अलीगढ़11जून24*महुआ खेड़ा पर सागवान जूनियर प्रीमियर लीग का खेला गया उद्घाटन मैच
अलीगढ़ शिवानी जैन एडवोकेट ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट)
स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर सागवान जूनियर प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच खेला गया जो जादौन राइडर्स और राधे वेदा राइडर्स | टीमों के बीच खेला गया । जिसमें जादौन राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक लक्ष्य महेश गुप्ता ने 25 रन की पारी खेली राधे वेदा राइडर्स की तरफ से कृष्ण शर्मा ने दो लकी चौहान कृष्णा , कुशल कश्यप , लकी , तन्मय गुप्ता और हर्ष ने एक – एक विकेट लिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आर बी आर की टीम मात्र 128 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें सर्वाधिक नवदीप सिंह ने 50 रन की पारी खेली और कुशल कश्यप ने 22 रन की पारी खेली जादौन राइडर्स की तरफ से उत्कर्ष जादौन ने चार , रोहित चौधरी सौरभ नायक , अर्नब बिलोटिया तथा दीपांशु ने एक – एक विकेट लिया इस तरह जादौन राइडर्स यह मैच 47 रनों से जीत गई मैच के मैन ऑफ द मैच उत्कर्ष जादौन बने । इस मौके पर मुख्य अतिथि एस एस पी अलीगढ़ संजीव सुमन रहे । विशिष्ट अतिथि अब्दुल वहाब सेक्रेटरी अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन , नरेंद्र सांगवान , आकाश कुमार केपी फ्लेक्स , राममिलन स्पोर्ट्स अधिकारी , सर्वेश कुमार रहे इस मौके पर मुकेश जादौन लोकेश जादौन , महेश जादौन , सचिन ठाकुर , अमित ठाकुर , मनोज चौधरी राजकुमार सिंह हरेंद्र पाल सिंह भूपेंद्र सिंह जादौन आदि मौजूद रहे ।
More Stories
सहारनपुर13अक्टूबर25*अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमिर खान मुत्तकी के भारत दौरे से पाकिस्तान बौखलाया।
बिहार13अक्टूबर25*बिहार में तीसरा फ्रंट* –