अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
➡यमुना एक्सप्रेस-वे से राकेश टिकैत को हिरासत में लिया
➡राकेश टिकैत को हिरासत में लेकर टप्पल थाने पहुंची पुलिस
➡राकेश टिकैत, अन्य किसानों को बस में भरकर थाने पहुंचाया
➡नोएडा जा रहे टिकैत को हिरासत में लेकर टप्पल थाने पहुंचाया
➡अगर किसानों का समाधान नहीं होता है- राकेश टिकैत
➡तो लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा करेंगे शुरू.
➡आज शाम तक प्रशासन का इंतजार करेंगे.
➡अबकी बार लड़ाई आर-पार की होगी.
➡️..बरेली –
➡गूगल मैप द्वारा बताए गए रास्ते का मामला
➡PWD, नहर विभाग कटी नहर को ठीक करने पहुंचा
➡विभाग ने जेसीबी बुलाकर नहर का काम कराया शुरू
➡पहले भी इस नहर में कई गाड़िया गिर चुकी है
➡कुछ दिन पहले नहर में कार गिरने से 3 की मौत हुई थी
➡इज्जत नगर थाना क्षेत्र के कलापुर गांव का मामला.
➡️….कांगेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की संभल जाने की सारी कोशिशें नाकाम हो गईं। पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर ही उनका काफिला रोक दिया था, जिसके बाद वह वापस दिल्ली लौट गए हैं। हिंसा प्रभावित संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध है।
➡️…लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा-
▶️हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इजाजत नहीं दे रही है।
▶️विपक्ष के नेता के तौर पर जाना मेरा अधिकार है लेकिन फिर भी वे मुझे रोक रहे हैं।
▶️मैंने कहा कि मैं अकेले जाने को तैयार हूं, मैं पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं लेकिन वे इस पर भी राजी नहीं हुए।
▶️अब वे कह रहे हैं कि अगर हम कुछ दिनों में वापस आते हैं, तो वे हमें जाने देंगे।
▶️यह विपक्ष के नेता के अधिकारों के खिलाफ है, उन्हें मुझे जाने देना चाहिए।
▶️यह संविधान के खिलाफ है, हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं, लोगों से मिलना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ।
▶️मुझे मेरे संवैधानिक अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं।
▶️यह नया भारत है, यह संविधान को नष्ट करने वाला भारत है, हम लड़ते रहेंगे।
➡️….गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा-
▶️ “राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनका संवैधानिक अधिकार है उन्हें इस तरह से रोका नहीं जा सकता। उनका संवैधानिक अधिकार है उन्हें अनुमति दी जानी चाहिए कि वो पीड़ितों से मिलने जाए। उन्होंने ये भी कहा कि वह यूपी पुलिस के साथ अकेले चले जाएंगे लेकिन यह भी करने के लिए तैयार नहीं हुए। पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है…”
➡️….महाराष्ट्र: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने कहा, “आज वे (देवेंद्र फडणवीस) भाजपा के विधायक दल के नेता चुने गए हैं और वे मुख्यमंत्री भी बनने जा रहे हैं। यह उनकी हैट्रिक है, हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”
➡️…सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की मुलाकात का वीडियो काफी वायरल हो रहा. दोनों रमाकांत आचरेकर के स्मारक के उद्घाटन के कार्यक्रम में मिले. कांबली की तबीयत लंबे समय से खराब है. स्टेज पर जब कांबली सचिन से मिले तो भावुक हो गए. हालांकि कांबली कुछ देर के लिए सचिन को पहचान नहीं पाए थे.
➡️….महाराष्ट्र में ‘समंदर’ लौटकर वापस आ गया… ‘मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना. मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा.’ साल 2019 में देवेंद्र फडणवीस ने यह लाइन कही थी. आज जब देवेंद्र फडणवीस सीएम के लिए चुन लिए गए हैं, तब 5 साल पुरानी वह लाइन बिल्कुल सही साबित हो रही है
➡️…स्वर्ण मंदिर में सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाए जाने पर #AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा-
▶️”हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हिंसा और इस तरह के हमलों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। भगवान की कृपा से सुखबीर बादल को कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित हैं। मैं पंजाब पुलिस का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमलावर को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और सुखबीर बादल को बचा लिया। पंजाब पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, पंजाब पुलिस आपको बताएगी…”
➡️…केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लद्दाख के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में 95 प्रतिशत आरक्षण और महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है
➡️ ….महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में एक ऑडी कार चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी . फिर जब पीड़ित कार के बोनट पर गिर गया तो कार चालक ने कार रोकने की जगह चालू रखी . वह उसे तीन किलोमीटर तक बोनट पर घुमाता रहा. घटना में बाइकर को काफी चोट आई है और उसका इलाज चल रहा है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें