January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़10जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की खास ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक...*

अलीगढ़10जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की खास ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*

अलीगढ़10जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की खास ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*

✒️ *मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तर्ज पर जिलों में भी हों इन्वेस्टर्स समिट*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के सांसद व विधायकगणों के साथ क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को क्षेत्रीय जनभावनाओं से अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल निर्णय के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इससे पूर्व विगत दिवस सहारनपुर, आजमगढ़, झांसी और मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ भी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई दिशा-निर्देश दिए।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समग्र विकास के लिए हमें ‘रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफॉर्म’ का मंत्र दिया है। इस मंत्र को अपनी कार्ययोजना में उतारने का ही परिणाम है कि बीते साढ़े पांच साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है।देश-विदेश के निवेशकों के लिए सर्वश्रेठ गंतव्य के रूप में उत्तर प्रदेश की पहचान है। आज देश-दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित है। यह बदलाव हमारे प्रदेश, हमारे युवाओं के स्वर्णिम भविष्य की राह बनाने वाला है।

✒️ *अलीगढ़ कोर्ट ने पत्नी की गैरइरादतन हत्या के दोषी पति को सुनाई 10 साल की सजा*
अलीगढ़ गभाना के गांव भरतरी में शादी के बीस वर्ष बाद पत्नी की गैरइरादतन हत्या के दोषी पति को दस वर्ष की सजा सुनाई गई है। यह फैसला एडीजे फास्ट ट्रैक प्रथम अनुपम सिंह की अदालत से सुनाया गया है। अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी जीके सिंघल के अनुसार घटना 14 अप्रैल 2015 की है।वादी मुकदमा सिकंदराराऊ हाथरस के मुबारिकपुर के रामकुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के अनुसार उनकी बहन रश्मि की शादी 3 मार्च 1995 को भरतरी के संजय शर्मा संग हुई थी। दंपती पर तीन बेटे भी थे। आरोप के अनुसार घटना वाले दिन दहेज में बुलेट बाइक व पचास हजार रुपये के लिए संजय ने अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर रश्मि की हत्या कर दी।मुकदमे के आधार पर पुलिस ने हत्या आदि धाराओं में चार्जशीट दायर की। न्यायालय में सत्र परीक्षण के दौरान बड़े बेटे कौशल ने अपने पिता के पक्ष में गवाही देते हुए कहा कि घटना वाले समय पिता घर पर नहीं थे। मगर न्यायालय ने साक्ष्यों व गवाही के आधार पर मुकदमे को गैर इरादतन हत्या का मानते हुए संजय को इसी धारा में दोषी करार दिया और दस वर्ष कैद व 22 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है।

✒️ *उत्तर प्रदेश में भाजपा के ख‍िलाफ लोकसभा चुनाव तक आक्रामक रुख अपनाएगी सपा फील्ड पर नजर आएंगे अख‍िलेश*
समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव तक भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाएगी। इसके लिए पार्टी लगातार जनता से जुड़े मुद्दे उठाकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आएगी। पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर भी उनके साथ मजबूती से खड़ी दिखेगी।सड़क पर उतरकर आम आदमी के मुद्दों के ल‍िए लड़ेंगे अख‍िलेश
मैनपुरी लोकसभा व खतौली विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित सपा अपने कार्यकर्ताओं में यह जोश लोकसभा चुनाव तक यूं ही बनाए रखना चाहती है।इसके लिए सपा ने तय किया है कि लोकसभा चुनाव तक पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाएगी।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद भी प्रदेश कार्यालय के बजाय फील्ड में ज्यादा नजर आएंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने कर दी है।
पहले अखिलेश पर आफिस में बैठकर इंटरनेट मीडिया की राजनीति करने के आरोप लगते आए थे, इसी छवि को सुधारने के लिए सपा अध्यक्ष लगातार जिलों में जा रहे हैं।अपनी छव‍ि बदलने की कोश‍िश में अख‍िलेश यादव
इसके साथ ही अखिलेश उस छवि को भी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें कहा जाता है कि अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह यादव की तरह कार्यकर्ताओं को उतनी तवज्जो नहीं देते हैं। इसी रणनीति के तहत सपा अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के मामले में उनके साथ मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं। रविवार को भी अखिलेश पार्टी के ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद डीजीपी मुख्यालय पहुंच गए थे। इसके बाद लखनऊ जेल में मिलने भी पहुंचे थे। सपा अध्यक्ष जब निकले तो सपा कार्यकर्ता भी सड़कों पर आ गए। पार्टी इन सबके जरिए यह संदेश देना चाहती है कि प्रदेश में भाजपा का मुकाबला केवल सपा ही कर सकती है।

✒️ *राम मंद‍िर का सिंह द्वार चांदी से होगा तैयार, राम लला पहनेंगे सोने का हार, म‍िला 150 करोड़ का गुप्तदान*
राम मंदिर निर्माण समर्पण-सहयोग का शानदार उदाहरण है। मंदिर निर्माण के लिए न केवल करोड़ों भारतीयों ने निधि समर्पित किया, बल्कि कुछ लोगों-समूहों और संस्थाओं ने सहयोग-समर्पण का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। इसी क्रम में सोमवार को मंगलुरु की संस्था श्रीमद् स्वीकृतींद्र स्वामी सेवा प्रतिष्ठान जैसी संस्था सामने आई, जिसने राम मंदिर के सिंहद्वार को मंडित करने के लिए एक क्विंटल 67 किलो चांदी प्रदान की। संस्था की ओर से 40 ग्राम सोना भी भेंट किया गया।संस्था से जुड़े सीए जगन्नाथ के अनुसार रामलला की मूर्ति प्रतिष्ठापित होने के बाद संस्था की ओर से रामलला को एक किलो सोने का हार भी प्रदान किया जाएगा।रामलला के लिए पहले से ही निधि समर्पण की मिसाल बना रहे पूर्व आइपीएस अधिकारी एवं पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव रामलला के गर्भगृह की आंतरिक दीवारों से लेकर शिखर तक स्वर्ण मंडित करना चाहते हैं।
इसके लिए उन्हें रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से स्वीकृति की प्रतीक्षा है। आचार्य कुणाल के अनुसार यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी कि वह स्वयं और उनकी संस्था राम मंदिर को भव्यता प्रदान करने में काम आ सके।
तीन वर्ष पूर्व मंदिर निर्माण शुरू करने की तैयारियों के ही बीच आचार्य कुणाल ने महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये समर्पित करने की घोषणा कर दी थी और अब तक वह प्रति वर्ष दो करोड़ की किस्त के रूप में छह करोड़ रुपये समर्पित भी कर चुके हैं।शीर्ष रामकथा मर्मज्ञ मोरारी बापू राम मंदिर के लिए निधि समर्पित करने वालों में भी शीर्ष पर हैं। उन्होंने दो किस्तों में 14 करोड़ रुपये की राशि समर्पित की है।एसबीआइ के एक अधिकारी के अनुसार देश के एक शीर्षस्थ औद्योगिक समूह की ओर से मंदिर निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये दान दिए गए। साथ ही यह गोपनीयता बरती की दानदाता के रूप में उसका नाम उजागर न होने पाए। गुजरात के गिनती के ही हीरा व्यापारियों ने भी प्रचार-प्रसार से दूर रहकर राम मंदिर के लिए आठ करोड़ की राशि समर्पित की।

✒️ *भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा*
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापार क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 113 और रोहित शर्मा के 83 रन की पारी के दम पर श्रीलंका के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा है। इन दोनों के अलावा शुभमन गिल ने भी 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से कसुन रजिथा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि डेब्यूटेंट मदुशंका ने रोहित शर्मा को आउट किया,इससे पहले पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की थी।हेड टू हेट की बात करें तो भारत का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। अब तक खेले गए कुल 162 मैचों में 93 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है तो केवल 57 मैच में श्रीलंका को जीत मिली है। 11 वनडे मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है।

✒️ *उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों से दौड़ेंगी राजधानी एक्सप्रेस बसें, लखनऊ व दिल्ली जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत*
राजधानी लखनऊ और दिल्ली आवागमन करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें जिला मुख्यालयों पर ही राजधानी जाने वाली रोडवेज की स्पेशल बस मिल जाएंगी, जो लखनऊ से एक दिन के अंदर तथा दिल्ली से दूसरे दिन वापस पहुंचा देंगी। इसके लिए गोरखपुर सहित देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों से रोडवेज की एक-एक राजधानी एक्सप्रेस चलाई जाएगी। शासन की पहल पर परिवहन निगम ने बस संचालन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। खिचड़ी बाद बसों का संचालन शुरू करने की योजना है।प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ जाएंगे। हालांकि, राजधानी से 300 किमी के अंदर पड़ने वाले जिला मुख्यालयों से यह बस सेवा संचालित नहीं होगी। जानकारों का कहना है कि बसें नए कलेवर में होंगी। बसों का रंग भी बदल जाएगा। बसें सुविधा संपन्न और सीटें आरामदायक होंगी। यह बसें भी बाईपास सेवा की तरह चलेंगी। यानी, शहर के अंदर स्थित डिपो में बिना खड़े हुए सीधे रन थ्रू चलाई जाएंगी। इससे यह 20 प्रतिशत कम समय में ही गंतव्य पर पहुंच जाएंगी।

✒️ *बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निवेशकों के तीन लाख करोड़ रुपये स्वाहा*
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार के कारोबारी सेशन में घरेलू सेंसेक्स में 700 से अधिक अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी ट्रेडिंग सेशन के दौरान 17900 के नीचे फिसलता दिखा।हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 631.83 अंकों की गिरावट के साथ 60,115.48 अंकों पर जबकि निफ्टी 187.05 अंक फिसलकर 17914.15 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में आयशर मोटर्स और यस बैंक के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

