अलीगढ़22अप्रैल24*ब्रह्माकुमारीज रघुवीरपुरी सेवा केन्द्र द्वारा संस्था स्थापना के इतिहास में दिखाई गई ” द लाइट फिल्म ” , 2 शो में 500 लोगों ने देखी फिल्म
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
अलीगढ़ महानगर के बारहद्वारी स्थित डी डी सिनेमा हॉल में ब्रह्माकुमारीज रघुवीरपुरी सेवा केंद्र द्वारा संस्था के स्थापना के इतिहास को दर्शाती हुई फिल्म ” द लाइट ” चलाई गई । महानगर विधायिका मुक्ता राजा ने ईश्वरीय स्मृति में फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर इसका शुभारंभ किया । इस अवसर पर रघुवीरपुरी सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन , सरस्वती बहन , कविता बहन , भावना बहन एवं सासनी गेट सेवा केंद्र प्रभारी बीके भारती बहन , नरोरा , डिबाई , हाथरस , हरदुआगंज , इगलास आदि सेवाकेन्द्रों की प्रभारी ब्रह्माकुमारी टीचर्स बहने भी उपस्थित रही । इस दौरान तपन मुखर्जी , डाक्टर आकाश , डाक्टर मान्या गौतम , शालिनी मित्तल सहित लगभग 500 की संख्या में संस्था से जुड़े एवं उनके मित्र संबंधी दर्शक इस सिनेमा को देखने पहुंचे । इस दौरान बेहद स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए दो शो चलाये गये । ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा सभी दर्शकों का आत्मिक स्मृति का तिलक देकर स्वागत किया गया । सुनीता बहन ने सिनेमा प्रशासन एवं आए हुए सभी भाई बहनो का | आभार व्यक्त किया । सेवा सहयोगी टीम के साथ बी के सुनीता बहन का सयमित एवं अनुशासित संचालन अत्यधिक प्रशंसनीय रहा ।
More Stories
बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें