुझसे आए दिन शराब के नशे में मारपीट व जान से मारने की धमकी देता है। गुरुवार को वह घर में अकेली थी। तभी पति ने घर में आकर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। वह बचने के लिए कमरे की ओर भागी तभी पति ने तमंचे से उसके ऊपर फायर कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गई। महिला का आरोप है। पति जबरन उसके साथ आप्राकृतिक संबंध बनाता है। इससे पूर्व भी उसने थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। थाना पुलिस से कार्यवाही की उम्मीद न देख उसने एसएसपी से मिलकर आपबीती बताई। मामले के संबंध में कप्तान के आदेश पर थाने पर आरोपित रामप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

✒️ *अलीगढ़ पुलिस लाइन में महिला फॉलोवर की मौत*
अलीगढ़ पुलिस लाइन में शनिवार को महिला फॉलोवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिछले कई दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस लाइन निवासी रामलकी (57 वर्ष) पत्नी स्व.बालबहादुर सिंह फॉलोवर थीं। परिवार में तीन बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं। शुक्रवार की रात अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। जहां देर रात उपचार के दौरान रामलकी ने दम तोड़ दिया। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बीमारी से होना बताया गया है।

✒️ *हरदुआगंज क्षेत्र में नोएडा की युवती से रेप की घटना में नोएडा की युवती से रेप की मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि*
अलीगढ़ हरदुआगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हुई नोएडा की युवती से रेप की घटना में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। इसमें रेप की पुष्टि हो गई है। इधर, युवती के शनिवार को बयान भी दर्ज हुए। उसमें उसने अपने द्वारा दर्ज कराई एफआईआर और युवक पर लगाए दुष्कर्म के आरोपों को सही ठहराया। पुलिस आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज चुकी है। अब इस प्रकरण में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।सीओ अतरौली विशाल चौधरी के मुताबिक युवती का पुलिस ने नियमानुसार मेडिकल परीक्षण कराया। इसमें रेप की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की गई है। इस रिपोर्ट को कोर्ट में आरोपी को सजा दिलाने में मुख्य आधार बनाया जाएगा। इसके अलावा युवती ने अपने बयानों में भी वारदात को सही ठहराया है। मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने से लेकर चार्ज फ्रेम कराने तक की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। कोशिश रहेगी कि आरोपी को उसके अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। बता दें कि 20 वर्षीय युवती, जो कि कठहरा रोड, दादरी नोएडा की रहने वाली है। उसे पिता द्वारा 14 सितंबर को किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था। नाराज होकर अलीगढ़ आ गई थी। यहां भटकते हुए हरदुआगंज के मोहल्ला सद्धि पहुंच गई थी। एक अनजान महिला की उससे मुलाकात हुई। महिला उसे अपने घर ले गई। रात को युवती के साथ उसी महिला के बेटे शनि यादव उर्फ गटुआ पुत्र हरिओम यादव ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला। गुरुवार को थाना हरदुआगंज में आरोपी शनि के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा युवती ने दर्ज कराया था।

✒️ *अलीगढ़ स्टेडियम में आयोजित शिविर में 113 यूनिट रक्तदान*
रॉबिनहुड आर्मी और चिरंजीवी भव संस्था द्वारा शनिवार को अहिल्या बाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रेडएड कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में 113 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और सीएमएस दीन दयाल अस्पताल डॉ. अनुपम भास्कर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।रॉबिनहुड आर्मी और चिरंजीवी भव संस्था द्वारा अहिल्या बाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्त एकत्रित करने लिए चार ब्लड बैंक, ब्लड बैंक मलखानसिंह, जे.एन.मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ चैरिटेबल ब्लड बैंक क्वार्सी बाईपास व बापू ब्लड बैंक मिथराज अस्पताल रामघाट रोड के सहयोग से 113 रक्त यूनिट्स एकत्रित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में मेयर मो. फुरकान, सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक मुक्ता राजा, , कोल विधायक अनिल पाराशर, डिंकल अग्रवाल देव मोटर्स ने शिरकत की। मेयर मो. फुरकान व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने भी शिविर में भाग लिया। जिन्हें संस्था ने सम्मानित किया। मेयर ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।रॉबिनहुड आर्मी और चिरंजीवी भव संस्था द्वारा शनिवार को अहिल्या बाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रेडएड कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजित रक्तदान शिविर में 113 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और सीएमएस दीन दयाल अस्पताल डॉ. अनुपम भास्कर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया,रॉबिनहुड आर्मी और चिरंजीवी भव संस्था द्वारा अहिल्या बाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्त एकत्रित करने लिए चार ब्लड बैंक, ब्लड बैंक मलखानसिंह, जे.एन.मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ चैरिटेबल ब्लड बैंक क्वार्सी बाईपास व बापू ब्लड बैंक मिथराज अस्पताल रामघाट रोड के सहयोग से 113 रक्त यूनिट्स एकत्रित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में मेयर मो. फुरकान, सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक मुक्ता राजा, , कोल विधायक अनिल पाराशर, डिंकल अग्रवाल देव मोटर्स ने शिरकत की। मेयर मो. फुरकान व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने भी शिविर में भाग लिया। जिन्हें संस्था ने सम्मानित किया। मेयर ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

