July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़14अप्रैल24* होटल में तोड़फोड़ और लूट का आरोप , तहरीर दी

अलीगढ़14अप्रैल24* होटल में तोड़फोड़ और लूट का आरोप , तहरीर दी

अलीगढ़14अप्रैल24* होटल में तोड़फोड़ और लूट का आरोप , तहरीर दी

थाना जवॉ क्षेत्र के कासिमपुर रोड पर नगला बेरिया के निकट संचालित एक होटल में बृहस्पतिवार को कुछ युवकों ने उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की । होटल संचालक के मना करने पर पिटाई करते हुए पथराव किया । मामले में थाने में तहरीर दी गई है । होटल संचालक के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे हरदुआगंज के छह – सात नशे की हालत में आए और होटल मौजूद स्वीमिंग पूल में नहाने की जिद करने लगे । मना करने पर हंगामा करते हुए उन्हें पीटा | उन्होंने होटल मालिक को फोन कर सूचना दी तो आरोपियों ने हरदुआगंज से अपने 15-20 को बुला लिया । इसके बाद होटल में पथराव करने के साथ उनकी सोने की चेन लूटकर भाग गए । मामले में सीओ अतरौली का कहना है कि स्वीमिंग पूल में नहाने को लेकर विवाद की बात सामने आई है । पुलिस जांच कर रही है । जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.