अब्दुल जब्बार
अयोध्या9सितम्बर25*रूदौली तहसील के तराई क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही
बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित करते हुए कहा आपदा में सरकार आपके साथ है
भेलसर(अयोध्या)बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। रूदौली तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी से प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत किट देते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि आपदा के समय प्रदेश सरकार व शासन और प्रशासन उनके साथ है।मंत्री शाही ने कहा कि जहां एक ओर केंद्र और प्रदेश सरकार विकास और जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, वहीं दैवीय आपदा के समय पीड़ितों का दुख बांटने में भी पीछे नहीं है। उन्होंने बताया कि वह पीड़ित परिवारों का हाल जानने और जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आए हैं। रूदौली विधायक रामचंद्र यादव, रामदेव आचार्य के निधन के कारण उनके देह संस्कार की वजह से हमारे साथ नहीं आ पाये है लेकिन आप सभी के बीच विधायक रामचंद्र यादव लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आकर हाल जानते रहते हैं और प्रशासन द्वारा सहायता उपलब्ध करते रहते हैं।
आज रूदौली तहसील क्षेत्र के पस्ता माफी बाढ़ चौंकी पर अयोध्या डीएम के साथ सल्लाहपुर,अब्बुपुर के बाढ़ सें प्रभावित 60 परिवारों को मंत्री शाही ने पहुंचकर कटान प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट वितरित की। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पांडे व जिलाधिकारी निखिल टिकाराम फुंडे भी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिलें मुख्य चिकित्साधिकारी को बुखार, डायरिया जैसी बीमारियों की दवाओं की किट वितरित करने और स्वास्थ्य विभाग की टीमों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों के संपर्क मार्गों का दुरुस्तीकरण कराने के निर्देश भी दिए ताकि आवागमन में कोई असुविधा न हो। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कें निर्देशन में बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है किसी भी प्रकार से बाढ़ से प्रभावित इलाकों में कोई दुश्वारिया न उत्पन्न न हो। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार द्वारा हर संभव मदद की जा रही है।आज उन्हीं कें निर्देश में आप सभी के बीच में आया हूं।आप लोग घबराएं नहीं योगी सरकार आपके साथ है।आज भाजपा सरकार में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राशन सामग्री व पशुपालकों के लिए भूंसा,दैवीय आपदा के तहत मुख्यमंत्री आवास योजना, बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा दिलाई जा रही है व हर संभव मदद के लिए तत्पर है। इस मौके पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी,सीओ रुदौली आशीष निगम,प्रभारी निरीक्षक रूदौली संजय मौर्या, थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव, तहसीलदार विजय गुप्ता सहित समस्त प्रशासन मौजूद रहा।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*