अलीगढ़07अप्रैल24*पास कराने के लिए ठग फोन पर मांग रहे पैसे
अलीगढ़ माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए छात्र- छात्राओं के अंक बढ़ाने उन्हें अनुत्तीर्ण से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हें ठगने का प्रयास किया जा रहा है । इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने एक पत्र जारी किया है । जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद ने बताया कि गत वर्षों में भी ऐसी घटनाओं के प्रति जनसामान्य को सचेत करते हुए इस प्रकार की ठगी का प्रयास करने वाले साइबर ठगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । उन्होंने परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन ‘ कॉल्स का कदापि संज्ञान न लें और प्रलोभन में न आएं । इस प्रकार के फोन कॉल्स आने पर उसकी सूचना तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को दें ।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*