October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़19अगस्त24*डीएम की अध्यक्षता में उ 0 प्र 0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड , लखनऊ द्वारा आयोजित परीक्षा के संबंध में बैठक संपन्न--जिलाधिकारी

अलीगढ़19अगस्त24*डीएम की अध्यक्षता में उ 0 प्र 0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड , लखनऊ द्वारा आयोजित परीक्षा के संबंध में बैठक संपन्न–जिलाधिकारी

अलीगढ़19अगस्त24*डीएम की अध्यक्षता में उ 0 प्र 0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड , लखनऊ द्वारा आयोजित परीक्षा के संबंध में बैठक संपन्न–जिलाधिकारी

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
विशाख जी अय्यर की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड , लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद स्तर पर गठित परीक्षा चयन समिति एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई । इस अवसर पर एसएसपी संजीव सुमन , एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट उपस्थित रहे । डीएम ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के संबंध में शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि 23 , 24 , 25 , 30 व 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगी । जिले में प्रति पाली में 8904 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे । उन्होंने बताया कि जिले में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा कुल 20 परीक्षा केन्द्रों पर करायी जाएगी । जिलाधिकारी
बताया कि परीक्षा को सकुशल , निर्विघ्न , निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण ढंग सम्पन्न कराने और प्रत्येक स्तर पर सतर्कता , सजगता एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 20 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है । इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट , पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक समेत अन्य जिलास्तरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।