December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़25सितम्बर24* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की महत्वपूर्ण खबरें

अलीगढ़25सितम्बर24* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की महत्वपूर्ण खबरें

अलीगढ़25सितम्बर24* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की महत्वपूर्ण खबरें

[25/09, 6:16 pm] Advocate Shivani Jain Aligarh: स्कूल से गायब 25 शिक्षक व अन्य स्कूल कर्मियों का वेतन काटा

अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक

परिषदीय स्कूलों में बीईओ , जिला समन्वयक , जिलास्तरीय टास्क फोर्स के निरीक्षण में दो प्रधानाध्यापकों समेत 25 कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए । इसमें तीन सहायक अध्यापक 16 शिक्षामित्र , एक अनुदेशक भी शामिल हैं । ये निरीक्षण सात से 21 सितंबर तक किए गए । बीएसए ने सभी को चेतावनी देते हुए एक दिन का वेतन काट दिया है । बीएसए डा . राकेश सिंह के अनुसार , इगलास ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नंबर में शिक्षामित्र भावना अग्रवाल , कांडली में शिक्षामित्र संदीप कुमार , मनोहरपुर में शिक्षामित्र राजकुमार शर्मा व हरिकेश त्रिपाठी , बिजौली के हारुनपुर कलां में सहायक अध्यापक वसीम अहमद व संदीप शर्मा , बैतुल में प्रधानाध्यापक मीरा तिवारी व शिक्षामित्र आशा देवी , तोछी में शिक्षामित्र प्रवीन कुमार , नरूपुरा में शिक्षामित्र राजू व किरन देवी , गाजीवाराम में सहायक अध्यापक नीतेश सिंह , रामपुर में प्रधानाध्यापक रामबाबू , धनीपुर के शेखा में शिक्षामित्र नीरज कुमारी , ग्वालरा शिक्षामित्र कुनाल चौधरी , खैर के रुस्तमगढ़ी अनुदेशक अमित कुमार , पटपड़ नगला में शिक्षामित्र राजकुमारी अनुपस्थित पाए गए । जवां के कासिमपुर में शिक्षामित्र रजनी सिंह व चंद्र प्रभा , नगोला में शिक्षामित्र अनुपम चौहान , पोखरगढ़ी में शिक्षामित्र सुमन कुमारी , गंगीरी के कमलाबाद में शिक्षामित्र हरनाम सिंह अनुपस्थित मिले ।
[25/09, 6:17 pm] Advocate Shivani Jain Aligarh: ‘ पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति को पांच साल का कारावास
अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक
थाना गोंडा क्षेत्र में 15 साल पहले महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एडीजे चार संजय कुमार यादव की अदालत ने उसके पति को दोषी करार देते हुए पांच साल का कारावास व 26 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है । एडीजीसी तरुण वर्मा ने बताया कि यह घटना 15 सितंबर 2009 को हुई थी । इस मामले हरियाणा के फरीदाबाद के सारन थाना क्षेत्र के पूर्वीविया कॉलोनी निवासी ताराचंद ने मुकदमा कराया था । पीड़ित के मुताबिक घटना से छह साल पहले ताराचंद ने अपनी बेटी मधु की शादी गोंडा क्षेत्र के गांव गोंदलपुर निवासी जुगेंद्र सिंह से। आरोप था कि शादी के बाद ही अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग को लेकर ससुरालीजन मधु से मारपीट करते थे । जिस पर वह मायके आ गई । बाद में पिता उसे समझा – बुझाकर ससुराल छोड़ आए थे । घटना से एक दिन पहले मधु ने फोन करके कहा कि ससुरालीजन उसे परेशान कर रहे हैं , उसे आकर ले जाएं , अन्यथा उसे वे मार देंगे । 15 सितंबर को सूचना मिली कि ससुरालियों ने मधु को जलाकर मार दिया है । पुलिस ने जांच के आधार पर जुगेंद्र व सास जावित्री उर्फ सावित्री के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की । इसमें आत्महत्या को उकसाने लगाई गई । इसी बीच छह जुलाई को जावित्री उर्फ सावित्री की मौत हो गई । सत्र परीक्षण , गवाहों व साक्ष्यों के आधार पर अदालत जुगेंद्र को पांच साल की सजा सुनाई है ।
[25/09, 6:20 pm] Advocate Shivani Jain Aligarh: अलीगढ़ – बरेली पैसेंजर ट्रेन 29 व 30 को रहेगी निरस्त

अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक
बबराला स्टेशन पर निर्माण कार्य को लेकर अलीगढ़ – बरेली पैसेंजर ट्रेन 29 व 30 सितंबर
को निरस्त रहेंगी । साथ ही 28 सितंबर से दोनों ट्रेनों का ठहराव बबराला स्टेशन पर नहीं होगा । इनका ठहराव राजघाट नरौरा स्टेशन पर होगा । इसके अलावा बरेली – लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन के ठहराव में भी बदलाव किया गया है । उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि बबराला स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण को लेकर ट्रेन संख्या 04375 अलीगढ़- बरेली पैसेंजर व ट्रेन संख्या -04376 बरेली – अलीगढ़ पैसेंजर 29 व 30 सितंबर को निरस्त रहेंगी । इसके अलावा ट्रेन संख्या 14319 इंदौर- बरेली 26 सितंबर को आधा घंटा देर से चलेगी । 26 सितंबर को इस ट्रेन का बबराला स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा । इसका ठहराव राजघाट नरौरा स्टेशन पर होगा । अलीगढ़ होकर जाने वाली बरेली – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बबराला स्टेशन पर नहीं होगा । इसके साथ ट्रेन संख्या 04394 गजरौला – अलीगढ़ का ठहराव बबराला स्टेशन पर नहीं होगा । रेल की यात्रा करने वालों को असुविधा हो सकती है ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.