अलीगढ़22मई24*स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण पंडित के 167 वें बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण पंडित अलीगढ़ के मंगल पाण्डेय थे । जिनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता और आज युवा पीढ़ी को देश हित में उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए उक्त विचार प्रमुख राष्ट्रहित चिंतक | अशोक चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण पंडित के 167 वें बलिदान दिवस पर अचल रोड स्थित नटराज मंदिर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा और दीपदान कार्यक्रम में व्यक्त किए । यहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि 20 मई 1857 को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण पंडित क्रांतिकारी मंगल पांडे का संदेश लेकर अलीगढ़ आए थे । जहां नौवीं बटालियन में उनकी चुगली हो गई और उन्हें मदारगेट पुलिस चौकी पर फांसी पर लटका दिया गया । इस मौके पर उनकी याद में सैकड़ों दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । इस दौरान मीठा शरबत भी वितरित | किया गया । एडवोकेट कामेश गौतम ने कहा कि अलीगढ़ में जितना कार्य स्वतंत्रता संग्राम को लेकर हुआ है वो | प्रदेश में एक उदाहरण है । इस मौके पर संघ के नेता रतन वार्ष्णेय मित्र ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को प्रेरणा देते हैं । स्वतंत्रता सेनानी परिवार से विनय कुमार शर्मा , आभा वार्ष्णेय , बबली वार्ष्णेय , कुमारी मुस्कान , रवेंद्र कुमार उपाध्याय , सुभाष चंद्र वर्मा , सुरेश चन्द्र शर्मा , रमेश आधुनिक समेत सैकड़ों लोगों ने दीपक जलाकर महान स्वतंत्राता सेनानी नारायण पंडित को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
More Stories
सागर07अप्रैल25*खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी 6 भाजपा मंडलों में कोर समितियों का गठन किया*
सागर07अप्रैल25*पूर्व गृहमंत्री खुरई में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारी बैठक लेंगे*
लखनऊ07अप्रैल25*सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कल महासंग्राम यात्रा