अलीगढ़05जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक. की खबरें
✒️ *अलीगढ़ में भी रात आठ बजे भूकंप के झटके, घरों से बाहर आए लोग*
दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ यूपी के अलीगढ़ में भी रात आठ बजे के लगभग भूकंप के झटके महसूस हुए। जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए। बाजार में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे,दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ यूपी के अलीगढ़ में भी रात आठ बजे के लगभग भूकंप के झटके महसूस हुए। जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए। बाजार में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे,नए साल की मध्य रात्रि को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। आज 2023 में दूसरी बार भूकंप के झटके आए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके करीब आठ बजे महसूस हुए और भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई जा रही है।
✒️ *शीतकालीन अवकाश दो दिन और बढ़ा, अब 14 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद*
अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों का शीतकालीन अवकाश दो दिन और बढ़ा दिया है। अब 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। पहले यह 12 जनवरी तक घोषित हुआ था।डीए इंद्र विक्रम सिंह ने अपने जारी आदेश में कहा है कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्ड के नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यालयों में 31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है।डीएम ने सख्त आदेश दिए हैं कि इस दौरान अगर किसी स्कूल के खुलने से जुड़ी शिकायत आती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की कक्षाओं में दो जनवरी से 21 जनवरी तक के समय में बदलाव किया गया था। स्कूल में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही पढ़ाई होगी।
✒️ *यूक्रेन में दो दिनों के युद्धविराम का आदेश, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किया एलान*
यूक्रेन में दो दिनों के युद्धविराम का आदेश, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किया एलान,व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में दो दिनों के लिए युद्धविराम का आदेश दिया। जानकारी के मुताबिक, पुतिन ने कल से दो दिन के युद्धविराम का आदेश दिया है। यह युद्धविराम छह और सात जनवरी को प्रभावी रहेगा।
✒️ *दिल्ली में मसूरी से ज्यादा ठंड, यूपी में अभी और बढ़ेगा सर्दी का सितम*
उत्तर भारत के कई हिस्सों को सुबह शीत लहर का सामना करना पड़ा, जबकि घने कोहरे के चलते रेल परिचालन प्रभावित हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में जबरदस्त शीत लहर के चलते मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई, जब पारा 2.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। यह बीते दो वर्षों में जनवरी में दिल्ली में दर्ज सबसे न्यूनतम तापमान भी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली मेंकई पहाड़ी इलाकों सेज्यादा ठंड दर्जकी गई। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान डलहौजी (4.9 डिग्री सेल्सियस), धर्मशाला (5.2 डिग्री सेल्सियस), कांगड़ा (3.2 डिग्री सेल्सियस), शिमला (3.7 डिग्री सेल्सियस), देहरादून (4.6 डिग्री सेल्सियस), मसूरी (4.4 डिग्री सेल्सियस) और नैनीताल (6.2 डिग्री सेल्सियस)सेभी कम रहा।
✒️ *केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में तैयार मिलेगा राम मंदिर*
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राम मंदिर से जुड़ी बड़ी घोषणा की। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में 1 जनवरी, 2024 को राम मंदिर तैयार मिलेगा। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी की ‘तारीख नहीं बताएंगे’ टिप्पणी पर तंज कसते हुए, यह बड़ा ऐलान किया।अमित शाह ने दक्षिण त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने अदालतों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद, मोदीजी ने मंदिर का निर्माण शुरू किया। पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया और मंदिर का निर्माण शुरू किया।’ इसके साथ ही उन्होंने 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान अपनी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया।केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘2019 के चुनाव प्रचार के दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते थे कि मंदिर वही बनाएंगे…तारीख नहीं बताएंगे। आज, राहुल गांधी और सभी को यह सुनना चाहिए कि 1 जनवरी, 2024 को अयोध्या में लोगों के लिए विशाल और आसमान छूता मंदिर तैयार होगा।’
✒️ *सम्मेद शिखरजी पर केंद्र का फैसला, पारसनाथ में नहीं होंगी पर्यटन एवं इको टूरिज्म गतिविधियां*
झारखंड के पारसनाथ में स्थित जैन समुदाय के धार्मिक तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को केंद्र ने इको सेंसेटिव जोन घोषित किए जाने के अपने आदेश को गुरुवार को वापस ले लिया। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब यह पर्यटन क्षेत्र नहीं होगा। इस मामले पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि सम्मेद शिखर की पवित्रता की रक्षा का आग्रह करने वाले जैन समुदाय के विभिन्न प्रतिनिधियों से मिला। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि केंद्र सम्मेद शिखर सहित जैन समाज के सभी धार्मिक स्थलों पर उनके अधिकारों की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शिकायतों में झारखंड सरकार द्वारा पारसनाथ वन्यजीव अभयारण्य के इको सेंसिटिव जोन की अधिसूचना के प्रावधानों के गलत कार्यान्वयन का उल्लेख किया गया है। बताया जा रहा है कि सरकारी अधिकारियों की इस तरह की लापरवाही से जैन समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने इन मामले में राज्य के वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव एल खियांग्ते को पत्र भेजकर इको सेंसेटिव जोन के तहत कोई कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए। साथ ही निगरानी समिति में जैन समाज के दो सदस्यों को भी शामिल करने के भी निर्देश दिए।
✒️ *गांधी आई अस्पताल मेंनेत्र शिविर का आयोजन*
अलीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल कल्याण सिंह के जन्म दिवस पर गांधी आई हॉस्पिटल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन 100 शैया अस्पताल अतरौली में किया गया। मधुप लहरी, चिकित्सालय अधीक्षक, गांधी आई हॉस्पिटल ने बताया कि शिविर में लगभग 190 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमे मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु 61 मरीजो को चयनित किया गया। जिनका अलीगढ़ हॉस्पिटल के कुशल चिकित्सकों द्वारा आईओएल विधि से उनके मोतियाबिन्द ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर के आयोजन में अतरौली अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ का सहयोग रहा।
✒️ *संदीप हत्याकांड: शूटर प्रवीण, जितेंद्र और प्रदीप की गैंगस्टर मेंजमानत खारिज*
एटा जिले के अलीगंज के लॉजिस्टिक कारोबार व सीमेंट सप्लायर संदीप गुप्ता की हत्या में मुख्य शूटर प्रवीन बाजौता, जितेंद्र कंजा व प्रदीप की गैंगस्टर एक्ट में एडीजेविशेष गैंगस्टर संजीव कुमार सिंह की अदालत से जमानत अर्जी खारिज की गई हैं। संदीप की हत्या सारसौल निवासी रिश्ते के दामाद अंकुश अग्रवाल व उसके ट्रांसपोर्टर पिता ने साजिश रचकर 20 लाख रुपये की सुपारी में जिलेकी टॉप-10 सूची में शामिल अपराधी प्रवीन बाजौता व उसके गैंग से 27 दिसंबर 2021 की शाम रामघाट रोड के गांधी आई तिराहा पर कराई थी। इस वारदात में 10 बालिगों सहित 3 नाबालिगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
