August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़02अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की अब तक कि बड़ी खबरें

अलीगढ़02अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की अब तक कि बड़ी खबरें

अलीगढ़02अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की अब तक कि बड़ी खबरें

अलीगढ़ से एड0 शिवानी जैन की रिपोर्ट यूपीआजतक

[02/04, 11:56 am] Advocate Shivani Jain Aligarh: नगरीय क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी घर अपार्टमेंट में पालने वाले सभी पालतू डॉग्स और कैट का पंजीकरण अनिवार्य

नगरीय क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी घर अपार्टमेंट में पालने वाले सभी पालतू डॉग्स और कैट का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करने के लिए नगर आयुक्त अमित आसेटी ने सोमवार को अलीगढ़ शहर के प्राइवेट वेटरनरी डॉक्टर और डॉग्स ब्रीडर्स के साथ बैठक की । नगर आयुक्त ने सभी डॉग्स ब्रीडर्स और वेटरनरी डॉक्टर को साफ शब्दों में कहा कि उनके यहां आने वाले डॉग्स का लाइसेंस चेक करने के उपरांत ट्रीटमेंट और ब्रीडिंग करें । शासन द्वारा प्रतिबंधित डॉग्स की 23 प्रजातियों के प्रतिबंध लगाए जाने के उपरांत प्रतिबंध डॉग्स की नस्लो की ब्रीडिंग करने वालों पर भी नगर निगम अपनी तीसरी नज़र भी बनाए हुए हैं ऐसे ब्रीडिंग करने वालो को चिन्हित भी किया जाएगा । बैठक में सभी पालतू डाँग का वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से होने के उपरांत लाइसेंस जारी करने , पब्लिक को लाइसेंस बनवाने के प्रति जागरूक करने के लिए सरकारी हॉस्पिटल अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में न्यूनतम दरों पर वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराने , वैक्सीन न लगने वालो को लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ समय की छूट देने , पंजीकृत और लाइसेंस डॉग्स के वैक्सीनेशन का सत्यापन करने डॉग्स वैक्सीनेशन के लिए नगर निगम अलीगढ़ द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करने घर – घर जाकर डॉग लाइसेंस की चेकिंग , पंजीकृत डॉक्टर से वैक्सीनेशन जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई । संदीप नक्षत्र ने पालतू डॉग को टहलने के लिए डॉग पार्क और डॉग्स के क्रिमिनेशन के लिए क्रिमिनेशन सेंटर की बात की नगर आयुक्त ने कहा भविष्य के लिए यह एक अच्छा सुझाव है अलीगढ़ नगर निगम जल्द इस दिशा में भी काम करेगा । नगर आयुक्त ने कहा नगरीय क्षेत्र में सभी पालतू डॉग कैट का लाइसेंस पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है । शासन द्वारा प्रतिबंधित डॉग्स की 23 नस्लो का पंजीकरण नगर निगम नहीं कर रहा है इस संबंध में आने वाले दिनों में शासन द्वारा जो भी दिशा निर्देश व निर्णय लिया जाएगा उसके अनुसार नगर निगम कार्यवाही करेगा । बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव , पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा , नाज़िर संजय सक्सेना , अहसान रब , प्राइवेट वेटरनरी डॉ वीराम वार्ष्णेय , डॉ जयशंकर गुप्ता , डॉ मनीष सिंघल , डॉ लखन सिंह , डॉ सुशांत , देवांशु , दीपक सक्सेना , जितेंद्र कुमार , नवीन सिंह , पवन शर्मा , सौरभ गुप्ता , अजीत , अंशुल सिंह , नागेंद्र सिंह , अशोक कुमार , नीरज सिंह , अजीज अहमद आदि मौजूद थे ।
[02/04, 11:56 am] Advocate Shivani Jain Aligarh: ‘ यमुना पर अपने खेतों घूमने गए पांच किशोर से दो किशोर यमुना में डूबे

अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के लालपुर रैयतपुर गांव सहारे वह रही यमुना नदी पर 12:30 अपने खेतों को देखने गए पांच किशोर में से दो किशोर नहाते हुए में डूब गए चीक पुकार होने पर तथा आसपास लोग मौके पर पहुंचे वही अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस को पब्लिक द्वारा बताए जाने पर मौके पर पहुंची टप्पल पुलिस व लोगों की मदद से जबकि एक किशोर हातिम पुत्र वजीर 12 वर्ष निवासी लालपुर द्वारा बचा लिया गया लेकिन दिलशाद पुत्र यामीन उम्र 11 वर्ष की तलाश के लिए अलीगढ़ के थाना टप्पल प्रभारी सत्यवीर सिंह ने जान की परवाह करते हुए 35 फीट गहरे पानी में छलाग लगा दी । 3 घंटे पानी में लगातार तलाश करने के बाद कोई पता लग सका जिसकी सूचना थाना टप्पल प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारीयो को अवगत कराया मौके पर पहुंचे प्रशासन अधिकारियों ने रेस्क्यू टीम आगरा से बातकर रात्रि को मौके पर बुलाया टीम ने काफी रात्रि में ही ऑपरेशन जारी किया लेकिन ऑपरेशन सफल न हो सका 11 वर्षीय किशोर दिलशाद का पता नहीं लगा सका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा जब तक किशोर का शव मिल ना जाए मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी खैर दिग्विजय सिंह ने बताया कि जो टप्पल ब्लॉक में लालपुर गांव है ! कुछ बच्चे नहाने के लिए नदी में कूद गए थे ! दो बच्चे डूब गए थे ! जिसमें से एक बच्चे को लिया गया तथा ! तथा एक बच्चे के सबके लिए से आई रेस्क्यू टीम द्वारा ऑपरेशन जारी है ! किशोर का नहीं मिलेगा जब तक जारी रहेगा ।
[02/04, 11:57 am] Advocate Shivani Jain Aligarh: ‘ उत्तर प्रदेश में सपा के माफिया राज को जड़ से खत्म करेगी भाजपा : बृजेश पाठक

आज अलीगढ़ पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा व कांग्रेस पर हमला बोला । कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी है तो सपा के माफिया राज कोई भूला नहीं है । उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा व कांग्रेस पर हमला बोला । कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी है तो यूपी में सपा के माफिया राज कोई भूला नहीं है । पश्चिमी यूपी में सपा के माफिया सक्रिय थे । अलीगढ़ , हाथरस , मेरठ , मुजफ्फरनगर समेत अन्य जिलों में बहन बेटियां रात को नहीं निकलतीं थीं । प्रदेश भर में सपा के आतंक से जनता परेशान थी । मोदी , योगी के शासन काल में अमन का राज है । भाजपा ने ऐसा शासन दिया कि अब बहन बेटियां रात को घर से निकलती हैं । सपा के माफिया राज को उत्तर प्रदेश से जड़ से समाप्त करने के लिए लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 व देशभर में 400 सीटों पर भाजपा काबिज होगी । तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाकर माफिया राज का पूरी तरह सफाया करना है
[02/04, 11:57 am] Advocate Shivani Jain Aligarh: ‘ मोदी पर ऊंगली उठाने वाले विकसित भारत के बैरियर : सीएम योगी

हाथरस में बोले सीएम योगी , इन बैरियर को हटाया होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अंगुली उठाने वाले भारत के विकास में अवरोधक हैं । यह लोग विकसित भारत के मार्ग के बैरियर हैं । इन बैरियर हटाना होगा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उठाने वाले भारत के विकास में अवरोधक हैं । यह लोग विकसित भारत के मार्ग के बैरियर हैं । हमें इन बैरियर को हटाना होगा और मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित व समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्य करना होगा । हाथरस में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होंनेन्हों नेकहा कि विकसित भारत , सर्वांगीण विकास ही मोदी की गारंटी है । विकसित भारत में बिना भेदभाव हर व्यक्ति , जाति समुदाय को सम्मान व आगे बढ़ने का अवसर मिले । बेटी – व्यापारियों को समान सुरक्षा की गारंटी हो , जहां अराजकता नहीं बल्कि कानून का राज हो । जातिवाद – परिवारवाद नहीं , हीं सबका साथ – सबका विकास हो और यही विकसित भारत की परिकल्पना का आधार है । मोदी की गारंटी को हमने जमीनी धरातल पर उतरते देखा है , इसलिए पूरे देश को ‘ मोदी की गारंटी ‘ पर विश्वास है ।

Taza Khabar