अलीगढ़10नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*
✒️ *झुके कंधे और टूटे दिल के साथ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप सफर सेमीफाइनल में थमा*
टीम इंडिया एक बार फिर से आइसीसी इवेंट में नॉक आउट की बाधा को पार नहीं कर पाई। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैंच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 169 रन का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 24 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 86 और जोस बटलर ने 80 रन की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा पहली बार टीम की अगुआई कर रहे थे लेकिन वह इस बाधा को पार नहीं कर पाई। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने कुल 6 मैच खेले जिसमें से उसे 4 मैच में जीत मिली और 2 में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के अलावा साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया था।
✒️ *डेंगू रोग के प्रति चिंतित दिखे डिप्टी सीएम, अफसरों की लगाई क्लास*
डेंगू रोग नियंत्रण पाने और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियोंं का जायजा लेने के मकसद से उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को अलीगढ़ पहुंच गए। देरी से पहुंचे डिप्टी सीएम को लेकर अफसरों में खलबली मची रही। डेंगू रोग पर अंकुश के लिए डिप्टी सीएम चिंतित दिखे।समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अफसरों की क्लास लगाई। साथ ही कहा डेंगू रोग को अफसर गंभीरता से लें। इसमें लापरवाही न बरतें।
✒️ *मैनपुरी से डिंपल यादव लड़ेंगी लोकसभा उप चुनाव, समाजवादी पार्टी ने बनाया उम्मीदवार*
समाजवादी पार्टी ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली मैनपुरी सीट से पूर्व सांसद डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। मैनपुरी में लोकसभा का उप चुनाव पांच दिसंबर को होना है,मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव पार्टी प्रत्याशी होंगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव को पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। डिंपल यादव 2019 में कन्नौज लोकसभा चुनाव में हार गई थीं, जबकि वह कन्नौज से सांसद थीं।
✒️ *मैनपुरी में अपर्णा यादव पर दांव लगा सकती है भाजपा, आमने-सामने हो सकती हैं नेताजी की दोनों बहुएं*
समाजवादी पार्टी के बड़े गढ़ के रूप में स्थापित हो चुके मैनपुरी को भारतीय जनता पार्टी अपने कब्जे में ले सकती है। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कांग्रेस के गढ़ अमेठी में सेंध लगाई है, कुछ वैसी ही तैयारी अब मैनपुरी को लेकर भी की जा रही है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से रिक्त मैनपुरी लोकसभा की सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भी बड़ा दांव खेल सकती है।समाजवादी पार्टी की तरफ से मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर बड़ा दांव खेल सकती है।
✒️ *आजम खान की सजा पर स्टे देने से कोर्ट ने किया इन्कार, रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ*
आजम खान को भड़काऊ भाषण मामले में मिली सजा पर कोर्ट ने स्टे देने से इन्कार कर दिया है।इससे रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। आज दोपहर बाद सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। पांच बजे से पहले ही कोर्ट ने आजम की याचिका को खारिज कर दिया। आजम को तीन साल की सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी रद कर दी गई थी। अब रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। आजम खां को 27 अक्टूबर को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) ने भड़काऊ भाषण मामले में तीन साल की सजा सुनाई थी। सजा के अगले दिन उनकी विधायकी विधायकी रद्द करते हुए उप चुनाव की घोषणा कर दी गई। 10 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी थी, जबकि पांच दिसंबर को मतदान होना था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते 10 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। अब कोर्ट के फैसले के बाद चुनाव आयोग जल्द ही नई तारीख घोषित कर सकता है
✒️ *डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए अलीगढ़ नगर निगम ने बनाया ये मास्टर प्लान*
डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर आयुक्त अमित आसेरी ने एक माह तक युद्धस्तर पर काम करने के लिए 26 कलस्टर टीमें तैनात की हैं। साथ में फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव के लिए सहायक नगर आयुकत पूजा श्रीवास्तव की अगुवाई में क्विक एक्शन टीम गठित की है।नगर आयुक्त ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार व सहायक नगरायुक्त पूजा श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में चारों जोन में छिड़काव करने के लिए सात एसएफआई को लगाया है। वार्ड वार 16 पोटेबल फॉगिंग मशीन, मुख्य मार्गों के लिए एक बड़ी व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीन, 40 स्प्रे मशीन सहित 350 कर्मचारियों की 40 क्विक एक्शन टीमें लगाई हैं,नगर आयुक्त ने बताया डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए कलस्टर प्रभारी से संपर्क करने के साथ साथ नगर निगम कमांड एंड कंट्रोल रूम 7500441344, 05712750250 व टोल फ्री 1533 व व्हाट्सएप सूचना 9568001883 पर संपर्क किया जा सकता है।
✒️ *बरेली पैंसेंजर की पॉवर सप्लाई हुई बाधित, डेढ़ घंटे खड़ी रही ट्रेन*
