अलीगढ़19मई2024*जांच के बाद होगा डाइग्नोस्टिक सेंटर का नवीनीकरण होगा
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद के सभी निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के लाइसेंस नवीनीकरण से पहले प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां की व्यवस्थाओं और चिकित्सकीय स्टाफ आदि का निरीक्षण करेगी । इसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग इनका नवीनीकरण करेगा । जिले में करीब 55 अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित हैं । इन सभी केंद्रों नवीनीकरण का समय हो चुका है । इन सभी नवीनीकरण के लिए विभाग के पोर्टल पर आवेदन भी कर दिया है । अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट होना आवश्यक है । मगर स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार एमबीबीएस चिकित्सक और स्त्री एवं प्रसूता रोग विशेषज्ञ भी लाइसेंस लेकर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड खोल सकते हैं । हर साल नवीनीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण कर लाइसेंस जारी करती थी । मगर अबकी बार डीएम ने प्रशासन की टीम को साथ में लेकर निरीक्षण करने का आदेश दिया है । ऐसे में रजिस्ट्रेशन के नोडल एसीएमओ डॉ . दिनेश खत्री और प्रशासनिक टीम इन सभी डायग्नोस्टिक सेंटरों का निरीक्षण कर रही है । टीम ने धौर्रा स्थित सेंटर का निरीक्षण किया । जहां चिकित्सक तो मिले , मगर सुविधाओं में कमी मिलने पर सुधार का निर्देश दिया ।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,