April 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़04अगस्त*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ से शाम 5 बजे तक. की खबरें

अलीगढ़04अगस्त*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ से शाम 5 बजे तक. की खबरें

अलीगढ़04अगस्त*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ से शाम 5 बजे तक. की खबरें

✒️ *सड़क दुर्घटना में मृत्यु के मामले में 199 देशों में भारत TOP पर*
यातायात के नियमों की अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। दुर्घटना में अस्पताल तक पहुंचने वाले 50 प्रतिशत घायलों की हड्डियों में गंभीर चोटें आती हैं। अस्पताल पहुंचने तक समय से प्राथमिक उपचार न मिल पाने से कई घायलों की मृत्यु हो जाती है। प्रतिवर्ष चार अगस्त को राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस मनाया जाता है। प्राथमिक उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 2022 का विषय है ‘ईच वन, सेव वन’ यानी हर व्यक्ति किसी एक व्यक्ति की जान जरूर बचाए।विश्व सांख्यिकी 2018 की रिपोर्ट के अनुसार 199 देशों में सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के मामले में भारत पहले स्थान पर है। इसके बाद चीन और अमेरिका है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) ट्रामा सेंटर के प्रभारी डा. संदीप तिवारी कहते हैं कि दोपहिया वाहनों से सड़क दुर्घटना के घायलों में 50 प्रतिशत मरीजों की हड्डियों में चोट आती है।इनमें से 30 प्रतिशत मरीजों के जोड़ों में फ्रैक्चर होता है। चोटिल व्यक्तियों में से पांच से 10 प्रतिशत मरीज रीढ़ और पैर की चोट से स्थायी रूप से दिव्यांग हो जाते हैं। दुर्घटना में यदि रक्तस्राव अधिक हो जाए या खून की नसें कट जाएं तो वह छह घंटों के अंदर ही जोड़ी जा सकती हैं। ऐसे में घायल को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना बेहद जरूरी होता है।हड्डी रोग विभाग के प्रो. शाह वली उल्लाह बताते हैं कि भारत में दुर्घटना में 69.3 प्रतिशत व्यक्ति 18 से 45 वर्ष की आयु के होते हैं। दुर्घटना में 84.3 प्रतिशत व्यक्ति 14 से 60 वर्ष की आयु के होते हैं जिनकी जान चली जाती है। इनमें 86 प्रतिशत पुरुष और 14 प्रतिशत महिलाएं शामिल होती हैं।घायल के अस्पताल पहुंचने तक एक सामान्य व्यक्ति भी प्राथमिक उपचार दे सकता है। इसके बारे में बताने के लिए एक से सात अगस्त तक देशभर में 1.4 लाख लोगों को सीपीआर, अस्पताल पहुंचने में सावधानी और प्राथमिक उपचार पर प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है।

✒️ *बेटियों की शादी को योगी सरकार देगी 51 हजार रुपए, जानिए लाभ-पात्रता और आवेदन करने का तरीका*
उत्तर प्रदेश राज्य में सरकार ने गरीब परिवारों की बेटियों और तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह या सामूहिक विवाह योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ वो लड़कियां/लड़की ले सकती है जिसकी शादी के समय उम्र 18 साल या उससे ज्यादा हो। लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहती हैं तो आइए जानते हैं कि इसकी आवेदन की प्रकिया, लाभ और पात्रता क्‍या है। लखनऊ समेत सूबे सभी जिलों के विकासखंडों, नगर पंचायतों व नगर निगम में सामूहिक विवाह अनुदान योजना या शादी अनुदान योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है।शादी के तीन महीने पहले या शादी के तीन महीने बाद तक आवेदन की सुविधा है। अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर को अनुदान दिया जाएगा। विधवा यदि दूसरा विवाह करना चाहती है तो उसे भी शादी अनुदान में प्राथमिकता का प्रावधान है। निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री को भी अनुदान में प्राथमिकता दी जाएगी।कितना मिलता है अनुदान : गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को शादी अनुदान का भुगतान समाज कल्याण विभाग करता है। शादी होने के तीन महीने पहले या तीन महीने बाद तक समाज कल्याण विभाग को ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। खास बात यह है कि अनुदान लड़की के बैंक खाते में भेज दिया जाता है। खुद शादी करने पर 20 हजार और सामूहिक शादी होने पर 51 हजार रुपये का अनुदान मिलता है। इसमे 35 हजार रुपये लड़की के बैंक खाते में भेजा जाता है और 10 हजार रुपये का शादी का सामान और छह हजार शादी में खर्च के लिए मिलते हैं।

