October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़11जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से रात्रि 10 बजे की बड़ी खबरें

अलीगढ़11जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से रात्रि 10 बजे की बड़ी खबरें

अलीगढ़11जून2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से रात्रि 10 बजे की बड़ी खबरें

[11/06, 6:25 pm] +91 94566 47591: *उत्तर प्रदेश सरकार ने अचानक नोएडा अथॉरिटी के आदेश को पलट दिया है।*

M3M बिल्डर को बहुत बड़ी राहत देते हुए नोएडा अथॉरिटी के फैसले को पलट दिया और दोनो मेगा प्लॉट बिल्डर को सौंपने के आदेश हुए हैं।

इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने यह विवादित आदेश जारी किया है।

M3M बिल्डर पर नोएडा अथॉरिटी ने खुद जांच करते हुए पाया था की सेक्टर 92 और सेक्टर 72 में सिंगल बिडिंग में दोनो प्लॉट मिले थे। और रिजर्व प्राइस से महज पांच लाख अधिक पर प्लॉट लिए गए। तकनीकी अर्हता भी पूरी नहीं थी।

नोएडा अथॉरिटी ने विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद ही दोनों प्लॉट कैंसल किए थे।

अचानक यूपी के इंडस्ट्री विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने यू टर्न मारा और दोनो प्लॉट तत्काल बिल्डर को सौंपने का आदेश दिया है।

नोएडा में इस जमीन घोटाला प्रकरण को लेकर शासन के आला अफसरों की भूमिका संदेह के घेरे में है।
[11/06, 6:30 pm] +91 94566 47591: *यूपी के जिला गाजियाबाद में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा को गोली मारकर 13 लाख रुपए के कैश-जेवरात लूटे। नंदग्राम पुलिस चौकी के ठीक पास दिनदहाड़े ये वारदात हुई है।*
[11/06, 6:53 pm] +91 94566 47591: *मैनपुरी*

आढ़ती की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

अनियंत्रित बाइक दीवार से टकरा जाने से आढ़ती की मौत

थाना कोतवाली के उद्देतपुर निवासी है मृतक सुनील

थाना एलाऊ के रतनपुर मोड़ पर हुआ हादसा
[11/06, 7:31 pm] +91 96518 53306: ✅गाजियाबाद में कानून व्यवस्था का हाल बता रही ये तो तस्वीरे है पहला ज्वेलर दीपक है जिससे गोली मारकर लाखो की लूट की है,घटना के घण्टे भर के भीतर ही मेट्रो स्टेशन से ऑटो में सवार महिला से चाकू के बल पर चेन लूट ली गयी..
[11/06, 7:50 pm] +91 89795 91992: *लखनऊ: बड़ी खबर*

*मीडिया से दूरी बनाने वाले पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारीयो पर हो सख्त कार्रवाई,*

*मुख्यमंत्री ने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाने वाले पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारीयो को दिए सख्त निर्देश,*

*मीडिया कर्मियों को दी जाय पूरी जानकारी,*

*थाने पहुंचे मीडिया कर्मियों को मिले सम्मान,*

*मीडिया कर्मियों को जानकारी न देने वाले पुलिस अधीक्षको व थाना प्रभारीयो पर हो कार्यवाही,*

*काबिल इंस्पेक्टरो को दी जाय थाने की जिमेदारी,*
[11/06, 7:57 pm] +91 96216 39625: *धारा प्रवाह गाली – गलौज कर पीड़ितों पर रौब झाड़ने वाली पुलिस ने पीड़ित पर दर्ज कराया मुकदमा*

*महिला सिपाही के बिना महिला को पकड़ने गयी 112 डायल पुलिस ने ग्रामीणों के दबाव में महिला को छोड़ा*

*कौशाम्बी।**डायल 112 पुलिस का आतंक जिले में बढ़ता जा रहा है जिससे आम जनता परेशान दिखाई पड़ रही है। पीड़ित के साथ धारा प्रवाह गाली – गलौज करना उनके साथ मारपीट करना नियम कानून के विरुद्ध गिरफ्तारी करना और फिर धन वसूली करके छोड़ देना डायल 112 पुलिस की आदत में शुमार हो गया है। जिस मामले में डायल 112 पुलिस के कारनामों को पीड़ित परिवार ने उजागर करना चाहा तो झूठी तहरीर बना करके पीड़ित परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा करके उनकी आवाज दबाने का प्रयास होता है। गुलामीपुर के मामले को लेकर डायल 112 पुलिस की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। पीड़ित परिवार की मदद के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डायल 112 पुलिस स्थापित किया है लेकिन डायल 112 की पुलिस पीड़ित परिवार की मदद करने के बजाय धारा प्रवाह गाली – गलौज कर पीड़ित परिवार पर पुलिस का रौब झाड़ती दिखाई पड़ रही है। डायल 112 पुलिस के कारनामे से पुलिस महकमें की वर्दी शर्मसार हो रही है।

महिला पुलिस की उपस्थिति ना होने के बाद भी महिलाओं को पकड़ने के लिए डायल 112 पुलिस गुलामीपुर गांव पहुंच गई और महिला को पकड़ कर जबरिया पुलिस वाहन में बैठा लिया जिस पर ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस वाहन से महिला को उतार कर उसके पिता को पुलिस वाहन में बैठा कर पुलिस लेकर चली गई है। गाली – गलौज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ हालांकि इसकी पुष्टि हम नहीं करते महिलाओं को पकड़ने और गिरफ्तारी के मामले में शासन का स्पष्ट निर्देश है कि महिला सिपाहियों के बिना महिलाओं को पकड़ कर पुलिस सिपाही ना ले जाए लेकिन उसके बाद भी महिलाओं को थाने ले जाने के मामले में डायल 112 की पुलिस ने जिस तरह से 03 जून को गुलामीपुर गांव में तत्परता दिखाकर सिपाहियों ने कानून की धज्जियां उड़ा दी।

जिला कचहरी में अधिवक्ता अमन कुमार शर्मा निवासी बेरूवा थाना चरवा की पत्नी अपने मायके गुलमीपुर थाना सैनी गई हुई थी जहां अधिवक्ता की ससुराल में कुछ विवाद हुआ जिस पर डायल 112 पुलिस गुलामीपुर पहुंची और अधिवक्ता की पत्नी को गाली – गलौज अभद्रता करते हुए जबरिया गाड़ी में बैठा लिया। ग्रामीणों ने विरोध किया तो महिला को उतार करके पुलिस वाहन में उसके पिता को बैठा लिया गया। अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि डायल 112 के दो सिपाहियों ने गांव के संदीप और अनुज की मदद से गाली – गलौज करते हुए घसीट कर महिला को पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया है। जिस तरह से डायल 112 पुलिस धारा प्रवाह गाली गलौज कर रही है यह तो गुंडे जैसा बर्ताव कर रही है।

उस समय पुलिस की गाड़ी में महिला सिपाही नहीं थी हालांकि ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बाद गाड़ी में बैठाने के बाद महिला को पुलिस ने उतार दिया और महिला के पिता को पुलिस पकड़ कर ले गई। अपने को फसता देख डायल 112 पुलिस ने पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया। अब इससे ज्यादा डायल 112 पुलिस का आतंक जिले में क्या कायम होगा। आखिर इन पुलिस कर्मियों को महिला को पकड़ने का किसने अधिकार दिया है यह बड़ी जांच का विषय है लेकिन मामले को 8 दिन बीत जाने के बाद भी दोषी सिपाहियों पर कार्रवाई नहीं हुई है और पुलिस के सहयोग में लगने वाले गांव के दोनो लोगों पर भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है बल्कि परिवार की आवाज दबाने के लिए उस पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मामले की शिकायत एसपी से हुई है।

*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[11/06, 8:45 pm] +91 97607 09025: *ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*

सदर औरैया कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

तहसील परिसर से चोरी हुई बाइक के पुर्जे बेचने जा रहे दो शातिर मोटर साइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मोटरसाइकिल चोरी कर उनके पुर्जों को खोलकर अलग-अलग जगह जाकर कबाड़े की दुकान पर बेच देते हैं

क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए दी जानकारी

आरोपियों के पास से पुलिस ने मोटर साइकिल के पुर्जे एक तमंचा एक जिंदा कारतूस किया बरामद

सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के सुरान बंबा के पास का मामला
[11/06, 8:48 pm] +91 97607 09025: *ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*

हाईवे किनारे होटल/लाज बने रंग रंगेलिया मानने का अड्डा।

आए दिन पकड़े जाते हैं रंग रंगेलिया मनाने वाले लड़के एक लड़किया

कोतवाली पुलिस ने रंग रंगेलिया मानते हुए कई बार बार पकड़े लड़के एवं लड़कियां।

सूत्रों के अनुसार शहर के अंदर बने लॉज भी इस कारनामे में है लिप्त

आखिर पुलिस ऐसे होटल पर क्यों कार्यवाही करती हुई नहीं आती है नजर।
[11/06, 9:00 pm] +91 62004 21979: 🛑ब्लांतायर: मलावी के उपराष्ट्रपति और नौ अन्य लोगों को ले जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार को अचानक लापता हो गया। बाद में पता चला कि विमान चिकंगावा की पहाड़ियों में क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक उत्तरी मलावी के पहाड़ी इलाके में विमान से संपर्क टूट गया। विमान में मलावी की प्रथम महिला भी सवार थीं। कई घंटे के तलाशी अभियान के बाद विमान का मलबा मिला है। राष्ट्रपति कार्यालय ने जानकारी दी थी कि उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा को लेकर विमान राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ, लेकिन उत्तर में लगभग 370 किलोमीटर दूर म्जुजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचा। विमान का इस हवाई अड्डे पर उतरना निर्धारित था।
[11/06, 9:00 pm] +91 70818 98620: *🅰️ब्रेकिंग फतेहपुर*

➡️ 24घंटे के भीतर दो शवों के मिलने से मचा हड़कंप.

➡️असोथर थाना क्षेत्र के जरौली रोड़ पर सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव,

➡️मुंह से निकल रहा था झाग पुलिस ने शव बरामद कर भेजा पोस्टमार्टम

➡️दूसरा शव खखरेरू थाना के रक्षपालपुर रजबहे के नहर में पड़ा मिला
[11/06, 9:04 pm] +91 96518 53306: ✅पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में आज अधिकांश हिस्सों में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया

भीषण गर्मी की ये स्थिति अगले 3 से 4 दिन और जारी रहने का अनुमान है

लखीमपुर में आज का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस था
[11/06, 9:30 pm] +91 97607 09025: औरैया- दुकान में लगी भीषण आग। कस्बे में आग ने मचाया तांडव।
आग लगने से स्थानीय लोगों में फैली दहशत।
भारी मात्रा में सामान जलकर हुए खाक।
आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता ।फफूंद थाना क्षेत्र
कस्बा फफूंद में चमनगंज तिराहे का मामला।
[11/06, 9:34 pm] +91 94151 97071: 🆔भुवनेश्वर: ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, “कल शपथ ग्रहण के बाद हम महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी जाएंगे…”
[11/06, 9:35 pm] +91 94151 97071: 🆔भुवनेश्वर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, “…अच्छे ढ़ंग से और अच्छी सरकार चलेगी। कल शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद शुरूआत अच्छी होगी… ओडिशा की आम जनता की जो अपेक्षा है, हमने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं उसे समयसीमा में पूरा करेंगे।”
[11/06, 9:37 pm] +91 94151 97071: 🆔भुवनेश्वर: ओडिशा की मनोनीत उपमुख्यमंत्री प्रवाती परिदा ने कहा, “मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार व्यक्त करती हूं… हम कोशिश करेंगे कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के समय जो वादें किए थे उसपर जल्द से जल्द कार्य शुरू करें। हमारी सरकार युवा, महिला, गरीब, किसान आदि के लिए काम करेगी। यह एकमात्र ऐसी पार्टी है जो साधारण कार्यकर्ता को असाधारण जिम्मेदारी देती है…”
[11/06, 9:37 pm] +91 94151 97071: 🆔रायपुर: बलौदा बाजार जिले में कल हुई हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सतनामी समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की।
[11/06, 9:40 pm] +91 94151 97071: 🆔भुवनेश्वर: ओडिशा के मनोनीत उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने कहा, “मैं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का मुझपर भरोसा करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि हम जिस विकसित भारत के एजेंडे को लेकर सत्ता में आए हैं उसी को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे… संगठनात्मक दृष्टिकोण से, सरकार के गठन में समाज के सभी भागों का सर्वांगीण प्रतिनिधित्व होगा…”
[11/06, 9:41 pm] +91 94151 97071: 🆔भुवनेश्वर: भाजपा विधायक मोहन चरण माझी को ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर उनके बेटे प्रेमानंद माझी ने कहा, “बहुत खुशी हो रही है। हम निशब्द हैं… खुशी इतनी है कि हम कुछ बोल नहीं पा रहे हैं… हमें 50 प्रतिशत लग रहा था कि वे(मोहन चरण माझी) मुख्यमंत्री बनेंगे…”
[11/06, 9:43 pm] +91 94151 97071: 🆔भुवनेश्वर: भाजपा विधायक मोहन चरण माझी को ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर उनकी पत्नी प्रियंका मरांडी ने कहा, “ऐसा होगा मैंने कभी नहीं सोचा था… मैं टी.वी. के सामने बैठी थी जब मुझे ये खबर मिली… हम बहुत खुश हैं…”
[11/06, 9:43 pm] +91 94151 97071: 🆔भुवनेश्वर: ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के घर पर जश्न मनाया गया।
भाजपा विधायक मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे। कनक वर्धन सिंह देव और प्रवाती परिदा उपमुख्यमंत्री होंगे।
[11/06, 9:45 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 118 में एक बस एक हाउसिंग सोसाइटी की बाउंड्री वॉल से टकराई।
नोएडा DCP विद्या सागर मिश्रा ने बताया, “सेक्टर 118 में श्रीराम अपार्टमेंट के पास एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित हो गई जिससे बाउंड्री तोड़कर अंदर आ गई। घटना में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।”
[11/06, 9:45 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तराखंड: हरिद्वार DM धीरज सिंह गर्बियाल ने मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कहा, “नामांकन की प्रक्रिया 21 जून तक चलेगी, 24 जून को इसकी समीक्षा होगी। 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी। 15 जुलाई तक आचार संहिता लागू रहेगी… पोलिंग पार्टी कलेक्टरेट से ही रवाना होगी…”
[11/06, 9:47 pm] +91 94151 97071: 🆔ओडिशा: भुवनेश्वर में मनोनीत उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव के आवास के बाहर आतिशबाजी हुई। मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव व प्रावती परिदा कल शपथ ग्रहण करेंगे।
