अलीगढ़11नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*
✒️ *योगी आदित्यनाथ सरकार की अब रिश्वतखोरों पर और ‘पैनी नजर, खुलेंगी आठ नई एसीओ यूनिट*
उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और अहम निर्णय किया है। अब रिश्वतखोरों पर ‘पैनी नजरÓ रखने के लिए राज्य के सभी मंडलों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन(एसीओ) की यूनिटें होंगी। इसके लिए आठ नई यूनिटों के गठन के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए जीरो टालरेंस प्राथमिकता में है। वह सभी जगह पर काम करता है। सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार के साथ ही कार्य में शिथिलता के मामले में उनका निर्णय देश के अन्य राज्यों के लिए मिसाल बना है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडल में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की एक-एक यूनिट खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने आठ नई यूनिटों के गठन को मंजूरी दी है।
✒️ *निकाय चुनाव: 2022 के दावेदारों के लिए सपा ने जारी की गाइडलाइन, टिकट तय करने को बनाई कमेटी*
सपा हाईकमान निकाय चुनाव 2022 को लेकर सक्रिय हो गया है। भले ही अभी पार्टी की सभी इकाईयां भंग चल रही हों।हाईकमान ने निकाय चुनाव में टिकट पाने के दावेदारों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है,दावेदारों को दस बिंदुओं के आवेदन पत्र पर अपना बायोडाटा देना होगा। इसमें यह भी बताना होगा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के कितने आंदोलनों में भाग लिया है। कब से समाजवादी पार्टी में हैं। दावेदारों के नाम पर विचार करने के लिए कमेटी बना दी गयी हैं। कमेटी को सहमति बनाकर महापौर पद के लिए एक ही नाम भेजना होगा। सहमति नहीं बनने पर अन्य नाम भी भेजे जा सकेंगे। लेकिन, यह सब गोपनीय रहेगा।
✒️ *निफ्टी एक साल के सर्वोच्च स्तर पर, आईटी और मेटल की अगुवाई में सेंसेक्स 1,181 अंक चढ़ा*
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखी है। क्लोजिंग बेल पर, सेंसेक्स 1,181.34 अंक या 1.95% ऊपर 61,795.04 पर और निफ्टी 321.50 अंक या 1.78% ऊपर 18,349.70 पर बंद हुआ था। लगभग 1769 शेयरों में तेजी आई, 1591 शेयरों में गिरावट आई और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ,टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा निफ्टी के टॉप गेनेर्स में शुमार थे, जबकि आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एसबीआई और एमएंडएम के शेयरों में आज तेजी देखी है। सेक्टोरल मोर्चे पर कहें तो आईटी और मेटल में आज 2-3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि ऑटो, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक के शेयरों में बिकवाली देखी गई।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए। उम्मीद से कम अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच आईटी, धातु और वित्तीय शेयरों में भारी लिवाली के कारण इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को करीब दो फीसदी की तेजी आई,अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और विदेशी पूंजी प्रवाह में नरमी ने धारणा को और मजबूत किया। अमेरिकी मुद्रास्फीति में नरमी ने अटकलों को तेज कर दिया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को धीमा कर सकता है।
✒️ *बिना रिर्जेवेशन वाली टिकटों को लेकर रेलवे ने की अहम घोषणा, दैनिक यात्रियों को होगी सुविधा*
यूटीएस मोबाइल एप के जरिये रेलवे ने अब यात्रियों को राहत दी है। इसके तहत यह एप गैर उपनगरीय खंड पर एक स्टेशन से 20 किलोमीटर की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की अनुमति देगा, जो फिलहाल पांच किलोमीटर से अधिक है। उपनगरीय क्षेत्रों में मौजूदा दूरी दो किमी को बढ़ाकर पांच किमी कर दी गई है।रेलवे बोर्ड ने 7 नवंबर को सभी जोनों को नए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत नए निकटता संबंधी मानदंडों को प्रभावी किया गया है। इसे लेकर सामान्य ट्रेनों और दूरी की ट्रेनों के डिब्बों में यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों की लंबे समय से मांग थी। इन बदलावों से पहले रेलवे ने अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली (UTS) एप ने गैर उपनगरीय वर्गों में यात्रियों को एक स्टेशन से 5 किलोमीटर तक टिकट बुक करने की अनुमति दी थी। उपनगरीय खंड के लिए यूटीएसनमोबाइल के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए समान दूरी की सीमा पहले दो किमी थी, जिसे अब बढ़ाकर पांच किमी कर दिया गया है।
✒️ *ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग को संरक्षित रखने का आदेश बरकरार रखा*
ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर शुक्रवार को अलग-अलग मामलों में सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और जिला अदालत में सुनवाई हुई। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अगले आदेश तक शिवलिंग को संरक्षित रखने का आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने हिंदू पक्षों को ज्ञानवापी विवाद पर दायर सभी मुकदमों को मजबूत करने के लिए वाराणसी जिला न्यायाधीश के समक्ष आवेदन करने की अनुमति दी।इसके साथ ही पीठ ने हिंदू पक्षों को एक सर्वेक्षण आयुक्त की नियुक्ति पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद की प्रबंधन समिति द्वारा दायर अपील पर तीन सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया।आपको मालूम हो कि 17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश द्वारा उस क्षेत्र की रक्षा करने का निर्देश दिया जहां ‘शिवलिंग’ पाया गया था और नमाज के लिए मुसलमानों तक पहुंच प्रदान की गई थी। आज वाराणसी के ज्ञानवापी मामले का अहम दिन रहा। ज्ञानवापी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अगले आदेश तक शिवलिगं का संरक्षण जारी रखने का आदेश सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि शिवलिंग को कोई नहीं छुएगा।
✒️ *पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के मामले में नलिनी समेत छह आरोपी होंगे रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश*
राजीव गांधी की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अहम फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रही नलिनी और आरपी रविचंद्रन सहित छह आरोपियों को रिहा करने का निर्देश दिया है,सुप्रीम कोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश देते हुए कहा कि तमिलनाडु सरकार ने पहले राज्यपाल को उनकी रिहाई की सिफारिश की थी। मई में एक और दोषी पेरारीवलन को सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही रिहा करने का आदेश दिया था।सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस आदेश में एस. नलिनी, जयकुमार, आरपी रविचंद्रन, रॉबर्ट पियास, सुथेंद्रराजा और श्रीहरन को रिहा कर दिया है। जेल में उनका आचरण अच्छा पाया गया और उन सभी ने जेल में रहने के दौरान विभिन्न डिग्रियां भी हासिल की थीं।
✒️ *अलीगढ़ में यूनीपोल पर लगे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर पर लगाए स्टिकर*
आगामी कुछ दिनों में प्रदेश के अंदर निकाय चुनाव होने हैं । जिसको लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम लगाने में लगी हुई है । वोटरों को लुभाने के लिए पार्टी अपने प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती जिससे पार्टी की पहचान आम जनता तक पहुंच सके, एवं इसका फायदा आगामी निकाय चुनाव में पार्टी को मिल सके।दरअसल मामला थाना लोधा के अंतर्गत का है । जहां एक यूनीपोल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगे हुए है । पोस्टर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के चेहरों पर किसी के द्वारा स्टीकर लगा दिए गए । इस यूनीपोल के कुछ ही दूरी पर डिफेंस कॉरिडोर एवं राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य भी चल रहा है । जिस प्रोजेक्ट की नींव खुद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रखी हो उसी के नजदीक लगे यूनीपोल पर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के पोस्टर पर स्टीकर लगाना सरकार की नीतियों को चुनौती देने के बराबर है। लगातार प्रदेश सरकार एवं देश की सरकार की नीतियों को विपक्ष के द्वारा नकारने का काम किया जा रहा है। यूनीपोल पर लगे पोस्टर पर स्टीकर लगाना शहर की फिजा को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है।
✒️ *घरेलू विद्युत कनेक्शन के आधार पर सोलर रुफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम लगाने पर पायें सब्सिडी*
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये संचालित सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम योजना के विषय में जनपदवासियों को अवगता कराया है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता द्वारा अपने घरेलू कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ऑनग्रिड सोलर रुफटाप सिस्टम लगवाने के लिये एम0एन0आर0ई0, भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल WWW.SOLARROOFTOP.GOV.IN पर अनिवार्य रुप से अपना आवेदन/पंजीकरण कर केन्द्रीय एवं राज्यानुदान दोनों का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि योजना के विषय में विस्तृत जानकारी यूपीनेडा पोर्टल WWW.upnedasolarrooftopportal.com पर प्राप्त की जा सकती है। पोर्टल पर वैण्डर के नाम उपलब्ध है, जिससे लाभार्थी अपने वैण्डर ;संयंत्र स्थापनाकर्ता फर्मद्ध का चयन उक्त पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। संयंत्र की स्थापना के उपरान्त राज्यानुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्रानुदान संबंधित डिस्कॉम ;विद्युत विभागद्ध के द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में ;डीबीटीद्ध के माध्यम से प्राप्त होगा। केन्द्रानुदान के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के लिये 01 किलोवाट से 03 किलोवाट तक रुफटाप सोलर पावर प्लांट संयंत्र पर अनुदान 14588 रूपये प्रति किलोवाट अनुमन्य है। 03 किलोवाट से अधिक एवं 10 किलोवाट तक संयंत्रों पर 9427 रूपये प्रति किलोवाट अनुदान अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त राज्यानुदान 15000 रूपये प्रति किलोवाट एवं अधिकतम 30000 रूपये दिये जाने का प्राविधान है।सीडीओ ने बताया कि सोलर सिस्टम से प्रति किलोवाट लगभग 04 यूनिट तक प्रतिदिन विद्युत उत्पादन होता है। इस प्रकार 01 किलोवाट संयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट का विद्युत उत्पादन होगा, जिससे उपभोगता को 120 यूनिट बिजली का बिल कम पडेगा। संयंत्र पर व्यय की गयी धनराशि 3 से 4 वर्ष में वसूल हो जाती है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, विकास भवन अलीगढ़ से सम्पर्क किया जा सकता है अथवा दूरभाष नम्बर 9415609024 एवं 9451609020 पर भी वार्ता कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
✒️ *महिला के फोटो के साथ अश्लील फोटो लगाकर किया फेसबुक पर वायरल, पीड़िता ने पुलिस से लगाई कार्यवाही की गुहार*
अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव की महिला के फोटो के साथ अश्लील फोटो लगाकर फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिए गए हैं इसके बाद गांव से लेकर शहर तक लोग महिला की तरह तरह चर्चा कर रहे हैं, महिला के पति ने मडराक थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी के साथ किसी अन्य महिला के अश्लील फोटो लगाकर वायरल किया गया है गांव के लोग तरह-तरह के गंदे आरोप लगा रहे हैं कि तुम इतना गंदा काम कराते हो। पीड़ित ने तहरीर देकर जिस किसी ने भी फेसबुक पर या अपलोड किया है उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो भी आरोपी है उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस ने पीड़ित को मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
✒️ *उत्तर प्रदेश मे बदमाशों के हौसले बुलंद,लूट पात का एक और मामला आया सामने*
अलीगढ़ मे सिंघाडे बेचने जा रहे दो मैक्स के दोनों चालकों को जमकर पीटा
अलीगढ के थाना सासनी के गांव वसगोई निवासी प्रेमचंद व लोकेश बुधवार रात करीब 9:30 बजे गांव से हरियाणा के जिला फरीदाबाद की मंडी जा रहे थे दोनों ही मैक्स आगे पीछे चल रही थीं तभी लोधा क्षेत्र में गांव ल्होसरा के पास चार पांच लोगों ने बे वजह दोनों चालकों को पीट दिया और भगा दिया और 10 से 12 हजार रुपये लूट लिए,लूट बंदूक की नोक पर की गई थी, उनको पीट कर घायल कर दिया पीड़ितों का कहना है कि बदमाश तीन लोग थे जिसमें से दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है लेकिन अभी तीसरा आरोपी फरार है दोनों ही चालकों ने थाना लाेधा पर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की है।
✒️ *अलीगढ़ में कासगंज के होमगार्ड की निकाल ली गई किडनी, आठ माह बाद जांच में हुई जानकारी*
12 अप्रैल 2022 को हुए अल्ट्रासाउंड टेस्ट में कासगंज निवासी एक होमगार्ड सुरेश चंद्र की लेफ्ट किडनी में स्टोन डिटेक्ट हुआ था। जिसके बाद 14 अप्रैल 2022 को सुरेश ने अलीगढ़ स्थित एक निजी हॉस्पिटल में किडनी स्टोन का ऑपरेशन कराया था। आठ महीने बाद होमगार्ड सुरेश के पेट में फिर से दर्द हुआ, जिसके बाद उसी दिन सुरेश ने कासगंज की उसी लेब में अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया, जहां आठ महीने पहले टेस्ट कराया था, लेकिन इस बार उनके पेट से स्टोन के साथ लेफ्ट किडनी भी गायब थी।दरअसल सुरेश का बयान और अल्ट्रासाउंड टेस्ट की रिपोर्ट से यह साफ साफ प्रदर्शित हो रहा है कि पहली रिपोर्ट में लेफ्ट किडनी थी, और ऑपरेशन के बाद हुई अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में लेफ्ट किडनी गायब है। सुरेश ने बताया कि पहले जिस लैब में उन्होंने अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया, उस लैब के एक कर्मचारी ने अपना परिचित बताकर उन्हें अलीगढ़ स्थित एक निजी हॉस्पिटल में अपना शीघ्र से शीघ्र ऑपरेशन करा लेने की सलाह दी थी, इतना ही नहीं, उस कर्मचारी ने उन्हें पैसे की चिंता न करने की भी बात कही थी।पीड़ित सुरेश बताते हैं कि ऑपरेशन के समय वह घर से आने वाले पैसों का इंतजार कर रहे थे, तो इस बात को लेकर निजी हॉस्पिटल स्टाफ ने उनसे कहा कि पैसों की कोई चिंता मत करो, जल्दी से ऑपरेशन करवा लो। अब जब आठ महीने बाद पेट में फिर से दर्द उठा है, तो पता लगा है कि उनके पेट से लेफ्ट किडनी ही गायब है। पीड़ित होमगार्ड सुरेश ने मौखिक रूप से इस बात की शिकायत कासगंज जिले के उच्चाधिकारियों से की है,कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
✒️ *देहातों में डेंगू का कहर ,,दो लोगों की गई जान*
खैर ब्लॉक में स्थित रतनपुर गांव मैं भी दो लोगों की डेंगू के कारण मौत हो गईजबकि सैकड़ों घरों में खाटे पड़ी हुई है ग्राम प्रधान द्वारा अनेक वार ब्लॉक स्तर पर शिकायत की गई है लेकिन विकासखंड खेर की ओर से गांव में दो लोगों की मौतों के बाद अभी भी जिला प्रशासन की आंखें नहीं खुली है आखिर जो जिला प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे हैं वह साफ जाहिर कर रहे हैं कि यह खोखले साबित है और जनता का विश्वास जिला प्रशासन से उठ चुका है।सीएससी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि हमको जैसे ही जानकारी लगी तो हमने रतनपुर गांव मैंस्वास्थ्य विभाग की टीम भेज दी है और जांच के लिए भी टीम भेज दी है साथ ही आपको अवगत कराया जाएगा कि अभी कितने लोग डेंगू से पीड़ित हैं।
✒️ *एएमयू में बच्चों के लिए सिविल सर्विसेज तैयारी हेतु मोटिवेशनल लेक्चर हुआ*
प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्ट्रेची हॉल ए.एम.यू, में बच्चों के लिए सिविल सर्विसेज तैयारी हेतु मोटिवेशनल लेक्चर हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्री ऋषि कुमार (ADJ) डिस्ट्रिक्ट कोर्ट अलीगढ़, वरिष्ठ अतिथि के तौर पर श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह (वरिष्ठ जेल अधीक्षक), डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश से प्रोफेसर राशिद निहाल आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन लॉ के स्टूडेंट मोo कैफ ने किया और बताया की सिविल सर्विसेज की क्या अहमियत है,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने भी अपने विचार रखे और कहा की प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक अच्छी पहल है , वहीं वरिष्ठ अतिथि ने भी अपने विचार रखे और कहा कि चीज़ों को समझने की ज़रूरत है जो बात आपको कहनी है सामने वाले को समझ आ जाए, कम शब्दो में अपनी बात कहना ये ज्यादा अहम है, उन्होंने बच्चों से कहा आपको कभी भी ज़रूरत हो मैं आपके लिए हमेशा तैयार हूं जब तक ज़िले मैं हूं, वहीं कार्यक्रम में तलत जावेद ने भी अपने विचार रखे और काफी सहराना की और कहा की उम्मीद संस्था ने सोचा और बच्चों के लिए सिविल सर्विसेज का इतना बड़ा प्रोग्राम करवाया इससे लोग जागरूक होंगे |
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन से आमिर सिद्दीकी, आदिल जवाहर, राज भारती, नदीम अंजुम,अहमर फरीदी,परवेज़,फहीम,शरीफ, सुहैल, काशिफ़,समीर आदि लोग मौजूद रहे ।
✒️ *सड़क हादसे में 55 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत*
कासगंज छर्रा मार्ग गंगीरी के 55 वर्षीय जय सिंह निवासी नगला हिमाचल और उसके भाई रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी अचानक से तेज रफ्तार आ रही बस ने उन्हें रौंद दिया। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस सीएससी छर्रा लेकर आई जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
✒️ *रोटरी क्लब द्वारा 13 नवंबर को स्वास्थ्य कैंप एवं कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का होगा आयोजन*
रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा 13 नवंबर दिन रविवार को डी एस डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक स्वास्थ्य कैंप एवं कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन धर्मसमाज कॉलेज जी टी रोड पर प्रातः 10:00 बजे से धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर आयोजन होगा।अपने परिजनों के साथ आयें और इस भयंकर रोग से बचाव व उपचार के जन- जागरूकता अभियान का अंग बनें।इस मौके पर सूर्य प्रकाश गुप्ता,
सचिव अनुराग अग्रवाल,
कार्यक्रम चेयरमैन ज्योति मित्तल मौजूद रहे।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*