बरेली से अलीगढ़ आ रही बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन के इंजन की पॉवर सप्लाई बुधवार को मंजूरगढ़ी रेलवे स्टेशन के पास बाधित हो गई। इससे ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक वहीं खड़ी रही।इसके बाद अलीगढ़ स्टेशन से डीजल इंजन को भेजा गया और ट्रेन को स्टेशन पर लाया गया।इस बीच पीछे से आ रही बरेली-इंदौर ट्रेन भी करीब 50 मिनट तक रेलवे ट्रैक के सुचारू होने तक रास्ते में ही खड़ी रही। इससे दोनों ट्रेनों के यात्रियों के अलावा स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बरेली पैसेंजर ट्रेन दोपहर करीब 02: 50 बजे अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचती है।ट्रेन जैसे ही करीब 02: 20 बजे मंजूरगढ़ी स्टेशन के पास अचानक इंजन की पॉवर सप्लाई बाधित हो गई। इससे ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गई। पायलट दल ने कंट्रोलर को खबर दी। इस पर रेलवे स्टेशन से स्टाफ को डीजल इंजन के साथ भेजा गया। करीब डेढ़ घंटे बाद डीजल इंजन की मदद से ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन पर लाया गया।जहां टूंडला से मंगाए गए दूसरे इलेक्ट्रिक इंजन की मदद से ट्रेन को 04: 20 गंतव्य को रवाना किया जा सका। उधर, बरेली पैसेंजर के ट्रैक पर खड़े रहने से पीछे से आ रही इंदौर -बरेली पैसेंजर ट्रेन करीब 50 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी रही।
✒️ *भक्तों ने राधारानी को भेंट किया तीन करोड़ का सिंहासन, पांच किलो सोना, 55 किलो चांदी से है बना*
मथुरा के बरसाना में हीरे और सोने-चांदी से सिंहासन बुधवार दोपहर राधारानी मंदिर में पहुंच गया। बृहस्पतिवार की सुबह राधारानी ने इस सिंहासन पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। इस सिंहासन को दिल्ली के श्री ब्रज हरि संकीर्तन मंडल के बब्बू भैया ने भेंट किया है। हीरों से जड़ित इस सिंघासन में 55 किलो चांदी और पांच किलो सोने का प्रयोग किया गया है।संकीर्तन मंडल के सदस्य बृज बिहारी शर्मा ने बताया कि बब्बू भैया 52 वर्षों से बिना रुपये लिए घरों में भजन कीर्तन का गायन कर रहे हैं। श्रीजी (राधारानी) की प्रेरणा से हीरों से जड़ित स्वर्ण-रजत सिंहासन बनवाने का निर्णय लिया गया। सिंहासन को बनवाने के लिए प्रस्ताव बब्बू भैया ने संकीर्तन मंडल के समक्ष रखा तो सभी ने इसे बनवाने का निर्णय लिया। सिंहासन बनाने में करीब छह करोड़ रुपये की लागत आई है।लोगों से चंदा एकत्र कर इसे बनवाया गया है। इसमें 10 लाख के हीरे जड़े हैं। सिंहासन का निर्माण कराकर राधारानी के चरणों में बुधवार दोपहर समर्पित किया गया। बृहस्पतिवार को राधारानी ने नव निर्मित सिंहासन में विराजमान होकर भक्तों पर कृपा बरसाई। इस दौरान मंदिर को भव्य फूल बंगला भी सजाया जाएगा। राधारानी के विराजमान होने की खुशी में मंदिर परिसर के भंडारे का आयोजन दो दिन किया जाएगा।
✒️ *सांसद अलीगढ़ डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से हो रहीं निर्मम मौतों पर बचकाना बयान देकर पद की गरिमा को न गिराएं:बिजेंद्र सिंह*
पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि सांसद सतीश गौतम डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से हो रहीं निर्मम मौतों पर बचकाना बयान देकर पद की गरिमा को न गिराएं उससे बचें।श्री सिंह ने कहा कि बड़े दुख और जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है कि इलाज के अभाव में लगातार डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से गांव बाजोता, अतरौली, जवां, गभाना विभिन्न क्षेत्रों में मरीजों की मौत और संख्या बढ़ रही है, और हमारे सांसद ये बयान देकर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं कि मरीज डेंगू की बीमारी से नहीं बल्कि डर से मर रहे हैं, अच्छा होता वो उत्तर प्रदेश सरकार, प्रशासनिक अधिकारी और जिम्मेदारी लेकर दवाओं की पूर्ति मच्छरों को मारने का छिड़काव और डॉक्टरों को बढ़ाने का ऐलान करते।
मैं उनके इस बयान की घोर निंदा करता हूँ और मांग करता हूँ कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्यनाथ योगी महानगर से लेकर गांव तक डीडीटी व अन्य मच्छर मारने की दवाएं, फ्री दवाओं की पूर्ति, और डॉक्टरों को बढ़ाने का ऐलान करें, अन्यथा जनता को गुमराह करने के लिए समय समय पर बड़ी बडी बातें करना बंद करें।
✒️ *हरदुआगंज क्षेत्र में साइकिल सवार से मोबाइल छीनकर बदमाश फरार, पुलिस मान रही संदिग्ध*
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के जलाली चौकी क्षेत्र में बाजार से घर लौट रहे एक साइकिल सवार युवक से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। जलाली चौकी क्षेत्र के गांव शेखूपुर निवासी अनमोल पुत्र विनोद कुमार बुधवार तीन बजे जलाली से साइकिल से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जीएलजी इंटरनेशनल स्कूल के निकट पीछे की ओर से आए बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीन कर बुढ़ासी की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि युवक से रास्ते में कहीं मोबाइल गिर गया है।
✒️ *थाना बन्नादेवी क्षेत्र में बाइक सवार को कैंटर ने रौंदा मौत*
थाना अतरौली क्षेत्र के गांव बिरसिंहपुर निवासी यशपाल सिंह (55 वर्षीय) पुत्र नत्थू सिंह बुधवार को अपनी बेटी के लिए बाइक पर सवार होकर रोरावर क्षेत्र के गांव नीवरी गांव निवासी के घर लड़का देखने के लिए आए थे बेटी के लिए लड़का देखकर बाइक पर सवार होकर बुधवार की शाम 4:00 बजे अपने घर लौट रहे थे जैसे ही वह खैर रोड बन्नादेवी पर पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रहे कैंटर ने बाइक को रौंदा जिसमें कुछ देर तडफने के बाद मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मौके से उठाकर जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक अपने पीछे पत्नी व बच्चों भाइयों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*