August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़24जुलाई25*आर्किटेक्ट से बनवाएंगे चौराहों और मार्गों के लिए डिजायन

अलीगढ़24जुलाई25*आर्किटेक्ट से बनवाएंगे चौराहों और मार्गों के लिए डिजायन

अलीगढ़24जुलाई25*आर्किटेक्ट से बनवाएंगे चौराहों और मार्गों के लिए डिजायन

यूपी आजतक अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन की रिपोर्ट

नगर निगम जल्द ही सेंटर प्वाइंट, नए चौराहों और मार्गों के लिए सर्वश्रेष्ठ आर्किटेक्ट-डिजायन तैयार करवा रहा है। यह जानकारी नगर आयुक्त प्रेमप्रकाश मीणा ने मंगलवार को हैबिटेट सेंटर में शहर के बिल्डरों के साथ बैठक में दी। उन्होंने कहा कि शहर के सुंदरीकरण के लिए नगर निगम और अलीगढ़ विकास प्राधिकरण चौराहों, सड़कों और पार्कों को सुंदर बनाने के लिए निजी क्षेत्र का सहयोग लिया जाएगा।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों, पार्कों और मुख्य मार्गों का सुंदरीकरण केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है। इसके लिए निजी क्षेत्र का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। जो बिल्डर इस कार्य में भागीदारी करेंगे, उन्हें नगर निगम व विकास प्राधिकरण सार्वजनिक रूप से सम्मानित करेंगे। नगर निगम अगस्त से एक बड़ा जन जागरूकता अभियान शुरू करेगा, जिसका मकसद स्वच्छता और सुंदरता को जन आंदोलन बनाना है। इस अभियान में बिल्डरों की भागीदारी भी अहम है। मौके पर एडीए सचिव दीपाली भार्गव, प्रवीण मंगला, नरेंद्र सांगवान, अमित सराफ आदि मौजूद रहे।

Taza Khabar