अलीगढ़08नवम्बर24*भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की अवैध कब्जे हटवाने की मांग।
अलीगढ़ से शिवानी जैन की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
में रूबी आसिफ खांन भा.ज.पा. की पदाधिकारी हूँ व प्रदेस अध्यक्ष सनातनी मुस्लिम मोर्चा श्री कृष्णा जन्म भूमी संघर्ष न्यास में एक राष्ट भक्त महिला हूं बफ बोर्ड कमेटियों व मदरसा बोर्ड कमेटियों में हिन्दू – मुस्लिम सिख ईसाई सभी होने चाहिये तभी वफ बोर्ड में जितनी भ्रष्टाचारी हो रही है खतम हो पायेगी व मदरसा बोर्ड भी मदरसों में हो रहे भ्रष्टाचारों को रोक नहीं पा रहा है। बफ की ज्यादातर जायदादों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है जिला अलीगढ़ बफ नं. 98 तकिया मुलायम शाह तुर्कमान गेट व बफ नं. 63 व शाहजमाल कब्रिस्तान पर शानदार बिल्डिंगें कारखाने, मार्केटे बना रखी है जिस पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है मदरसों के नाम पर अलीगढ़ में कुछ मुल्ला जिन्होंने अपनी पहचान छुपा कर फर्जी आई.डी. बना कर मदरसे चला रहे हैं ये लोग बंगलादेश व मयांमार झारखण्ड के है कई जमीनों पर अवैद्य मदरसे बना लिये है
इसलिये में बफ व मदरसा कमेटी में हिन्दू-मुस्लिम सिख ईसाइ सभी होना जरूरी है तभी कार्यवाही व जांच सहीं से हो पायेगी और बफ जमीनों पर मा. गृहमंत्री जी से हाथ जोड़कर अपील है बुलडोजर चलाकर अवैद्य कब्जे ध्वस्त कराने का आदेश पारित करें।
धन्यवाद-
प्रतिलिपि :-
माननीय ओमप्रकाश राजवर जी कैबिनेट मंत्री बफ व अल्पसंख्यक
जिलाधिकारी महोदय
प्रार्थिया
रुबा (रूबी आसिफ)पत्नी आसिफ खान निवासी माबूद नगर, गली नं. 17 शाहजमाल, थाना रोरावर, अलीगढ़ मोबा. 9457310188
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत