भागलपुर 03मई25अरहम ट्रस्ट की ओर से भागलपुर का स्थापना दिवस 4 मई 2025 को मनाया जाएगा,
बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
अरहम ट्रस्ट की ओर से भागलपुर का स्थापना दिवस 4 मई 2025 को मनाया जाएगा,
भागलपुर,बिहार, समाजिक कार्यकर्ता रिज़वान खान ने कहा कि भागलपुर जिला देश का सब से पुराना कमिश्नरी और एतिहासिक जिला रहा है, भागलपुर के लोगों ने देश की आजादी में बढ़ चढ़ कर हिस्स लिया था, हमारा भागलपुर विक्रमशिला विश्वविद्यालय, सिल्क कपड़े ,भागलपुर के जर्दालू आम कतरनी चूड़े, प्राचीन जैन मंदिर, हज़रत शाहबाज मोहम्मद की दरगाह , बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर, राजा करण की राजधानी के लिये मशहूर रहा है, देश और दुनियां भर के लोग भागलपुर में पर्यटक देखने और घूमने आते हैं, रिज़वान खान ने कहा कि भागलपुर के लोग अपने अपने स्तर पर भागलपुर जिला का स्थापना दिवस रविवार 4 मई 2025 को मनाएंगे,इस पावन अवसर पर अरहम ट्रस्ट भीं भागलपुर अपने भागलपुर जिला का बर्थडे स्थापना दिवस बड़े जोश के साथ मनाएगी, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने कहा कि अरहम ट्रस्ट की ओर से लोगों को केक खिला कर अपने भागलपुर जिले का जन्मदिन, स्थापना दिवस मनाया जाएगा, भागलपुर जिला का स्थापना दिवस भागलपुर जिला की जनता के लिये बिहार और देश के लिये गर्व की बात है, भागलपुर जिंदाबाद,भागलपुर की जनता जिंदाबाद, बिहार जिंदाबाद, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…