✒️ *अलीगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुजपुरा पर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस नेत्र स्वास्थ्य शिविर आयोजित*
अलीगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुजपुरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर शनिवार को दुर्बल वर्ग उत्थान समिति और स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 50 बच्चों समेत कई चालकों व बड़े बूढ़े के आंखों की जांच की गई। साथ ही छह गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच का पंजीकरण भी कराया गया। इस शिविर का उद्घाटन शहर विधायक मुक्ता राजा ने किया।विधायक मुक्ता राजा ने कहा कि छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। विगत दो वर्ष कोरोना काल में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान मोबाईल, टैबलेट अथवा लैपटॉप का अधिकतर प्रयोग किया है, जिससे बच्चों के आंखें भी प्रभावित हुई हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में नेत्र परीक्षण अधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि 50 बच्चों समेत चालकों की आंखों की जांच की गई। इसमें कई चालकों की आंखों में धूल चिपकी पाई गई। पीएचसी भुजपुरा की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शमीम अंजुम सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से भी आंखों में खुजली और लालिमा जैसी सीजनल एलर्जी भी पाई जा सकती है। चिकित्सक की सलाह पर ली गई सामान्य दवाओं से दो-तीन दिन में ठीक हो जाती है। हालांकि, सतर्क रहना बेहद जरूरी है। इस मौके पर नोडल अधिकारी बीके सिंह राजपूत, डीईआईसी मैनेजर मुनाजिर हुसैन, फार्मासिस्ट नीरज यादव, स्टाफ नर्स गीता और रविंद्र हरकुट आदि मौजूद रहे।

✒️ *जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना पर भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई*
जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना 2×660 मेगावॉट मलावन एटा की परियोजना पर विधुत एवं निर्माण खंड आठ मे आज दिनांक 17 सितम्बर 2022 को निर्माण एवं सृजन के प्रतीक, शिल्पकला में सर्वोच्च, देव शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा पूजन विधि-विधान से किया गया एवं हवन कर सभी ने सामग्री चढाई। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमे इo श्याम मिश्रा अधीक्षण अभियंता,इo ज्ञानेश कुमार शर्मा अधिशासी अभियंता,इo देवेन्द्र कुमार सहायक अभियंता,दीपक धोते, इo अमित कुमार पाठक अधिशासी अभियंता,इo योगेशकुमार सहायक अभियंता, इo राजू सिंह सहायक अभियंता,इo दुर्गपालसिह,हरेन्द्र कुमार ई ए ,इन्जीनियर रामप्रकाश शर्मा,इन्जीनियर अनीस खान सहायक अभियंता,रत्नेश मिश्रा मै0 आदित्य तिवारी , इo के के बघेल सहायक अभियंता ,इo देवेंद्र सिंह चौहान, पंकज भारद्वाज सहायक लेखाकार आदि विश्वकर्मा पूजन मे सम्मिलित हुए।