✒️ *दिल्ली में तैनात सरकारी शिक्षक पर गोंडा में हमला*
दिल्ली में तैनात सरकारी शिक्षक पर गोंडा में हमले का सामनेआया है। शिक्षक गांव में छुट्टी पर आया था। दूसरे पक्ष ने पुरानी रंजिश में उस पर हमला किया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। देवदत्त गौतम पुत्र कृष्ण गोपाल निवासी शहरी मदनगढ़ी, गोंडा ने बताया कि वह राजकीय सेवा शिक्षा विभाग दिल्ली में राजकीय शिक्षक के पद पर तैनात है। शीतकालीन अवकाश पर घर आया था। तभी गांव के सचिन कुमार उर्फ मोटा व उसके साथ के तीन व्यक्ति (अज्ञात) ने गाली देते हुए जान से मारनेवकी धमकी दी। फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। साथ ही मारपीट पर उतारू हो गए। मामले में थाना पुलिस को तहरीर दी है। गोंडा इंस्पेक्टर उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जहो गया है। जांच की जा रही है।
✒️ *अलीगढ़ में ईंट भट्टों के खिलाफ एसआईबी की होगी जांच*
अलीगढ़ में ईंट भट्टों से राज्यकर विभाग को जीएसटी नहीं मिल रही है। भट्टों की संख्या ईंट की बिक्री व बढ़ी टैक्स की दरों की अपेक्षा टैक्स जमा नहीं करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर अफसरों ने ईंट भट्टों के खिलाफ एसआईबी की कार्रवाई की योजना तैयार कर रहे हैं। टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ विशेष अनुसंधान शाखा की टीम जनपद में जांच करेगी। तालानगरी राज्यकर भवन में गुरुवार को अपर आयुक्त ग्रेड एक राज्यकर ने ईंट भट्टा संचालकों के साथ तालानगरी में बैठक की। अपर आयुक्त ग्रेड एक राज्यकर डा. आरएन शुक्ला ने कहा कि एक अप्रैल 2022 से 6 प्रतिशत बिना आईटीसी तथा 12 फीसदी आईटीसी सहित जीएसटी की दरें लागू हैंजो 5 प्रतिशत व समाधान वाले ईंट भट्टों पर 1 प्रतिशत थी। टैक्स की दर बढ़ गई, लेकिन इसके बाद भी ईंट भट्टों से राजस्व नहीं आ रहा है। वैट के समय से भी कम राजस्व आ रहा है। ईंट निर्माता एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अपील की है कि ईंट भट्टों का जीएसटी में पंजीयन कराएं और जीएसटी जमा करने के लिए प्रेरित करें।
✒️ *अलीगढ़ नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोग,वाहन जब्त*
नगर निगम की ओर से अब्दुल्लाह कालेज के पास कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर गुरुवार को कुछ लोग कब्जा करने पहुंच गए। यहां पर पत्थर के पिलर लगा दिए। भनक लगते ही नगर निगम की टीम पहुंची। पिलर, दो स्कार्पियो व ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मुकदमे की कार्रवाई नगर निगम की ओर से की जा रही। नगर निगम लाल डिग्गी से लेकर अब्दुल्लाह कालेज तक सड़क का चौड़ीकरण करेगा। इसको लेकर नगर निगम नेअवैध कब्जा हटवाया था। यहां पर झुग्गियां बसीं थीं। गुरुवार को कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली व पिलर लेकर पहुंचे। खाली जमीन पर पिलर लगाकर तारबंदी करने लगे। सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद व संपत्ति विभाग विजय गुप्ता सिविल लाइन पुलिस की मौजूदगी में पिलर उखड़वाए और जमीन कब्जा मुक्त कराई। भूमि पर लगाए गए पिलर को हटवाकर नगर निगम नेे ट्रैक्टर ट्रॉली और दो स्कॉर्पियो को ज़ब्त करके सिविल लाइन थाने के सुपुर्द कर दिया। देर शाम अब्दुल्ला की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करानेकी प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा नगर निगम शहर वासियों के सहयोग से सुगम यातायात व्यवस्था के लिए लोगों को सहयोग करना होगा। नगर निगम की जमीन पर कोई अवैध कब्जा नहीं करे। सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटवाया जा रहा है।
✒️ *कड़ाके की ठंड के चलते चालक की मौत परिवार में मचा कोहराम*