 

✒️ *प्रदेश को जुलाई 2021 की तुलना में इस बार मिला 1318.19 करोड़ अधिक राजस्व, लगातार मासिक राजस्व बढ़ोतरी*
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी विकास कार्य में बढ़ोतरी तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ सरकारी खजाने को भी भरने में लगी है। बीते दो वित्तीय वर्ष में कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने की मुहिम में जुटी रही सरकार अब हर कर संग्रह पर भी गंभीर है। इसी प्रयास से सरकार को बीते जुलाई माह में कर और करेतर राजस्व की मुख्य मदों में 13974.82 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में 1318.97 करोड़ रुपये ज्यादा है।प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि बीते वर्ष यानी 2021 जुलाई में प्रदेश सरकार को कर तथा करेत्तर से 12655.85 करोड़ रुपये राजस्व मिला था। खन्ना ने बताया कि बीते जुलाई माह में जीएसटी के मद में 5043.9 करोड़ रुपये, वैट के अंतर्गत 2535.32 करोड़ रुपये, आबकारी के मद में 3260.84 करोड़ रुपये, स्टांप तथा निबंधन के मद में 2285.42 करोड़ रुपये और परिवहन के मद में 694.74 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। वही करेतर राजस्व के अंतर्गत भूतत्व एवं खनिकर्म के मद में 154.6 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।प्रदेश के वित्त-राजस्व तथा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से जुलाई तक कर और करेतर राजस्व की मुख्य मदों में 41319.86 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 31088.43 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। सरकार का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

✒️ *सबसे ज्यादा आवारा कुत्ते उत्तर प्रदेश में, देश के इन राज्यों में एक भी स्ट्रीट डॉग नहीं*
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पशुधन गणना 2019 में की गई थी। उस गणना के मुताबिक पूरे देश में स्ट्रीट डॉग्स (आवारा कुत्तों) की संख्या एक करोड़ 93 लाख 9355 पाई गई, जो कि 2012 में की गई आवारा कुत्तों की गणना की तुलना में तकरीबन 18 लाख से कम है.पूरे देश में सबसे ज्यादा आवारा कुत्तों की संख्या उत्तर प्रदेश में है, जबकि दूसरे स्थान पर उड़ीसा तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र है। देशभर में हुए पशुधन गणना के दौरान आवारा कुत्तों की संख्या का यह आंकड़ा केंद्रीय मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने जुटाया है। इस दौरान कुछ राज्य ऐसे भी रहे जहां पर स्ट्रीट डॉग्स की संख्या एक भी नहीं पाई गई,मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पशुधन गणना 2019 में की गई थी। उस गणना के मुताबिक पूरे देश में स्ट्रीट डॉग्स (आवारा कुत्तों) की संख्या एक करोड़ 93 लाख 9355 पाई गई, जो कि 2012 में की गई आवारा कुत्तों की गणना की तुलना में तकरीबन 18 लाख से कम है। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों में तमाम तरह के उपाय किए गए। यही वजह रही कि देश में आवारा कुत्तों की संख्या में कमी भी हुई। इसमें सबसे ज्यादा कमी उत्तर प्रदेश और दादर नागर हवेली में हुई।

✒️ *देश के इन राज्यों में नहीं मिले आवारा कुत्ते*
पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में स्ट्रीट डॉग्स की हुई गणना में कुछ राज्य ऐसे भी पाए गए, जहां पर 2019 की गणना में एक भी स्ट्रीट डॉग नहीं मिला। दादर नगर हवेली में 2019 की गणना में एक भी स्ट्रीट डॉग नहीं पाया गया।इस राज्य ने स्ट्रीट डॉग्स पर सरकारी योजना अनुरूप तमाम कार्य किए और नतीजा हुआ कि 2012 में इस राज्य 2173 आवारा कुत्ते थे। जो कि 2019 की गणना तक आते-आते शून्य को गए। इसी तरीके से लक्षदीप में एक भी स्ट्रीट डॉग नहीं पाया गया। लक्षदीप ने अपना 2012 का रिकॉर्ड मेंटेन रखा। 2012 में हुई पशुधन गणना में लक्षदीप में एक भी स्ट्रीट डॉग नहीं मिला था। इसी तरीके से पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भी एक भी स्ट्रीट डॉग नहीं पाया गया। हालांकि 2012 में मणिपुर में 23 स्ट्रीट डॉग थे। पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश में 2012 में हुई पशुधन गणना के मुताबिक स्ट्रीट डॉग की संख्या 464 थी, जबकि 2019 की गणना में यह आंकड़ा 11,383 के करीब पहुंच गया।देश के सबसे खूबसूरत शहर कहे जाने वाले केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी आवारा कुत्तों की संख्या 2019 की गणना के मुताबिक बढ़ी है। आंकड़े बताते हैं कि 2012 में चंडीगढ़ में 7,928 आवारा कुत्ते थे, जो कि 2019 की गणना तक 12,922 के करीब पहुंच गए। हालांकि दिल्ली में आंकड़े 2012 और 2017 जैसे ही हैं। दिल्ली में 2012 में 60,472 स्ट्रीट डॉग्स थे और 2019 में भी 60,472 ही संख्या सामने आई है। गुजरात में कुत्तों की संख्या 2012 में 8,46,093 थी जो 2019 की गणना में बढ़कर 9,31,170 पहुंच गई है। हरियाणा में स्ट्रीट डॉग्स की संख्या 4,64,578 है, जबकि 2012 में यह संख्या 4,22,474 हुआ करती थी। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में स्ट्रीट डॉग्स की संख्या कम हुई है। 2012 के आंकड़ों के मुताबिक 12,08,539 स्ट्रीट डॉग्स मध्यप्रदेश की सड़कों और गलियों में पाए गए थे, जो कि 2019 की गणना में 10,09,076 थे।

✒️ *स्ट्रीट डॉग्स :जनसंख्या नियंत्रण के उपायों का पड़ा असर*
पशुधन गणना के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा स्ट्रीट डॉग्स इस वक्त उत्तर प्रदेश में हैं। उत्तर प्रदेश में 2019 की गणना के मुताबिक 20,59,261 स्ट्रीट डॉग्स हैं। जबकि यह आंकड़ा 2012 में 41,79,245 के करीब था। मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक बीते सात सालों में उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों की जनसंख्या पर नियंत्रण पाने के लिए तमाम तरह के उपाय किए गए। इसके अलावा लोगों को जागरूक भी किया गया। यही वजह रही कि उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों की संख्या 2012 की गणना की तुलना में 2019 में आधी से भी कम हो गई। जबकि पूरे देश में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा आवारा कुत्तों की संख्या उड़ीसा में पाई गई। आंकड़ों के मुताबिक 2019 में उड़ीसा में स्ट्रीट डॉग्स की संख्या 17,34,399 पाई गई। उड़ीसा में आवारा कुत्तों की संख्या पिछली गणना की तुलना में दोगुनी से अधिक हो गई है। आंकड़े बताते हैं कि उड़ीसा में 2012 की पशुधन गणना के मुताबिक आवारा कुत्तों की संख्या 862520 थी। जो अब बढ़कर साढ़े लाख के करीब पहुंच गई है,पूरे देश में उत्तर प्रदेश और उड़ीसा के बाद तीसरे नंबर पर स्ट्रीट डॉग्स की संख्या महाराष्ट्र में पाई गई। महाराष्ट्र में 2019 की गणना के मुताबिक यहां की सड़कों-गलियों में 12,76,399 आवारा कुत्ते पाए गए, जबकि 2012 की गणना में यहां पर आवारा कुत्तों की संख्या इससे थोड़ी कम थी। हालांकि महाराष्ट्र में आवारा कुत्तों की संख्या में कोई खास बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है। आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में पूरे देश में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा स्ट्रीट डॉग पाए गए। पूरे राजस्थान में 12,75,596 स्ट्रीट डॉग 2019 की गणना में सामने आए। जबकि 2012 की गणना में राजस्थान में आवारा कुत्तों की संख्या 11,51,015 हुआ करती थी। पूरे देश में पांचवें नंबर पर डॉग की संख्या कर्नाटक में है। केंद्रीय मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में 2019 की पशुधन गणना में आवारा कुत्तों की संख्या 11,41,173 पाई गई, जो 2012 की गणना की तुलना में काफी ज्यादा है। 2012 में कर्नाटक की सड़कों और गलियों पर आवारा कुत्तों की संख्या 8,76,081 थी।

