अलीगढ़19जुलाई24*इगलास में जाम के समाधान के लिए एसडीएम ने की पहल
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
इगलास*एसडीएम ने ई . ओ . व पुलिस के साथ कस्बा में लगने वाले जाम को लेकर मुख्य चौराहे का निरीक्षण किया । एसडीएम के समाधान के लिए शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों , ई . ओ व पुलिस के साथ बैठक करेंगे । एसडीएम शाश्वत त्रिपुरारी जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा में अक्सर की समस्या बनी रहती है , इसको ध्यान में रखकर कोतवाल देवेन्द्र सिंह व अधिशासी अधिकारी बिजेन्द्र सिंह के साथ निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जाम का समाधान कैसा किया , इस पर विचार विमर्श किया । समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को शुक्रवार को तहसील पर बुलाया है । लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क की पटरी के सहारे बने नाले व नालियों को पाट करके कैसे चौड़ा किया जा सकता है , इस पर विचार विमर्श करने के बाद जाम के समाधान प्रयास किया जाएगा । वहीं कस्बा के लोगों यह भी कहना है कि सड़क से नाली के मध्य पटरी को ऊंचा करने से बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है , इसके लिए सड़क से नाली तक पटरी को नाली के लेबिल थोड़ा से नीचा करने तथा सड़क की पटरियों के बीच में लगे बिजली के पोलों को किनारे पर लगाया जाना चाहिए ।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक