September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या9सितम्बर25*लायंस क्लब रुदौली ने स्व. आचार्य रामदेव वैश्य को दी श्रद्धांजलि

अयोध्या9सितम्बर25*लायंस क्लब रुदौली ने स्व. आचार्य रामदेव वैश्य को दी श्रद्धांजलि

अब्दुल जब्बार

अयोध्या9सितम्बर25*लायंस क्लब रुदौली ने स्व. आचार्य रामदेव वैश्य को दी श्रद्धांजलि

भेलसर(अयोध्या)लायंस क्लब रुदौली द्वारा लायंस आई हॉस्पिटल में पूर्व विधायक स्व. आचार्य रामदेव वैश्य के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई।कार्यक्रम का संचालन सतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने किया।
सभा में वक्ताओं ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। समाजसेवी डॉ. निहाल रज़ा ने कहा कि आचार्य रामदेव वैश्य राजनीति में ईमानदारी और सादगी के प्रतीक थे। उन्होंने सदैव जनहित को प्राथमिकता दी और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज़ बनकर कार्य किया। उनकी दूरदर्शी सोच और सरल जीवनशैली आज भी प्रेरणा देती है।
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि आचार्य रामदेव वैश्य जनप्रतिनिधि से बढ़कर समाजसेवक थे। वे सदैव लोगों के सुख-दुख में खड़े रहे और दिखावे की बजाय वास्तविक सेवा को महत्व दिया। उनका जीवन दर्शन हम सबके लिए मार्गदर्शक है। शोकसभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोकसभा में पूर्व का0 चेयरमैन इरफान खां, सपा नेता अतीक खां, अली मियां, राजेश वैश्य, नीरज द्विवेदी, शाह आमिर तबरेज, राकेश बंसल, मुजीब रुदौलवी, रघुकुल अग्रवाल, ओपी शर्मा, राजेश मिश्र, शाहिद सिद्दीकी, आशीर्वाद गुप्ता आदि शामिल रहे।

Taza Khabar