✒️ *अलीगढ़ में एक सप्ताह में कराएं आधार सीडिंग, 15 से 20 जनवरी तक आ सकती है निराश्रित महिला पेंशन*
अलीगढ़ में निराश्रित महिला पेंशन योजना के 55 हजार लाभार्थी हैं, जिनमें से 44 हजार के लगभग ने अपना आधार फीड करा दिया। अभी 11 हजार के लगभग लाभार्थी ने अभी तक आधार फीड नहीं कराया है। 15 से 20 जनवरी तक किस्त आ सकती है।निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत 15 से 20 जनवरी तक किस्त आ सकती है। जिन लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकर और सीडिंग नहीं हुई है, उनकी पेंशन रूक सकती है। अलीगढ़ में अभी 11 हजार के लगभग लाभार्थियों ने आधार सीडिंग नहीं कराई है,अलीगढ़ की जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि शासन द्वारा शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण एवं आधार सीडिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं, परन्तु अभी तक जनपद में 78 प्रतिशत आधार ही फीड हो पाये हैं। जिसके कारण अधिकांश लाभार्थियों की पेंशन शासन द्वारा रोक दी गयी है। प्रति माह एक हजार रूपए की पेंशन दी जाती है।अलीगढ़ में निराश्रित महिला पेंशन योजना के 55 हजार लाभार्थी हैं, जिनमें से 44 हजार के लगभग ने अपना आधार फीड करा दिया। अभी 11 हजार के लगभग लाभार्थी ने अभी तक आधार फीड नहीं कराया है। इसी महीने की 15 से 20 जनवरी के बीच निराश्रित महिला पेंशन योजना की क्ववाटरली किस्त आ सकती है। किस्त पाने के लिए लाभार्थी एक सप्ताह के अन्दर आधार फीड कराने के लिये जन सेवा केन्द्र या कलैक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय, न्यू बिल्डिंग कमरा नं 34 में जाकर आधार फीड करा सकते हैं।

✒️ *‘प्रशासन आपके द्वार’ की भावना को साकार करते हुए, गॉव की समस्या का गॉव में हो रहा समाधान*
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल के मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रत्येक विकासखंड के ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम चौपाल (गॉव की समस्या, गॉव में समाधान)कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम चौपाल में जनसामान्य की शिकायतों व समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है।मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने प्रत्येक विकास खण्ड के लिए नामित अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनचौपाल में आईं शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कर अवगत कराया जाए।उन्होंने बताया की शासन की मंशा के अनुरूप जनवरी माह के प्रत्येक शुक्रवार के रोस्टर क्रम में 13 जनवरी को डीडीओ भरत कुमार मिश्रा बालू खेड़ा, भांकरी अहिवासी, पीडी डीआरडीए भालचन्द्र त्रिपाठी व्योहरा नगला जार, मनोहरपुर, 20 जनवरी को पीडी डीआरडीए बरका, भीमपुर खेमपुर, डीडीओ अमरौली, पोखरगढी,27 जनवरी को डीडीओ पीपली, सिंहपुर हिम्मतपुर ग्रामों में ग्राम चौपाल की अध्यक्षता कर समस्याओं शिकायतों को सुन निराकरण कराएंगे। अन्य ग्रामों में संबधित बीडीओ द्वारा ग्राम चौपाल आयोजित की जाएंगी।

✒️ *शीतलहर के चलते हुए अवकाश के कारण 11 जनवरी को आयोजित बाल सृजनात्मक व नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला स्थगित*
जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष बाबू गौतम ने बताया है कि 11 जनवरी को महेश्वर गर्ल्स इण्टर कॉलेज में होने वाले बाल सृजनात्मक व नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन शीतलहर के भीषण प्रकोप के चलते हुए शीतकालीन अवकाश के कारण अग्रिम तिथि निर्धारण तक स्थगित किया गया है।

✒️ *निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थी एक सप्ताह में कराएं आधार प्रमाणीकरण एवं आधार सीडिंग*
जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने जनपद के समस्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को सूचित किया है कि शासन द्वारा शत-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण एवं आधार सीडिंग कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं परन्तु अभी तक जनपद में 78 प्रतिशत आधार ही फीड हो पाये हैं। जिसके कारण अधिकांश लाभार्थियों की पेंशन शासन द्वारा रोक दी गयी है। उक्त के क्रम में उन्होंने योजना के तहत सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वह एक सप्ताह के अन्दर आधार फीड कराने के लिये जन सेवा केन्द्र एवं कलैक्ट्रेट स्थित न्यू बिल्डिंग कमरा नं० 34 जिला प्रोबेशन कार्यालय में जाकर आधार फीड करा सकते हैं, ताकि पेंशन ससमय लाभार्थियों के खातों में हस्तान्तरित की जा सके।

✒️ *परियोजना बिजौली के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर 12 व 13 जनवरी को होगा पोषाहार का वितरण*
बाल विकास परियोजना अधिकारी बिजौली कुसुम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में परियोजना बिजौली के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर 12 एवं 13 जनवरी को पोषाहार का वितरण किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों से अपील की है कि वह निर्धारित तिथि को आंगनवाड़ी केंद्रों पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर पोषाहार प्राप्त करना सुनिश्चित करें।उन्होंने परियोजना बिजौली की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पोषाहार वितरण कराने के साथ-साथ पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों का शत प्रतिशत ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण रूप से कराना सुनिश्चित करें।

Taza Khabar