अयोध्या9सितम्बर25*श्रद्धा से याद किए किए गए डॉ बद्री प्रसाद, मनाया गया संस्थापक दिवस समारोह*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥
अयोध्या मिल्कीपुर।शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के डॉ बद्री प्रसाद पांडेय स्मारक सर्वोदय इंटर कालेज रामगंज में विद्यालय का वार्षिक उत्सव /संस्थापक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ सुबह सुंदरकांड पाठ के पश्चात हवन पूजन तत्पश्चात संस्थापक प्रबंधक डा बद्री प्रसाद की प्रतिमा पर गणमान्य अतिथियों के साथ साथ बड़े भाव से विद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत साहित्यिक एवं सांस्कृति कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।कक्षा 10 की छात्रा लक्ष्मी शुक्ला की नृत्य ने समा बांध दिया दर्शक काफी देर तक ताली बजाते रहे।
प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी,विशिष्ट अतिथि विधायक मिल्कीपुर चंद्र भानु पासवान, एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पवन कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं महापौर अयोध्या को कला शिक्षक द्वारा बनाई गई उनकी फोटो को दोनों अतिथियों को भेंट किया।सरस्वती बंदना से प्रारंभ हुए कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय की प्रगति से अवगत कराया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार पांडेय, संरक्षक डॉ अरिसूदन पांडेय,एवं क्षेत्र के अनेक गण मान्य लोग एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रमों को पुनः अयोध्या संगीत यूट्यूब चैनल @ayodhyasangeet
पर देखा जा सकता है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।