✒️ *अगले चीफ जस्टिस के लिए जस्टिस यू यू ललित का नाम आया सामने, चीफ जस्टिस रमना ने की सिफारिश*
चीफ जस्टिस एनवी रमना ने गुरुवार को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस यूयू ललित के नाम की संस्तुति कानून मंत्री को भेजी है। जस्टिस रमना ने कानून मंत्री को भेजे गए संस्तुति पत्र की एक कापी स्वयं जाकर जस्टिस ललित को दी। यह परंपरा रही है कि रिटायरमेंट से पहले चीफ जस्टिस अपने उत्तराधिकारी का नाम भेजते हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने चीफ जस्टिस रमना को पत्र लिखकर उत्तराधिकारी का नाम बताने का अनुरोध किया था।इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जस्टिस यू यू ललित का नाम देश के अगले चीफ जस्टिस बनने की लिस्ट में शामिल हो गया है। बता दें कि उन्होंने कई अहम फैसले लिए हैं जिसमें तीन तलाक पर लिया गया फैसला भी शामिल है। उन्होंने अपने फैसले में मुस्लिम समाज में तीन तलाक (triple talaq) के जरिए निकाह तोड़ने के रिवाज को अवैध व असंवैधानिक करार दिया था।,8 नवंबर 2022 को होंगे रिटायर
भारत के 49वें चीफ जस्टिस के तौर पर करीब तीन महीने का कार्यकाल होगा क्योंकि वे 8 नवंबर, 2022 को सेवानिवृत्त होंगे। अगस्त में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के रूप में उनकी पदोन्नति से पहले 13 जनवरी 2014 को जस्टिस ललित सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट थे।

✒️ *एनपीएस नियमों में बदलाव, अब क्रेडिट कार्ड से टियर-2 खातों में नहीं कर सकेंगे कॉन्ट्रिब्यूशन*
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने नेशनल पेंशन सिस्टम के टियर-2 खातों में बड़ा बदलाव करते हुए क्रेडिट कार्ड के जरिए अंशदान के भुगतान की सुविधा को रोकने का फैसला किया है। पीएफआरडीए के इस निर्णय के बाद एनपीएस के टियर -1 खाते के लिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा बनी रहेगी, जबकि टियर -2 खाते के लिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान अब मुमकिन नहीं होगा।टियर-2 एनपीएस खाते में क्रेडिट कार्ड से भुगतान बंद करने की जानकारी देते हुए पीएफआरडीए के सर्कुलर में कहा गया है कि प्राधिकरण ने एनपीएस के टियर-2 खाते में भुगतान के तरीके के रूप में क्रेडिट कार्ड के उपयोग को रोकने का फैसला किया है। पीएफआरडीए ने पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम, 2013 की धारा 14 के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राहकों के हितों की रक्षा करने के लिए यह कदम उठाया है।दरअसल, म्यूचुअल फंड या स्टॉक में निवेश के लिए क्रेडिट कार्ड भुगतान को प्रोत्साहित नहीं किया जाता है, क्योंकि इस तरह के भुगतान में अधिक ब्याज देना होता है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वाले एनपीएस खाताधारकों को 0.60 प्रतिशत का गेटवे शुल्क देना होता है । जब हम इसमें जीएसटी जोड़ते हैं तो यह शुल्क और अधिक हो जाता है,एनपीएस के टियर-1 खाते के लिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान जारी रहेगा।