✒️ *हवन यज्ञ कर मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती*
इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय में विश्वकर्मा जंयती धूमधाम से मनाई गई। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा व कुलसचिव ब्रिग. समरवीर सिंह बधाई दी। आचार्य मुरारीलाल शर्मा ने विधिवत निर्माण एवं सृजन के देवता विश्वकर्मा का पूजन कराया। सभी ने हवन यज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी। डा. केपी सिंह ने बताया कि संसार के सबसे श्रेष्ठ इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा हैं। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, एओ गोपाल राजपूत, मोहन माहेश्वरी आदि थे। वहीं नगला हरकरना स्थित लक्ष्मीदेवी आईटीआई में विश्वकर्मा जयंती पर संचालक व छात्रों ने हवन यज्ञ किया। संचालक प्रेमपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को यंत्रों का अधिष्ठाता और देव माना गया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण सारस्वत, गीता देवी, गोपाल सारस्वत, गर्वित सारस्वत, कुशुम सारस्वत, नेहा सारस्वत, हिमांशी, चित्रांशी, रजनी, चंद्रवती, मानवेंद्र, अनिल कुमार, भावना, चंचल, ज्योति आदि थे।

✒️ *पूर्व मेयर शकुंतला भारती का बयान, कहा- इनकी नीयत और जहनियत को हम जानते हैं, उन्होंने खुद कहा वो चोर हैं*
अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि इनकी नियत और जहनियत को हम अच्छे से जानते हैं। उन्होंने कहा कि जमीर उल्लाह दिमाग सही कर ले, यह मोदी जी और योगी जी की सरकार है, किसी फुक्के की सरकार नहीं है, किसी सपा की सरकार नहीं है किसी कांग्रेस की सरकार नहीं है, उन्होंने कहा कि यहां टैक्स चोरी की बात तो दूर एक इंच भी कुछ कोई चोरी नहीं कर सकता है और जो करेगा वह जेल की सलाखों के पीछे होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब पूर्व विधायक अपने बयान में कह चुके हैं कि वह खुद चोर हैं तो इसमें अब मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। आपको बता दें कि बीते दिनों पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मदरसे जकात के पैसे से चलते हैं। मुस्लिम समुदाय टैक्स की चोरी कर सकता है लेकिन जकात की चोरी नहीं कर सकता। पूर्व विधायक की इसी बयान को लेकर पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने पलटवार किया है।

✒️ *डीएम अलीगढ़ ने एसएसपी के साथ सुनी फरियादियों की समस्याए*
डीएम अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ कोल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग किया जिसमे उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। अन्य शिकायतों के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। इस मौके पर इस मौक़े पर संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी,एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत,एसडीएम कोल संजीव ओझा,डीडीओ, सीएमओ,तहसीलदार कोल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

✒️ *देहलीगेट क्षेत्र में राम-राम करने पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट तीन लोग घायल*
थाना देहली गेट क्षेत्र के रामनगर निवासी अनिल कुमार पुत्र हरप्रसाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि शनिवार की सुबह में अपने बच्चों को छोड़ने के लिए जा रहा था जैसे ही गोंडा मोड़ पर पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए बैठे बच्चू पुत्र झम्मन उनका बेटा संदीप जो अन्य लोगों ने घेर लिया और मेरे साथ जमकर मारपीट की, घायल ने अपने भाई को सूचना दे दी, जानकारी मिलते ही भाई सचिन मौके पर आ गया, हमलावर उस पर भी मारने पीटने को आमादा हो गए, घायल पीड़ित युवक थाने पहुंचा, पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आई। बच्चू सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैं अपनी पड़ोसन से राम-राम कर रहा था इसी बात को लेकर मेरे साथ सचिन अनिल ने मारपीट कर दी, पुलिस दोनों पक्षों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर आई, पुलिस डॉक्टरी रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कर रही है।