जनपद अमरोहा थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव जकसेरी निवासी 40 वर्षीय नन्हे सिंह पुत्र यादराम सिंह ट्रक चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था रोजाना की तरह बुधवार की दोपहर जीटी रोड पंचवटी पर आकर रुक गया और सड़क किनारे लेट गया जिसकी सोते समय ठंड लगने के कारण मौत हो गई सड़क पर पड़े व्यक्ति को देखकर सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव की तलाशी लेने पर जेब में मिले पते से परिजनों को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार जन अलीगढ़ की ओर दौड़ पड़े मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक पर चालक था आशंका जताई जा रही है ठंड लगने के कारण चालक की मौत हुई है संभवत जताई जा रही है।
✒️ *गभाना क्षेत्र में रजवाहे में मृत अवस्था में पड़ा मिला युवक का शव फैली सनसनी*
थाना गभाना क्षेत्र के गांव मदनपुर छबीला निवासी 28 वर्षीय बॉर्बी पुत्र ओमप्रकाश मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था जिसका शव गुरुवार की सुबह कलुआ गांव रजवाहे के नाले में शब पड़ा मिला जिसे देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई वहां होकर गुजर रहे गांव के किसी युवक ने परिजनों को फोन द्वारा जानकारी दे दी जानकारी मिलते ही मृतक का भाई मौके पर पहुंच गया और अपने भाई के रूप में पहचान कर ली सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के भाई ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व शादी हुई है बुधवार की शाम 5 बजे घर से निकला था जब देर रात्रि घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे इधर-उधर तलाश किया मगर कहीं कोई पता नहीं चला गुरुवार की सुबह जानकारी मिली की एक युवक गांव से ढाई किलोमीटर नाले में पड़ा है जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार जन पहुंच गए और पहचान कर ले थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी से विवाद चल रहा है शराब पीने का आदी है बुधवार की शाम घर से 5:00 बजे निकला था।
✒️ *ई रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिवार में मचा कोहराम*
जनपद हाथरस सिकंदराराऊ भवन खड़ी हाल पता नगला मानसिंह गांधी पार्क निवासी 35 वर्षीय रतन सिंह पुत्र जसराम सिंह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था रोजाना की तरह बुधवार की सुबह ई रिक्शा लेकर मजदूरी करने के लिए निकला दोपहर 1:00 बजे अपने घर पर पहुंच गया खाना पीना खाकर लेट गया लेटने के बाद प्राण पखेरू उड़ गए आनन-फानन में जानकारी मिलने पर परिवारी जन दीनदयाल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की जानकारी मृतक के भाई लालाराम ने बताया कि मेरा भाई ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था पत्नी नीलम की मौत 4 वर्ष पूर्ण हो चुकी है हम एक भाई एक बहन माता पिता को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
✒️ *लोधा क्षेत्र में झाेपडी मे लगी आग आधा दर्जन पशु जले एक भैंस की मौत*
थाना लोधा क्षेत्र के गाव वीरमपुर मे वीती रात एक झोपड़ी मे अचानक आग लग गयी जिसमे आधा दर्जन पशु बधे हुए थे क्डाके की ठड पडने के कारण झोपड़ी स्वामी प्रीतम पुत्र सुमेर सिहं घर पर सो रहा था आग की लपटे देख पुरे गांव मे हडकम्प मच गया पशुओ को बचाने का प्रयास किया आग इतना भीषण रुप धारण कर चुकी थी कि एक भैस की जलकर मौत हो गयी तथा गाय व बच्चा जलकर मरणासन्न हालत मे हो गये पुरी झोपडी जलकर स्वाहा हो गयी पशुओ को बचाने के प्रयास मे प्रीतम पुत्र सुमेर सिहं के हाथ जल गये घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी सूचना पाकर उपनिरीक्षक सत्तोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये तथा पशु चिकित्सको बुलाया त्था भैस का पोस्टमार्टम कराया गया तथा घायल पशुओ का उपचार कराया गया है सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल घटना स्थल पर नही पहुंचे।
✒️ *संदिग्ध परिस्थितियों में टिर्री चालक की मौत*
