अलीगढ12अप्रैल24*मानव उपकार ने गले मिलकर एवं मट्ठा बांटकर दी ईद की मुबारकबाद
सर्वधर्म समभाव की प्रतीक मानव उपकार संस्था रजि . के पदाधिकारियों द्वारा संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी के नेतृत्व में ईद उल फितर के मौके पर नुमाइश मैदान स्थित मस्जिद पर ईद की नमाज़ पढ़ने आये नमाजियो सें गले मिलकर एवं उनकों छाज ( मट्ठा ) पिलाकर दी ईद की मुबारकबाद इस अवसर पर मुस्लिम धर्मगुरु एवं मुफ्ती जाहिद नें मानव उपकार संस्था के पदाधिकारियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि अलीगढ ही नही देशभर में मानव उपकार जैसी संस्थाओं के कारण ही भाईचारा कायम हें . नुमाइश मैदान स्थित मस्जिद पर मानव उपकार संस्था के पदाधिकारी , हरिकृष्ण मुरारी शर्मा एड . सत्यनारायण दीक्षित , ओ . पी . वर्मा , नृपेन्द्र वार्ष्णेय , तृषार वार्ष्णेय , मनोज कुमार , धर्मेंद्र सिंह , अरुण , अतीक , अजीज आदि मौजूद थे ।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।