अलवर 15 मार्च*थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*शराब ठेकेदारों द्वारा आर एम एल शराब पव्वे को ऊंचे दामों में बेचने के लिए आरएस शराब की बोतल में पैकिंग*
*शराब ठेकेदार की ऑफिस पर कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने 200 शराब की पेटियां की बरामद*
*सूचना के मुताबिक*
*इतना बड़ा मामला लेकिन अभी तक कोतवाली थाना पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई*
*सवाल यह है कि*
*जब कोतवाली थाना पुलिस ने 200 शराब पेटियों पर कार्रवाई की तो अब तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं*
*शराब ठेकेदार शराबियों को उच्च दामों में बेचने के लिए जनता के साथ करते हैं छल कपट*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएमएल का पव्वा ₹60 में आता है जबकि आरस का पव्वा ₹120 में बिकता है शराब ठेकेदार आरएमएल के पव्वे को आरएस शराब की बोतल में अपने ऑफिस में ही पैकिंग कर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बेचने का कारोबार कर रहे थे*
अलवर। थाना कोतवाली पुलिस ने आरएमएल शराब पव्वे को आर एस में मिलाकर उच्च दामों में बेचने के लिए शराब ठेकेदारों द्वारा अपने ऑफिस में पैकिंग करते थाना कोतवाली पुलिस ने लगभग 200 शराब की पेटियां बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदारों द्वारा आरएमएल शराब को आरएस की बोतल में पैक कर महंगे दामों में बेचा जाता था जिसे थाना कोतवाली पुलिस ने शराब ठेकेदार मुकेश गुर्जर गांव (बाईं) शराब ठेकेदार की ऑफिस से 200 पेटियां बरामद की है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 14 मार्च मंगलवार को 200 शराब की पेटियां पकड़ने की सूचना है।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*थाना चिलकाना पुलिस ने नाबालिंग को सकुशल बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार…*
सहारनपुर5जुलाई25*डीएम एवं एसएसपी ने किया मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण….*
सागर5जुलाई25*MP में गजब का फर्जीवाड़ा एक ही नाम, और फर्जी सर्टिफिकेट पर दो अलग-अलग जिलों में सरकारी टीचर बनीं दो सगी बहनें*