अलीगढ़ गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मोहल्ला नगला मानसिंह में संदिग्ध परिस्थितियों में टिर्री चालक की मौत हो गई। खाना खाने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।मोहल्ला नगला मानसिंह निवासी रतन सिंह (35) पुत्र जसराम टिर्री चालक था। परिजनों के अनुसार बुधवार की रात वह टिर्री लेकर घर पर पहुंच गया। खाना खाने के बाद कमरे में सो गया। तभी अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन दीनदयाल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा पिजर्व किया गया है। जबकि तीन साल पहले बीमारी के चलते पत्नी की मौत हो चुकी है। इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
✒️ *स्व.पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के 91 जन्म दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया*
अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के स्व.पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूर्व पार्षद सुशीला सिंह व उनके पति भाजपा महानगर मंत्री भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगला मौलवी चौराहे स्थित किशन वाटिका पर एक हवन व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ,इस हवन को आर्य समाज की टीम द्वारा बड़े ही विधिविधान से सम्पन्न कराया गया ततपश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी बंधुओं ने बाबू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया, तथा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मुकेश राजपूत ने बाबूजी के जीवन पर प्रकाश डाला व कार्यक्रम का संचालन सुभाष बी सुहानु ने किया l हवन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बाबूलाल प्रधान , सुधा सिंह महामंत्री बीजेपी महानगर , जितेंद्र लोधी , शंकरलाल प्रधान , प्रेमपाल सिंह , अजयपाल सिंह ,मनीष कुमार , भूदेव आर्य ,विनोद माहौर , आदित्य सोनकर आदि उपस्थित थे,भानुप्रताप सिंह व सुशीला सिंह के द्वारा बाबू जी कल्याण सिंह की जयंती के अवसर पर मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में सभी मरीजों व अस्पताल कर्मचारियों के बीच फल वितरण कराया गया जिसमें भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत मुख्य अतिथि के रूप में अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे तथा जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ ईश्वरी देवी बत्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही और सभी ने फल वितरण में सहयोग किया, जहाँ प्रमुखतः जीतेंद्र जीतू ,वैभव गौतम, कृष्णा गुप्ता , संजू बजाज , सरदार हरमीत सिंह , डॉ दिनेश शर्मा , संजय शर्मा , भगवान सहाय, नितिन सुपारी आदि लोग उपस्थित थे
✒️ *एएमयू के छात्रों ने हल्द्वानी विध्वंस की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का किया स्वागत*
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड राज्य में हल्द्वानी रेलवे भूमि के विध्वंस पर उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी, जिसका अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने स्वागत किया।उत्तराखंड हाईकोर्ट के हल्द्वानी बनभोलपुरा इलाके में सुप्रीम कोर्ट
उत्तराखंड सरकार और भारतीय रेलवे ने हल्द्वानी के बनभोलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि को गिराने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उत्तराखंड सरकार और भारतीय रेलवे को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि 50 हजार लोगों को रातों-रात विस्थापित नहीं किया जा सकता।जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के बिनभोलपुरा से रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट में बहस के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रेलवे का विकास नहीं रुकना चाहिए, लेकिन 50 हजार लोगों को रातों-रात विस्थापित नहीं किया जा सकता.