✒️ *अलीगढ़ के जवां में बिजली घर पर ग्रामीणों का हंगामा, जेई को बनाया बंधक*
जवां में अघोषित power cut को लेकर बरौली क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह से ही बरौली बिजली घर को घेर कर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की खबर पर बिजली घर पर तैनात जेई बिजली घर पर नहीं पहुंचा। विभागीय अधिकारियों ने अमरोली के जेई रोहताश कुमार को बिजली घर पर भेजा,जहां पर किसानों ने उसे व बिजली घर के अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया।विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि क्षेत्र में 24 घंटे में मुश्किल से 5 या 6 घंटे बिजली आ रही है। आधा घंटा बिजली देते हैं उसके बाद फिर दो से तीन घंटे के लिए बिजली गुल कर देते हैं। ट्यूबेल से खेत तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है इस से तिल मिलाए किसानों व क्षेत्रीय जनता ने अपना आक्रोश जताया। जब इस विषय में अमरोली फीडर के जे ई रोहताश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने एक्सईएन से बात कर ली है। उन्होंने फीडर पर पहुंचने की बात की है।

✒️ *लोधा क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*
थाना लोधा क्षेत्र के गांव बढ़ोला निवासी विकास भारद्वाज (22 वर्षीय) पुत्र अमित चंद्र सिंह अपने दो दोस्तों के साथ बियर पार्टी करने के लिए पड़ोस के ही गांव के पास बंबे पर गया था, शराब पार्टी के बाद उसके दोनों दोस्त सो गए और उसका शव पेड़ पर लटका मिला, दोनों दोस्तों ने आनंद फानन में शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मृतक युवक के दोस्तों से पूछताछ में जुटी हुई है जानकारी के अनुसार विकास भारद्वाज अपने दोस्त सेंटी और बबलू के साथ बियर बिरयानी पार्टी करने के लिए गया था। उसके बाद सेंटी और बबलू को नशा होने पर वह खेत में ही सो गए और उसके बाद जागे तो उन्होंने देखा कि विकास कुमार गौतम का शव पेड़ पर लटका हुआ था उन्होंने तुरंत सब को नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने मृतक और उसके दोनों दोस्तों के मोबाइलों को जप्त कर लिया है मृतक चार भाई दो बहनों में सबसे छोटा था बुधवार की दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

✒️ *साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुये पीड़ित के 48,955 रूपये कराए वापस*
शिकायतकर्ता राहुल वार्णेष्य ने शिकायती प्रार्थना पत्र द्वारा अवगत कराया कि 27 जुलाई को मेरा परिचित बनकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से 48,955 रु0 काट लिये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में साइबर सेल टीम द्वारा शिकायतकर्ता से घटना के सम्बध में जानकारी प्राप्त कर शीघ्र सम्बधित पेमेन्ट गेटवे/ मर्चेन्ट से सम्पर्क करके फ्रॉड की गयी धनराशि को रूकवाया गया और शिकायतकर्ता की फ्रॉड की गई सम्पूर्ण धनराशि 48,955/ रुपए शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दी गयी है। फ्रॉड की गई धनराशि खाते में वापस आने पर शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस का धन्यवाद कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

✒️ *सिविल लाइन पुलिस ने लूटे हुए रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त किया गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने लूट में वांछित अभियुक्त अभियुक्त फरहान उर्फ सुखा पुत्र अव्दुल अहद उर्फ अव्दुल अहमद निवासी वरी के नीचे गली न0 20 शाहजमाल थाना रोरावर को मोर्चरी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से लूट की घटना से सम्बन्धित 5000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर UP81CJ4508 बरामद की गयी। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

✒️ *गाँधीपार्क व एसओजी पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित ईनामियाँ अभियुक्त किया गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना गाँधीपार्क पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित ईनामियाँ अभियुक्त मुन्ना उर्फ शमशाद पुत्र आश मौहम्मद निवासी 24 फुटा रोड मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी के विरुद्ध थाना बन्नादेवी पर धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में पिछले दो वर्ष से फरार था । अभियुक्त उपरोक्त पर 1,0000 रूपये का पुरूस्कार घोषित था। अभियुक्त को बोनेर हाईवे से मय एक तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ किया गया।पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

About The Author

Taza Khabar