अलीगढ़ 25 अक्टूबर**काँग्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री योगेश दीक्षित जी के अलीगढ़ प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
???
*काँग्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री योगेश दीक्षित जी “जीवन भवन” पर दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए जैसे पहुँचे तो उनको तिरँगी पगड़ी, फूल मालाएँ व गर्म शाल उड़ाकर जोशीला भव्य स्वागत काँग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे श्योराज जीवन एवं उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के पूर्व महामन्त्री एवं काँग्रेस विधायक का चुनाव लड़े राजेश राज जीवन ने भव्य स्वागत किया!!*
?? ?
*इस शुभ अबसर पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमन्त्री दर्जा प्राप्त श्योराज जीवन ने कहा कि काँग्रेस पार्टी की आत्मा एवं रीढ़ की हड्डी काँग्रेस कि राष्ट्रीय महासचिव परमपूजयनिया श्रीमती प्रियन्का गाँधी जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ, कि उन्होंने काँग्रेस के निष्ठावान, सँघर्ष शील जुझारू, व्यवहार कुशल कर्मठ वरिष्ठ नेता श्री योगेश दीक्षित जी को प्रान्तीय अध्यक्ष बना करके अलीगढ़ के गौरव को बड़ाया है!!*
*श्योराज जीवन ने आगे कहा कि अलीगढ़ के नाम को उत्तर प्रदेश में रोशन करने बाले बहुत आदरयोग्य पुत्र समान श्री योगेश दीक्षित जी का अभिनन्दन करते हुए मुझे स्वयं बहुत खुशी हो रही है, उन्होंने कहा जब अपने बच्चे राजनीतिक में शीर्ष नेतत्व करते हैं, तो घर के बड़े मुखिया को अत्यंत खुशी होती है, दीपावली पर मेरा शुभ आशीर्वाद है, कि श्री योगेश दीक्षित जी दिन-दूनी रात चौगनी तरक्की करें, ओर अलीगढ़ के नाम को इसी प्रकार चाँद तांरों की तरह चमकाते रहें!!*
? ??
*पूर्व काँग्रेस के प्रान्तीय महामन्त्री राजेश राज जीवन ने कहा है, कि मेरे चाचाश्री पुज्यनीय श्री योगेश दीक्षित जी ने बचपन से ही काँग्रेस पार्टी को अपने लहू के एक-एक कतरे से सींच कर मजबूत किया है, इसलिए उन्हें राजेश राज जीवन सलूट करता है, “जीवन भवन” पर नत-मस्तक होकर उनको गर्म शाल उड़ाकर ओर तिरंगा पगड़ी व फूल मालाएँ पहना कर उनका अभिनन्दन करता हूँ!!*
???
*इस अबसर पर काँग्रेस के वरिष्ठ नेता सर्व श्री प्रवीण कुमार वार्ष्णेय जी, श्री सुरेन्द्र उपाध्याय जी, मेरठ के प्रमुख उधोगपति श्री महेन्द्र राठौर जी भी मौजूद थे!!*
???
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*