✒️ *बाबूजी कल्याण सिंह ने कार्यकर्ताओं को एमपी एमएलए व मंत्री बनाया:विक्रम जीनवाल*
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान के पूर्व महामहिम राज्यपाल श्रद्धा स्वर्गीय बावजी कल्याण सिंह के जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम जीनवाल के नेतृत्व में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भोजन वितरण किया गया विक्रम जीनवाल बतलाया की श्रद्धेय बाबूजी कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक कार्य किए भगवान श्री राम जी के मंदिर निर्माण हेतु अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी को त्याग दिया ऐसे लोहो पुरुष त्यागी तपस्वी बाबूजी कल्याण सिंह जी जिन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को सदैव हृदय से लगाया जिन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया बड़े-बड़े पोस्टों पर पहुंचाया महान व्यक्तित्व को कोटि-कोटि नमन करते हैं।इस मौके पर महर्षि वाल्मीकि सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक करोतिया, प्रदेश महामंत्री दिनेश अकेला, अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल चौहान,संदीप चौहान, नरेश बाल्मीकि, अंकित कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
✒️ *सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक 07 जनवरी को अतरौली में*
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन अतरौली एनेक्सी भवन में 07 जनवरी को दोपहर 12 बजे से किया गया है।एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 04 फरवरी तक मनाये जा रहे। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जनपदस्तर पर सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने के लिये आहुत बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
✒️ *नुमाइश में योजना के प्रचार-प्रसार के लिये लगाये जाएं स्टाल*
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल की अध्यक्षता में विकास भवन में सोलर प्रकोष्ठ के अंतर्गत ऑन ग्रिड सोलर रुफटाप की समीक्षा बैठक आहुत की गयी। बैठक में परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पाण्डेय ने बताया कि ऑन ग्रिड सोलर रुफटाप के लिये नेशनल पोर्टल www.solarrooftop.gov.in पर अपने स्वीकृत भार के अनुसार ही उपभोक्ता आवेदन करें। आवेदन के बाद ही उपभोक्ता राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान के लिये पात्र होगा। जनपद में ग्रिड कनेक्टेड सोलर रुफटाप पावर प्लांट के लक्ष्य की जानकारी दते हुए उन्होंने बताया कि घरेलू में 30 मेगावाट, गर्वमेन्ट बिल्डिंग्स में 05 मेगावाट एवं कार्मर्शियल बिल्डिंग्स में 05 मेगावाट की आपूर्ति की जानी है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर सोलर रुफटाप की स्थापना के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार किया जाये।सीडीओ ने कहा कि जनपद में आयोजित होने वाली सन्निकट राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में गत वर्ष की भॉति इस वर्ष भी योजना के प्रचार प्रसार कराये जाने के लिये व्यापक स्तर से स्टाल एवं बैनर लगाये जायें ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ ले सकें। सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा जन सामान्य को दिलाये जाने के लिये पूर्णं मनोयोग से कार्य करें। बैठक में अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड वीरभद्र सत्यार्थी, सहायक अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड अमित कुमार, अवर अभियन्ता, यूपीनेडा अरुण कुमार शर्मा एवं कोमल गौतम समेत सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
✒️ *गन्ना का लाभकारी मूल्य घोषित करने को भेजा संदेश*
इगलास। विधानसभा क्षेत्र में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार किसान संदेश अभियान कार्यक्रम चलाया गया। रालोद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौ. कालीचरन सिंह एडवोकेट ने बताया कि विधानसभा के गांव सतलापुर, गुरसेना, भौंरा गौरवा, मानपुर के किसानों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द से जल्द लाभकारी गन्ना मूल्य घोषित करने की अपील की गई है। किसान संदेश पत्र भेजने का काम किया गया है। इस मौके पर राजकुमारी सिंह, रोहित प्रताप सिंह, गुलवीर सिंह, कमल सिंह, ओमवीर सिंह, नवाब सिंह, हेमंत प्रताप सिंह, दलवीर सिंह, सोनू शर्मा, नीरज कुमार, मनोज कुमार, सत्येंद्र सिंह, दर्शन सिंह, भूरी सिंह, धीरज सिंह, जगदीश सिंह, गुलजारी सिंह आदि मौजूद रहे।
✒️ *महदौरा के कर्मयोगी का निधन*
गोरई। क्षेत्र के गांव महदौरा निवासी 50 वर्षीय कर्मयोगी अमरपाल सिंह का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन से समाचार पत्र पाठक भी मायूस हो गए। क्योंकि अमरपाल ग्रामीण क्षेत्र में समाचार पत्र लेकर जाने के लिए कर्तव्य का निर्वहन करते थे। अखबार के साथ वह स्वयं भी लोगों को खबरों की जानकारी देते थे। उनका पाठकों से एक अलग ही रिस्ता बन गया था। दैनिक जागरण से उनका इतना लगाव था कि अपने हाथ पर भी उन्होंने दैनिक जागरण का टैटू बनवा लिया था। उनके निधन पर काफी लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*