✒️ *रोरावर क्षेत्र में ग्रह कलेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास*
थाना रोरावर क्षेत्र जलालपुर निवासी जीतू पुत्र जगदीश प्रसाद ने शुक्रवार कि शाम कमरे में लगे पंखे पर फांसी लगाकर गले में लटक गया जैसे उसकी भतीजी ने देख लिया और शोर मचा दिया शोर-शराबा सुनकर जीतू का भांजा आ गया और उसने पैरों को ऊपर करके भतीजी से रस्सी कटवा दी और उसे नीचे उतार लिया, दोनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए यहां से युवक की हालत को देखते हुए मेडिकल रैफर कर दिया। घटना की जानकारी जीतू के भाई संजय कुमार ने देते हुए बताया कि अशोक मेरा भाई है उसकी पत्नी आए दिन घर में झगड़ा करती रहती है शुक्रवार को उसे काफी समझाया परंतु वह नहीं मानी और थाने जाने की जिद्द करने लगी कहा कि तुम तीनों भाइयों को थाने में बंद करा दूंगी, इसी से आवेश में आकर जीतू पुलिस के भय से अपनी जान देने के लिए पंखे पर लटक गया जिसका उपचार मेडिकल में चल रहा है।

✒️ *सीसीटीवी में कैद दो बाइकर्स लुटेरे दबोचे,भेजे जेल*
अलीगढ़ क्वार्सी पुलिस ने कमांड एंड कंट्रोल की मदद से सीसीटीवी में कैद दो बाइकर्स लुटेरों को दबोच लिया। लुटेरे शहर में अलग-अलग चार वारदातों को अंजाम दे चुके थे। केला नगर के पास युवक से लूटा गया मोबाइल व नगदी भी बरामद हुई है,जमालपुर निवासी नासिर पांच सितंबर को बाजार से घर लौट रहा था। केला नगर के पास दो बाइक सवार लुटेरे मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। लुटेरों की बाइक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई थी। शुक्रवार की रात धौर्रा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने मुखविर की सूचना पर रामबाग चुंगी के पास से दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में लुटेरों ने रामघाट रोड पर दो चेन लूट व धौर्रा में मोबाइल लूट की वारदात कबूली है। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल व दस हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है। आरोपियों ने अपनी पहचान अरमान उर्फ चूचू पुत्र अबरार निवासी मंजूरगढ़ी और राहुल पुत्र वीरपाल निवासी धौर्रामाफी क्वार्सी के रुप में दी है। शनिवार को पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया।

✒️ *41 में से छह शिकायतों का हुआ निस्तारण*
इगलास। तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान विधायक राजकुमार सहयोगी, एसडीएम भावना विमल, तहसीलदार सौरभ यादव ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 41 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से छह का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए दिया गया है। एसडीएम ने एबीएसए को कुछ बूथों पर कार्य में प्रगति न करने वाले बीएलओ की जांच करने व कार्रवाई करने की बात कही। इस मौके पर नायब तहसीलदार रजनीश कुमार, एसडीओ सुदामा प्रसाद आदि थे।

✒️ *घर में घुस कर की मारपीट, रिपोर्ट दर्ज*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी भूरा सिंह पुत्र जलालुद्दीन का कहना है कि शुक्रवार को गांव के ही फरियाद अली, सैय्यद अली, बन्ने खां, हिना, हमलाबर होते हुए घर में घुस अाए। आरोपितों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं गांव कनौरा निवासी विष्णु कुमार पुत्र बनवारी लाल का कहना है कि गुरवार को वह घर पर सो रहा था। इस दौरान गांव के ही गोपाल सिंह, गीतम सिंह आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। दोनों घटनाओं के संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

✒️ *डिवाइडर से फिसली बाइक शिक्षक घायल*
इगलास। कस्बा में काफी समय पहले अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। उस समय सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने के लिए जगह छोड़ी गई थी। लेकिन आज तक डिवाइडर नहीं बनें। हर रोज मार्ग से हजारों वाहनों के गुजरने से जगह-जगह गड्ढे हो गए,डिवाइडर के गड्ढे में फसकर हर रोज दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल होते रहते हैं। कुछ माह पहले डिवाइड के गड्ढे भरने के लिए डामरी करण किया गया था। अब पुन: डिबाइडर में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। शनिवार को शिक्षक कृष्णा पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी विधेपुर, सासनी हाथरस की मुख्य चाैराहे के समीप डिबाइडर के गड्ढे में फसकर बाइक फिसल गई। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गए। उनका इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया गया है।