[11/06, 9:48 pm] +91 94151 97071: 🆔कर्नाटक: अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को बेंगलुरु की अदालत से बाहर लाया गया।उन्हें एक हत्या के मामले में 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
[11/06, 9:49 pm] +91 94151 97071: 🆔 उड़ीसा: भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद प्रताप सारंगी ने कहा, “यह बहुत आनंद का विषय है कि यहां एक लोकतांत्रिक सरकार आ रही है, काले शासन का अंत हो गया, 25 साल का भ्रष्टाचार समाप्त हुआ… एक पारदर्शी शासन हमें देखने को मिलेगी, हम बहुत आनंदित हैं…”
[11/06, 9:50 pm] +91 94151 97071: 🆔भाजपा विधायक आकाश दास नायक ने कहा, “एक आदिवासी, मजबूत नेता मोहन माझी को ओडिशा का मुख्यमंत्री चुना गया है, इसके लिए हम केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं। उनके नेतृत्व में ओडिशा में बहुत प्रगति और उन्नति होगी… बहुत काम करना बाकी है, आज के दिन हम शपथ ले रहे हैं कि हम तेजी से काम करेंगे और ओडिशा को भारत का नंबर एक राज्य बनाएंगे…कनक वर्धन सिंह देव और प्रवाती परिडा बहुत अनुभवी नेता हैं, उनके साथ काम करने को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं।”
[11/06, 9:51 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने ग्रीष्मकालीन कार्य योजना और वृक्षारोपण अभियान के संबंध में दिल्ली सचिवालय में बैठक की।
[11/06, 9:54 pm] +91 94151 97071: 🆔इंदौर: RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैं मोहन भागवत से अनुरोध करुंगा कि पीएम मोदी को भी ये ज्ञान दें…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर उन्होंने कहा, “मोदी परिवार तो बन चुका है। जितने भी भ्रष्ट लोग हैं वो उस परिवार के अंग बन चुके हैं…”
[11/06, 9:55 pm] +91 94151 97071: 🆔”हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूँगा और अनुरोध करूँगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें…”
[11/06, 9:56 pm] +91 94151 97071: 🆔”मैं ओडिशा राज्य के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के लिए मोहन माझी को शुभकामनाएं देता हूं। वे चार बार के विधायक हैं, उनका बहुत लंबा राजनीतिक जीवन है। सरपंच के रूप में उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। वे पार्टी के जुझारू, तपोनिष्ठ नेता हैं। मैं दोनों उपमुख्यमंत्री को भी बधाई देता हूं : *मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव*
[11/06, 9:58 pm] +91 94151 97071: 🆔ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने भुवनेश्वर स्थित राजभवन में भाजपा विधायक मोहन चरण माझी को सम्मानित किया।
[11/06, 9:59 pm] +91 94151 97071: भुवनेश्वर: ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, भाजपा केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह व भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य नेताओं ने ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात की।
[11/06, 10:00 pm] +91 94151 97071: 🆔भुवनेश्वर: ओडिशा के मनोनीत उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव की पत्नी संगीता कुमारी सिंह देव ने कहा, “…मैं बहुत खुश हूं। सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि ओडिशा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री बने हैं… मैं केंद्रीय और राज्य नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहती हूं… पीएम मोदी की हमेशा आदिवासी, OBC और कई वर्गों को लेकर सहानुभूति रही है… भाजपा के इस फैसले से सभी लोग बहुत प्रसन्न हैं।”
[11/06, 10:02 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने धन्यवाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, “(भाजपा)अयोध्या की सीट हार गए। राम मंदिर बनाया, जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा में एक गरीब आदमी आपने नहीं देखा होगा… जवाब अयोध्या की जनता ने भी दिया है। न केवल अयोध्या, वाराणसी में भी प्रधानमंत्री जान बचा कर निकले हैं
[11/06, 10:04 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली की जनता और मेरे परिवार के सदस्यों को सबसे बड़ा धन्यवाद, जिन्होंने मेरे बड़े भाई को वोट देकर इतने भारी बहुमत से जिताया। हम आपके आभारी हैं। जितनी श्रद्धा और निष्ठा आप लोगों ने हमें दिखाई है उससे दोगुनी श्रद्धा और निष्ठा के साथ हम सब आपके लिए अगले 5 सालों, हमेशा के लिए काम करेंगे…”
[11/06, 10:06 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ: रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन ने युवक को रौंदा,* किसान पथ पर अज्ञात वाहन से युवक की मौत,लोगों ने युवक को पहुंचाया सीएचसी गोसाईगंज,चिनहट के लौलाई गांव का रहने वाला था मृतक,सुशांत गोल्फ सिटी के किसान पथ पर हादसा
🆔मेरठ: ट्रांसफार्मर के बराबर में लगे खोखे में लगी आग,राहगीरों ने सड़कों पर वाहन छोड़कर लगाई दौड़ ,ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से खोखे में आग,फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचे आग पर पाया काबू ,थाना नौचंदी के गांधी आश्रम चौराहे का मामला
[11/06, 10:07 pm] +91 94151 97071: 🆔योगी ने नोएडा सड़क हादसे का संज्ञान लिया
मृतकों के परिजनों के प्रति सीएम ने संवेदना की व्यक्त
सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के भी दिए निर्देश
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की
🆔प्रतापगढ़: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,मारपीट में एक पक्ष ने रोड पर लगाया जाम,जाम लगाने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम, सीओ,जाम लगाने की कोशिश कर रहे लोगों को भगाया,पुलिस ने लाठी फटकार जाम को खाली कराया,रानीगंज थाना बाजार के हाईवे पर किया प्रदर्शन
[11/06, 10:09 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: हजरतगंज में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई,पुलिस, राहगीरों ने कार को रोड किनारे लगवाया,हजरतगंज के शालीमार स्क्वेयर के पास का मामला
🆔बाराबंकी: बाइक सवार युवकों ने दूसरी बाइक में मारी टक्कर,हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल,गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर किया रेफर,लोनी कटरा क्षेत्र के दहिला मोड़ की घटना
[11/06, 10:11 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: चोरी के आरोप में 4 किशोरों को पुलिस ने पकड़ा,निर्माणाधीन मकान में तार चोरी का है आरोप,12,16 और 17 वर्षीय किशोरों पर चोरी का आरोप,बंटवारे को लेकर लड़ते झगड़ते पुलिस ने पकड़ा,जानकीपुरम पुलिस ने संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भेजा
🆔लखनऊ: पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी हुआ अरेस्ट,दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी को मारने वाला अरेस्ट,42 वर्षीय सीतापुर निवासी मोहम्मद शकील हुआ अरेस्ट,पत्नी से झगड़े के बाद गला घोंटकर हत्या का है आरोप,मुख़बिर की सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस ने पकड़ा
[11/06, 10:12 pm] +91 94151 97071: 🆔गोंडा: पेड़ गिरने से लकड़ी ठेकेदार की मौत,कटान कराते ठेकेदार पर ही गिरा पेड़,रोक के बाद भी कटाया आम का पेड़ ,कर्नलगंज के नैनुवा जगन्नाथपुर का मामला
🆔बिजनौर : तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत एक बाइक पर सवार एक युवक की मौत ,बाइक सवार 2 की हालत गंभीर ,नेहटोर के कोतवाली देहात रोड की घटना
[11/06, 10:13 pm] +91 94151 97071: 🆔एटा: बाइक सवार 4 बदमाशों ने लूटी बाइक ,बाइक सवार चाचा-भतीजे की बाइक लूटी ,बदमाशों ने मारपीट कर तमंचे के बल पर लूटा,जलेसर के नूंह खास के पास पुलिया की घटना
🆔देवरिया: तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो में मारी टक्कर ,गड्ढे में पलटा ऑटो,4 लोग हुए घायल ,दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती ,गौरीबाजार थाना क्षेत्र के चोरखरी की घटना
[11/06, 10:15 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा: पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान के नाती पर जानलेवा हमला,कुल्हाड़ी, लाठी डंडे से जानलेवा हमला करने का आरोप,फार्म हाउस से घोड़े बाहर लेकर निकल रहे थे शशांक चौधरी,कॉलोनी से बाहर निकलते वक्त हमला करने का आरोप,मारपीट हमले में घायल हुआ पूर्व राज्यमंत्री का नाती,3 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,मामले की जांच पड़ताल में जुटी न्यू आगरा पुलिस
[11/06, 10:15 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में बड़ी बैठक,बकरीद से पहले उलमा की प्रशासन के साथ बैठक*
ईदगाह में सुबह 10 बजे ईद उल अजहा की नमाज़
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली बैठक में रहे मौजूद
सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए
मस्जिदों के पास सुरक्षा व्यवस्था की मौलाना ने की मांग
ज्वॉइंट सीपी ने बेहतर इंतजाम का दिलाया भरोसा
सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी नहीं करने की अपील
[11/06, 10:16 pm] +91 94151 97071: 🆔महोबा: कोर्ट मैरिज के 20 दिन बाद पति-पत्नी में विवाद,शादी के बाद पति पत्नी को छोड़कर हुआ फरार,शादी के बाद एक माह तक साथ रहने के बाद फरार,2 माह से पुलिस प्रशासन के चक्कर लगा रही पत्नी,पेपर देने आये पति को पकड़ते ही भाग निकला,केस दर्ज न होने पर कोतवाली में हाई वोल्टेज ड्रामा,शहर कोतवाली परिसर का मामला

🆔मैनपुरी: झगड़ा कर रही 4 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा,गिहार कॉलोनी पर आपस में हुई थी कहासुनी ,करहल पुलिस ने 4 महिलाओं को किया अरेस्ट,करहल थाना क्षेत्र के गिहार कॉलोनी की घटना
[11/06, 10:18 pm] +91 94151 97071: 🆔शाहजहांपुर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा कल
बैंक शाखा का उद्घाटन करेंगी राज्यपाल
विनोबा सेवा आश्रम में होगा कार्यक्रम
राज्यपाल प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगी
हनुमत धाम के दर्शन करेंगी राज्यपाल
[11/06, 10:18 pm] +91 94151 97071: 🆔ललितपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश के पैर में लगी गोली,कल व्यापारी के मुनीम से 5 लाख की लूट की थी ,लूट करके फरार हुए बदमाशों से हुई मुठभेड़,दोनों बदमाशों से पुलिस ने तमंचे भी किये बरामद,जखोरा के बांसी चौकी के सौरई में हुई मुठभेड़
[11/06, 10:19 pm] +91 94151 97071: 🆔बलरामपुर 9 जून को जम्मू में हुई दुर्घटना का मामला
मृतकों के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता राशि
मृतकों के शवों एवं घायलों को लाने का कराया प्रबन्ध
🆔मैनपुरी: आढ़ती की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत,अनियंत्रित बाइक दीवार से टकरा जाने से आढ़ती की मौत,थाना कोतवाली के उद्देतपुर निवासी है मृतक सुनील,थाना एलाऊ के रतनपुर मोड़ पर हुआ हादसा
[11/06, 10:21 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ: व्यापारी की दुकान पर देसी बम से हमले का मामला* ,चिनहट पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार आरोपियों से 20 सुतली देसी बम बरामद ,सुमित,आदित्य त्रिपाठी,मोनू शुक्ला,गगन सिंह अरेस्ट,गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल
[11/06, 10:22 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर: भट्ठा की प्लेट गिरने से मजदूर की मौत,परिजनों ने भोगनीपुर-चौडगरा रोड किया जाम ,पुलिस ने परिजनों को समझ कर जाम को खुलवाया ,समझौता होने पर आधा घंटा बाद खुला जाम ,घाटमपुर कोतवाली के बाबा भट्ठा का मामला
🆔इटावा: 4 लोगों ने युवक को गोली मारकर किया घायल,गोली मारकर आरोपी मौके से हुए फरार,पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,घायल ने दो नामजद,दो अज्ञात पर लगाया आरोप,थाने में पहुंचकर परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर,बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरिपुर गांव की घटना
[11/06, 10:23 pm] +91 94151 97071: ✍🏻उत्तर प्रदेश सरकार ने अचानक नोएडा अथॉरिटी के आदेश को पलट दिया है।
M3M बिल्डर को बहुत बड़ी राहत देते हुए नोएडा अथॉरिटी के फैसले को पलट दिया और दोनो मेगा प्लॉट बिल्डर को सौंपने के आदेश हुए हैं।
इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने यह विवादित आदेश जारी किया है।
M3M बिल्डर पर नोएडा अथॉरिटी ने खुद जांच करते हुए पाया था की सेक्टर 92 और सेक्टर 72 में सिंगल बिडिंग में दोनो प्लॉट मिले थे। और रिजर्व प्राइस से महज पांच लाख अधिक पर प्लॉट लिए गए। तकनीकी अर्हता भी पूरी नहीं थी।
नोएडा अथॉरिटी ने विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद ही दोनों प्लॉट कैंसल किए थे।
अचानक यूपी के इंडस्ट्री विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने यू टर्न मारा और दोनो प्लॉट तत्काल बिल्डर को सौंपने का आदेश दिया है।
नोएडा में इस जमीन घोटाला प्रकरण को लेकर शासन के आला अफसरों की भूमिका संदेह के घेरे में है।
[11/06, 10:23 pm] +91 94151 97071: 🆔शामली में बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या की,युवक ने अपने पिता की फावड़े से काटकर हत्या की,सिर धड़ से अलग कर अपने साथ ले गया आरोपी,सूचना पर पहुंचे एसपी ने पुलिस टीम के साथ जांच की,आरोपी बेटे की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी,चौसाना थाना क्षेत्र के बल्ला माजरा की घटना
[11/06, 10:25 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : बहू ने सास को जिंदा जलाने का किया प्रयास,पड़ोसियों ने पानी डालकर महिला को बचाया,घायल महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया गया,हालत गंभीर देख सिविल हॉस्पिटल किया रेफर ,बेटे के साथ सुलह होने पर घर आई थी बहूसबहू पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का लिखा केस,बीकेटी थाना क्षेत्र के भैसामाऊ गांव का मामला
🆔बुलंदशहर:प्रेमी ही निकला प्रेमिका आशमा का हत्यारा ,धारदार हथियार से की गला रेत कर हत्या,कब्रिस्तान में जमीन पर पड़ा मिला शव ,खुर्जा नगर के खीरखानी कब्रिस्तान का मामला

Taza Khabar