अलीगढ़19अप्रैल25* मंडल के होमगार्ड मंडलीय कमांडेंट राजेश कुमार सिंह को आगरा में प्रशस्ति पत्र
अलीगढ़ मंडल के होमगार्ड मंडलीय कमांडेंट राजेश कुमार सिंह को आगरा में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए डीजी होमगार्ड वीके मौर्य
आगरा में अलीगढ़ मंडलीय होमगार्ड कमांडेंट सम्मानित
डीजी होमगार्ड ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया हौंसला
*मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास ख़बर यूपीआजतक*
अलीगढ़ । शुक्रवार को कमिश्नर सभागार आगरा में आयोजित समीक्षा बैठक और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे महानिदेशक होमगार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस वीके मौर्य ने कहा कि होमगार्ड कड़ी मेहनत कर देश में विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि कुछ होमगार्ड बीमारी के चलते ड्यूटी के दौरान दम तोड़ देते हैं। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्डों के लिए आयुष्मान कार्ड जारी करने के निर्देश दिए हैं।जिससे वह अपना आसानी से उपचार कराकर स्वस्थ रह सकें। उन्होंने कहा है कि होमगार्डों को नई भर्तियां करने के लिए शासन को पत्र लिखा जा चुका है। जिस पर अमल किया जाना है। डीजी ने विभाग में सराहनीय सेवा देने वाले अलीगढ़ मंडल के मंडलीय कमांडेंड होमगार्ड राजेश कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर उत्साहित किया।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*